Mr Pappu

Mr Pappu

  • Latest
  • Popular
  • Video

Mr's Live Show

Mr's Live Show

Wednesday, 1 May | 11:08 pm

0 Bookings

Expired

Musical Night

Musical Night

Thursday, 2 May | 11:02 pm

0 Bookings

Expired

White तेरी मेरी अच्छी थी कहानी,पर अधूरी रह गई। निभाया था साथ पूरी सिध्धत से, फिर भी दूरी रह गई।। हम साथ चलते रहें,उम्र की राहों में। पर चाहत हमारी अधूरी रह गई । चलना चाहा ज़िंदगी के सफर में, हमसफ़र बनकर,पूरी थी तैयारी, साथ जीने की ,फिर भी दूरी रह गई।। हम चलते रहे एक उम्र तक साथ , मां बाप से भी, हमने की शादी की बात, मेरे मां बाप बोले ठीक है, तुम्हारी खुशी में हमारी खुशी है, रख लेंगे हम अपने साथ।। मुझे लगा अब बन जाएगी बात, हम ज़िंदगी भर रह सकते हैं साथ। इतने में प्रेमिका बोली होकर उदास, बाबू मैने भी की थी अपने घर में बात, मां -बाप ने कहा है अलग है अपनी जात । अगर तुम अपनी मर्जी से शादी रचाओगी, अपने मां बाप को जिंदा ही मार जाओगी। जान तुम बेवफा न समझना, मां बाप की जिंदगी, मेरी मजबूरी हो गई, मां बाप को छोड़ कर, नही रह पाऊंगी आपके साथ ।। जान तुम समझना मेरी बात, मां बाप के खातिर, प्यार से दूरी हो गई। प्यार तो आज भी, जान से ज्यादा करती हूं तुमसे, पर क्या करू मेरी मजबूरी है, ख्वाइश जो दिल में थी, वो दिल में ही रह गई । अच्छी थी अपनी प्रेम कहानी , पर जाति के कारण अधूरी रह गई। क़िस्मत में जो कमी थी ,वो पूरी रह गई। क़िस्मत में लिखा था बिछड़ना, तभी तो हमारी कहानी अधूरी रह गई । बहुत की कोशिश हमने एक होने की, पर किस्मत में खुदा ने लिखी थी दूरी , इस लिये दूरी रह गई। हमारी कहानी खुदा ने लिखी थी अधूरी, इस लिए अधूरी रह गई।। ©Mr Pappu

#लव #Night  White तेरी मेरी अच्छी थी कहानी,पर अधूरी रह गई।
निभाया था साथ पूरी सिध्धत से,
फिर भी दूरी रह गई।।
हम साथ चलते रहें,उम्र की राहों में।
पर चाहत हमारी अधूरी रह गई ।
चलना चाहा ज़िंदगी के सफर में,
हमसफ़र बनकर,पूरी थी तैयारी,
साथ जीने की ,फिर भी दूरी रह गई।।
हम चलते रहे एक उम्र तक साथ ,
मां बाप से भी, हमने की शादी की बात,
मेरे मां बाप बोले ठीक है,
तुम्हारी खुशी में हमारी खुशी है,
रख लेंगे हम अपने साथ।।
मुझे लगा अब बन जाएगी बात,
हम ज़िंदगी भर रह सकते हैं साथ।
इतने में प्रेमिका बोली होकर उदास,
बाबू मैने भी की थी अपने घर में बात,
मां -बाप ने कहा है अलग है अपनी जात ।
अगर तुम अपनी मर्जी से शादी रचाओगी,
अपने मां बाप को जिंदा ही मार जाओगी।
जान तुम बेवफा न समझना,
मां बाप की जिंदगी,
मेरी मजबूरी हो गई,
मां बाप को छोड़ कर,
नही रह पाऊंगी आपके साथ ।।
जान तुम समझना मेरी बात,
मां बाप के खातिर, प्यार से दूरी हो गई।
प्यार तो आज भी,
जान से ज्यादा करती हूं तुमसे,
पर क्या करू मेरी मजबूरी है,
ख्वाइश जो दिल में थी,
वो दिल में ही रह गई ।
अच्छी थी अपनी प्रेम कहानी ,
पर जाति के कारण अधूरी रह गई।
क़िस्मत में जो कमी थी ,वो पूरी रह गई।
क़िस्मत में लिखा था बिछड़ना,
तभी तो हमारी कहानी अधूरी रह गई ।
बहुत की कोशिश हमने एक होने की,
पर किस्मत में खुदा ने लिखी थी दूरी ,
इस लिये दूरी रह गई।
हमारी कहानी खुदा ने लिखी थी अधूरी,
इस लिए अधूरी रह गई।।

©Mr Pappu

#Night

12 Love

#लव #Night  White लौक डाउन का दूसरा चरण देश में चल रहा था. नर्मदा नदी पुल पर बने जिस चैक पोस्ट पर मेरी ड्यूटी जिला प्रशासन ने लगाई थी,वह दो जिलों की सीमाओं को जोड़ती थी. मेरे साथ ड्यूटी पर पुलिस के हबलदार,एक पटवारी ,गाव का कोटवार और मैं निरीह मास्टर.आठ आठ घण्टे की तीन शिफ्ट में लगी ड्यूटी में हमारा समय सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक रहता.आठ घंटे की इस ड्यूटी में जिले से बाहर आने जाने वाले लोगों की एंट्री करनी पड़ती थी. यदि कोई कोरोना संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों से जिले की सीमा में प्रवेश करता,तो तहसीलदार को इसकी सूचना दी जाती और यैसे लोगों की जांच कर उन्हें कोरेन्टाईन में रखा जाता. म‌ई महिने की पहली तारीख को मैं ड्यूटी के लिए सुबह 6 बजे ककरा घाट पर बनी चैक पोस्ट पर पहुंच गया था.
नर्मदा नदी के किनारे एक खेत पर एक किसानअपनी मूंग की फसल में पानी दे रहा था . काम करते हुए उसकी नजर नदी की ओर ग‌ई ,तो उसे नदी में कोई भारी सी चीज बहती हुई किनारे की तरफ आती दिखाई दी. थोड़ा करीब जाने पर किसान ने एक दूसरे से लिपटे युवक युवतियों को देखा तो चैक पोस्ट की ओर जोर से आवाज लगाई
" मुंशी जी दौड़ कर आइए ,ये नदी में देखिए लड़का लड़की बहते हुये किनारे लग गये हैं"
मेरे साथ ड्यूटी कर रहे पुलिस थाना के हबलदार बैनीसिंह ने आवाज सुनकर पुल से नीचे की तरफ दौड़ लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौक़े पर आ ग‌ई . आस पास के लोगों की भीड़ नदी किनारे इकट्ठी हो गई, मुझसे भी रह नहीं गया . तो मैं भी नदी के घाट परपहुंच गया . सबने मिलकर आपस में एक दूसरे से लिपटे दोनों लड़का-लड़की के शव को नदी से निकाल कर किनारे पर कर दिया . जैसे ही उनके चेहरे  पर मेरी नजर गई तो मैं दंग रह ग‌या.

©Mr Pappu

#Night अधूरी प्रेम कहानी

99 View

#SunSet  White 


यह कहानी एक सोनम और सुमित नाम के लड़के की है।
जो की एक सच्ची प्रेम कहानी है।
कहते है कि प्यार अमर तो हमेशा रहता है लेकिन हर किसी का प्यार अमर नहीं रह पाता है।
यह एक दिल को छू लेने वाली एक लड़के की अधूरी प्रेम कहानी है।
मै एक लड़की से बहुत प्यार करता था और वो भी मुझसे बहुत प्यार करती थी। मै उस समय 12th में था और सोनम b.com 1st year में थी। मैंने सोनम को जिस दिन से देखा था , मुझे तो उसी दिन से उससे प्यार हो गया था। सोनम scooty चलाते हुए बहुत ही cute लगती थी। और साथ में उसके सुनहरे बालो को देखकर लगता था कि जैसे की कोई परी आसमान से निचे आ गई हो।

©Mr Pappu

#SunSet love story

90 View

#Couple  White पावसाळी दिवसातील ती दुपार होती, साधारण २-३ वाजले असतील पण सूर्याचा कुठेच ठाव-ठिकाणा नव्हता. आकाश काळ्या ढगांनी भरले होते, पावसाची बारीक-बारीक रिपरिप चालूच होती., सगळी धरती हिरवी-गार झाली होती, नारळाची झाडे मुक्त होऊन वाहणाऱ्या वाऱ्या बरोबर डोलत होती. घरात बसूनही कंटाळाच आला होता, मग कपडे चढवले, पायात चप्पल अडकवली आणि सरळ बाहेर पडलो. रत्नागिरीत तशी मनोरंजनाची ठिकाणे फार नाहीत. मग जायला कुठली वाट नसली की मी सरळ समुद्र किनाऱ्याची वाट धरतो. समुद्राची रूप पण किती वेगवेगळी असतात, सकाळी कोवळ्या सूर्यप्रकाशात अवखळ भासणारा हाच समुद्र, दुपारी मात्र अंतःकरणात फार मोठे गुपित साठवून वागणाऱ्या गंभीर माणसासारखा भासतो. ओहोटीला, रुसून बसलेल्या मुलासारखा आपल्यापासून

©Mr Pappu

#Couple अधुरी प्रेम कहानी

216 View

Trending Topic