Anish Sinha (Silent_Soul)

Anish Sinha (Silent_Soul)

मैं ! मैं तो पागल हूँ। 😍

  • Latest
  • Popular
  • Video
#HappyMusic #Family #sukoon #ghar #maa
 की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

जल्दी होती मुझें भी हर शनिवार को आफिस से जल्दी छूटने की और शाम की सबसे पहले वाली वाली बस पकड़ने की जब अपना भी गावँ शहर के पास होता।।

मैं भी जाता संडे को दोस्तों की चौपाल पर और शहर की नौकरी वाला हाल कहता।।
माँ भी इंतजार में पकाती मेंरे पसंद की पकवान पापा भी उस दिन ले आते मेरी जरुतों के समान
संग होता परिवार लोगों की बाते और जो नहीं मिलता शहरों में वो पाता मैं सम्मान।।

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

दूर होकर घर से जीना कौन चाहता है घुट घुट के दूरी अपनों की पीना कौन चाहता है।
ज़िन्दगी मिली है खुल कर जीना है बड़े शहरों में, ऐसा सोचा था।
पर अब तो बस कब घर जाऊ कब अगले महीने होली फिर दीपावली आये यही आस लगी है।

ज़िन्दगी दूर और उम्मीदे खास लगी है
अब बस हर पल मन यहीं कहता है

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

©Anish Sinha (Silent_Soul)

apna gawan...

48 View

#googleshayari #shahar #Google  की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

जल्दी होती मुझें भी हर शनिवार को आफिस से जल्दी छूटने की और
 शाम की सबसे पहले वाली वाली बस पकड़ने की,
मैं भी जाता संडे को दोस्तों की चौपाल पर और शहर की नौकरी वाला हाल कहता।।

माँ भी इंतजार में पकाती मेंरे पसंद की पकवान,
पापा भी उस दिन ले आते मेरी जरुतों के समान

संग होता परिवार लोगों की बाते और जो नहीं मिलता शहरों में वो पाता मैं सम्मान।।

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

दूर होकर घर से जीना कौन चाहता है घुट घुट के दूरी अपनों की पीना कौन चाहता है।

ज़िन्दगी मिली है खुल कर जीना है बड़े शहरों में,
ऐसा सोचा था।
पर अब तो बस कब घर जाऊ कब अगले महीने होली फिर दीपावली आये यही आस लगी है।
ज़िन्दगी दूर और उम्मीदे खास लगी है
अब बस हर पल मन यहीं कहता है

की काश अपना भी गावँ शहर के पास होता
तो ये बड़ा शहर जो पाराया सा लगता है वो भी खाश होता।।

©Anish Sinha (Silent_Soul)

3,312 View

कुछ कहना है मुझें आज कहूंगा जरूर दर्द दे रही ज़िन्दगी देने दो हस कर सहूंगा जरूर माना कि अभी भागम भाग है ज़िन्दगी में पर एक दिन मंज़िल पर जाकर थमूंगा जरूर सुना है बड़ा सुकून होता है एक शोर के बाद उस सुकून का मज़ा मैं भी चखुऊँगा जरूर कुछ तो पाना बाकी है जिंदगी में जो यू दर बो दर रहा मैं भटक पहले भी जो चाहा है पाया है थोड़ी देर लगेगी मेहनत चाहें ढेर लगेगी पर जो पाना है उसे तो पाऊंगा जरूर।। खोया ही अभी क्या है मैंने बस थोड़ा सा चैन और थोड़ा सा सुकून हट इस से क्या लेना मेरा चाहू तो चिर दु सीना आसमान का इतना है जुनून।। ©Anish Sinha (Silent_Soul)

#SunSet  कुछ कहना है मुझें
आज कहूंगा जरूर
दर्द दे रही ज़िन्दगी देने दो हस कर सहूंगा जरूर

माना कि अभी भागम भाग है ज़िन्दगी में
पर एक दिन मंज़िल पर जाकर थमूंगा जरूर

सुना है बड़ा सुकून होता है एक शोर के बाद 
उस सुकून का मज़ा मैं भी चखुऊँगा जरूर

कुछ तो पाना बाकी है जिंदगी में जो यू दर बो दर रहा मैं भटक
पहले भी जो चाहा है पाया है
थोड़ी देर लगेगी मेहनत चाहें ढेर लगेगी
पर जो पाना है उसे तो पाऊंगा जरूर।।

खोया ही अभी क्या है मैंने बस थोड़ा सा चैन और थोड़ा सा सुकून
हट
इस से क्या लेना मेरा चाहू तो चिर दु सीना आसमान का इतना है जुनून।।

©Anish Sinha (Silent_Soul)

#SunSet

8 Love

मुश्किल ये नहीं कि ये मुश्किल है, मुश्किल ये है की ये मुश्किल की दौर कब खत्म होगी..😊 ©Anish Sinha (Silent_Soul)

#Hope  मुश्किल ये नहीं कि ये मुश्किल है,
मुश्किल ये है की ये मुश्किल की दौर कब खत्म होगी..😊

©Anish Sinha (Silent_Soul)

#Hope

10 Love

Trending Topic