Saurabh sharma

Saurabh sharma Lives in Agra, Uttar Pradesh, India

एक शाम बेबक्त सी कोई, तोड़ दिया उसे । कलम पहले भी चलाई , बस एक मोड़ दिया उसे। #अहसास

  • Latest
  • Popular
  • Video

आज सब मांग रहे थे अपने कारोबार की खिशाली। मैंने भी तेरे ख्वाबो के कारोबार को मांग लिया है। ©Saurabh sharma

#Diwali  आज सब मांग रहे थे अपने कारोबार की खिशाली।
मैंने भी तेरे ख्वाबो के कारोबार को मांग लिया है।

©Saurabh sharma

#Diwali

8 Love

जो ख्वाबों के हवाले हो ऐसी रात बन गयी हो। बिना बात के जो मसला हो ऐसी बात बन गयी हो। एक रोज सफर हमारा तो खत्म होने वाला था, तुम्हे देखा और नए सफर की सुरुआत बन गयी हो। #सौरभ एक ख्याल ©Saurabh sharma

#सौरभ  जो  ख्वाबों   के   हवाले हो ऐसी रात बन गयी हो।
बिना बात के जो मसला हो ऐसी बात बन गयी हो।

एक  रोज  सफर  हमारा  तो  खत्म  होने वाला था,
तुम्हे देखा और नए सफर की सुरुआत बन गयी हो।



#सौरभ एक ख्याल

©Saurabh sharma

जो ख्वाबों के हवाले हो ऐसी रात बन गयी हो। बिना बात के जो मसला हो ऐसी बात बन गयी हो। एक रोज सफर हमारा तो खत्म होने वाला था, तुम्हे देखा और नए सफर की सुरुआत बन गयी हो। #सौरभ एक ख्याल ©Saurabh sharma

10 Love

मुझे करके यूँ खफा क्या दिखाना चाहते हो। जाते हुए पलट कर क्या दिखाना चाहते हो। कहने से क्या डरते हो कि इश्क़ हो गया है, तुम छिपाकर इश्क़ क्या दिखाना चाहते हो। यूँ हक़ीक़त में तुमने हाथ छोड़ रखा है हमारा, ख्वाबों में पकड़ के हाथ क्या दिखाना चाहते हो। #सौरभ एक ख्याल ©

#सौरभ #standAlone  मुझे  करके  यूँ खफा क्या दिखाना चाहते हो।
जाते  हुए  पलट  कर क्या दिखाना चाहते हो।

कहने  से  क्या  डरते  हो  कि इश्क़ हो गया है,
तुम  छिपाकर  इश्क़  क्या दिखाना चाहते हो।

यूँ  हक़ीक़त  में  तुमने हाथ छोड़ रखा है हमारा,
ख्वाबों में पकड़ के हाथ क्या दिखाना चाहते हो।

#सौरभ एक ख्याल

©

# मेरे महबूब क्या दिखाना चाहते जो।।।😟 #standAlone

11 Love

तुम हमसे यूँ रुसवा हो कोई बात तो होगी। इंतजार में है कि एक रोज मुलाकात तो होगी। दरिया सूखने लगा है फिर भी खुश रहता है, इस आस में कि एक रोज बरसात तो होगी। खत्म यूँ भी कहाँ होगी ये कहानी हमारी, अभी कहानी की एक रोज शुरुआत तो होगी। आज नफ़रत है आपके दिल में तो क्या हुआ, इंतज़ार में रहते हैं कि एक रोज चाहत तो होगी। शायद दिल लेता होगा मेरा नाम हर सजदे में, दूर से इशारा करोगी तो एक रोज आहट तो होगी। आज तस्वीरों से बातें हम तो कर लिया करते हैं, शायद तुम्हे भी ऐसी एक रोज आदत तो होगी। #सौरभ एक ख्याल ©

#सौरभ #Light  तुम  हमसे  यूँ  रुसवा  हो  कोई बात तो होगी।
इंतजार  में है  कि एक रोज मुलाकात तो होगी।

दरिया  सूखने  लगा  है  फिर भी खुश रहता है,
इस  आस  में  कि  एक रोज बरसात तो होगी।

खत्म  यूँ  भी  कहाँ   होगी  ये  कहानी  हमारी,
अभी कहानी की एक रोज शुरुआत तो होगी।

आज  नफ़रत  है  आपके दिल में तो क्या हुआ,
इंतज़ार में रहते हैं कि एक रोज चाहत तो होगी।

शायद  दिल  लेता  होगा  मेरा नाम हर सजदे में,
दूर से इशारा करोगी तो एक रोज आहट तो होगी।

आज तस्वीरों से बातें हम तो कर लिया करते हैं,
शायद  तुम्हे भी ऐसी एक रोज आदत तो होगी।

#सौरभ एक ख्याल

©

#Light

9 Love

सजा हमे भी मिलनी चाइये खुदा। इश्क़-ए-जर्म हमने भी किया था। #अहसास

#अहसास #Star  सजा हमे भी मिलनी चाइये खुदा।

इश्क़-ए-जर्म हमने भी किया था।

#अहसास

#Star

15 Love

हमे पता है एक दिन तुम हमारा ख़ुदा देखने आओगे। बस यही सोचकर तुम्हारी तस्वीर रख रखी है।

 हमे पता है एक दिन तुम हमारा ख़ुदा देखने आओगे।

बस यही सोचकर तुम्हारी तस्वीर रख रखी है।

हमे पता है एक दिन तुम हमारा ख़ुदा देखने आओगे। बस यही सोचकर तुम्हारी तस्वीर रख रखी है।

11 Love

Trending Topic