Anubhav Pandey

Anubhav Pandey Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

आपकी ज़िंदगी के कुछ अनजान लम्हों से कहानियां लाऊंगा , सुन ने आइयेगा जरूर , जुड़ियेगा मुझसे नीचे दिए गए लिंक पर

https://instagram.com/experinceanu?igshid=1o2bdl1gth0wn

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#विचार  अरे मृत्यु पर क्या अट्टहास
तू गुम गया है ए इंसान ?

यह आखिरी एक सत्य है
मृत्यु असली अंत है

क्या देखता खुद में कभी
क्या सोचता फिर से कभी

जो खुद को तू है मानता 
क्या तू अभी तक है वही 

जो राख बनकर उड़ गए 
जो अश्रुओं में ढल गए

ना आएंगे फिर वो कभी
बतलायेंगे हम सब यही

खोज ले , सच को यही
तू गुम है शायद फिर कहीं

यह वक़्त आता आखिरी
मैं भी सही , तू भी सही

©Anubhav Pandey

अरे मृत्यु पर क्या अट्टहास तू गुम गया है ए इंसान ? यह आखिरी एक सत्य है मृत्यु असली अंत है क्या देखता खुद में कभी क्या सोचता फिर से कभी जो खुद को तू है मानता क्या तू अभी तक है वही जो राख बनकर उड़ गए जो अश्रुओं में ढल गए ना आएंगे फिर वो कभी बतलायेंगे हम सब यही खोज ले , सच को यही तू गुम है शायद फिर कहीं यह वक़्त आता आखिरी मैं भी सही , तू भी सही ©Anubhav Pandey

553 View

#विचार  आखिरी मोड़ तक तेरे आने की उम्मीद है 
तू ना आये तब फिर आखिरी नींद है

©Anubhav Pandey

उम्मीद

528 View

अफसोस है की मैंने इस दिल का बयान तुझसे ना कहा जब तक हिम्मत जुटाई , कोशिश भी की पर तब तू ही ना रहा ©Anubhav Pandey

#विचार #Silence  अफसोस है की मैंने इस दिल का बयान तुझसे ना कहा

जब तक हिम्मत जुटाई , कोशिश भी की पर तब तू ही ना रहा

©Anubhav Pandey

#Silence तू ना रहा

11 Love

#विचार  जो शुरू तुमसे हुआ उसे खत्म कर दो ना 
इन यादो का तुम्हारी , कत्ल कर दो ना

©Anubhav Pandey

तुम्हारी यादें

205 View

जाने कहाँ किस मोड़ पर वो सारे वादे तोड़ कर तन्हाइयों में छोड़ कर वो चल पड़ी उस ओर पर ©Anubhav Pandey

#ज़िन्दगी #aahat  जाने कहाँ किस मोड़ पर 

वो सारे वादे तोड़ कर 

तन्हाइयों में छोड़ कर 

वो चल पड़ी उस ओर पर

©Anubhav Pandey

#aahat

15 Love

#विचार #tum_bin  तुम बिन भी क्या कोई शाम गुजरी है 

जो भी गुजरी है , सब बेनाम गुजरी है

©Anubhav Pandey

#tum_bin

230 View

Trending Topic