Muskan Mishra

Muskan Mishra Lives in Haridwar, Uttarakhand, India

यहाँ तक आ ही गए हो तो फोलो भी कर दो😋

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #Umeed #Hope

Maa ज़िन्दगी है कच्ची सड़क जिसमे ठहरा दुख बन जाता है कीचड़ बरसात में भर देती है वो अवसादों से खुद को पर उसके किनारे जमी हुई दूब सोख लेती है हर तरह से बूंद को अपने भीतर मां की ही तरह, वो ही हमारी दूब हैं और उनके बिना ज़िन्दगी , बस कच्ची सड़क।

#Talk  Maa  ज़िन्दगी है कच्ची सड़क
जिसमे ठहरा दुख 
बन जाता है कीचड़
बरसात में भर देती है 
वो अवसादों से खुद को
पर उसके किनारे जमी हुई दूब 
सोख लेती है हर तरह से 
बूंद को अपने भीतर
मां की ही तरह,
वो ही हमारी दूब हैं
और उनके बिना ज़िन्दगी ,
बस कच्ची सड़क।

Maa ज़िन्दगी है कच्ची सड़क जिसमे ठहरा दुख बन जाता है कीचड़ बरसात में भर देती है वो अवसादों से खुद को पर उसके किनारे जमी हुई दूब सोख लेती है हर तरह से बूंद को अपने भीतर मां की ही तरह, वो ही हमारी दूब हैं और उनके बिना ज़िन्दगी , बस कच्ची सड़क।

11 Love

मुझसे बातें ज़रा कम होती हैं तुम ख़ामोशियों में मेरे साथ रहना गमों के सायों से निकल जाऊंगी मै तुम सारी खुशियों में मेरा साथ देना तुम्हे पाना ना पाना तो वक्त की बात है बस मेरी ख्वाहिशों में हमेशा तुम साथ रहना।

 मुझसे बातें ज़रा कम होती हैं
तुम ख़ामोशियों में मेरे साथ रहना

गमों के सायों से निकल जाऊंगी मै
तुम सारी खुशियों में मेरा साथ देना

तुम्हे पाना ना पाना तो वक्त की बात है
बस मेरी ख्वाहिशों में हमेशा तुम साथ रहना।

मुझसे बातें ज़रा कम होती हैं तुम ख़ामोशियों में मेरे साथ रहना गमों के सायों से निकल जाऊंगी मै तुम सारी खुशियों में मेरा साथ देना तुम्हे पाना ना पाना तो वक्त की बात है बस मेरी ख्वाहिशों में हमेशा तुम साथ रहना।

13 Love

तुम पसंद बहुत हो मुझे , पर अफसोस किसी और के हो चुके हो में जग रही हूं तुम्हारी ही याद में और तुम किसी और के ख्यालों में गुम सो चुके हो।।

 तुम पसंद बहुत हो मुझे ,
पर अफसोस किसी और के हो चुके हो 
में जग रही हूं तुम्हारी ही याद में
और तुम किसी और के ख्यालों में गुम
 सो चुके हो।।

तुम पसंद बहुत हो मुझे , पर अफसोस किसी और के हो चुके हो में जग रही हूं तुम्हारी ही याद में और तुम किसी और के ख्यालों में गुम सो चुके हो।।

9 Love

#Diwali

#Diwali

45 View

दाग़ बहुत है चांद में सबको मालूम है पर सुकून देता हैं रूह को ,इसलिए महबूब नज़र आता है उसमें । @muskan_mishra

#शायरी  दाग़ बहुत है चांद में सबको मालूम है
पर सुकून देता हैं रूह को ,इसलिए महबूब नज़र आता है उसमें ।

@muskan_mishra

दाग़ बहुत है चांद में सबको मालूम है पर सुकून देता हैं रूह को ,इसलिए महबूब नज़र आता है उसमें । @muskan_mishra

9 Love

Trending Topic