its.ishamishra30

its.ishamishra30 Lives in Delhi, Delhi, India

सफ़र तो अब शुरू हुआ है अब तो कदम रुक नहीं सकते.....☺️🤘

  • Latest
  • Popular
  • Video
#ज़िन्दगी #SAD  तुम मानो या ना मानो 
लेकिन 
अब हमारे बीच पहले जैसा कुछ नहीं रहा

©its.ishamishra30

#SAD

67 View

चांद को देख शांति तो मिल जाती है क्या उसकी उलझन कभी हमें समझ आती है Shikha Mishra

#Light #Moon  चांद को देख शांति तो मिल जाती है
क्या उसकी उलझन कभी हमें समझ आती है
Shikha Mishra

#Moon #Light

13 Love

तेरे दिया धोखा जब - जब तुझे याद आएगा तेरी आंखों से नींद को बार - बार उड़ाएगा. Shikha Mishra

#बात #broke  तेरे दिया धोखा जब - जब तुझे याद आएगा
तेरी आंखों से नींद को बार - बार उड़ाएगा.
Shikha Mishra

#broke

11 Love

आज वो ख़्वाबों में आने लगी अपनी बातों में वो तुम्हें घुमाने लगी क्या समझना चाहा तुमने कभी मुझे क्या याद किया था कभी तुमने मुझे जो आज अचानक मैं यूं याद आने लगी मेरी कही बातें तुम्हें यूं सताने लगी क्या मुझे कभी हंसाना चाहा था जो रुला के चले गए थे आज फिर मुझे हंसाने का झूठा वादा करने आ गए तुम तुम्हारे मन ने ये पहले क्यूं नहीं सोचा जो आज मैं तुम्हें इतना पसंद आने लगी तुम्हें क्यूं लग रहा है कि मेरी आवाज़ फिर तुम्हें बुलाने लगी मेरी हजारों दुआ कि एक दुआ यूं क़ुबूल हो गई ख़ुदा ने चाहा मैं तुमसे बहुत दूर हो गई.। :- शिखा मिश्रा

#alone  आज वो ख़्वाबों में आने लगी
अपनी बातों में वो तुम्हें घुमाने लगी
क्या समझना चाहा तुमने कभी मुझे
क्या याद किया था कभी तुमने मुझे 
जो आज अचानक मैं यूं याद आने लगी
मेरी कही बातें तुम्हें यूं सताने लगी
क्या मुझे कभी हंसाना चाहा था 
जो रुला के चले गए थे
आज फिर मुझे हंसाने का झूठा वादा करने आ गए तुम
तुम्हारे मन ने ये पहले क्यूं नहीं सोचा 
जो आज मैं तुम्हें इतना पसंद आने लगी 
तुम्हें क्यूं लग रहा है कि मेरी आवाज़ फिर तुम्हें बुलाने लगी
मेरी हजारों दुआ कि एक दुआ यूं क़ुबूल हो गई 
ख़ुदा ने चाहा मैं तुमसे बहुत दूर हो गई.।
:- शिखा मिश्रा

#alone

11 Love

काश वादियों की तरह हम भी हमेशा साथ चल पाते #Shikha Mishra

#weather #shikha  काश वादियों की तरह 
हम भी
हमेशा साथ चल पाते
#Shikha Mishra

#weather

10 Love

अगर तुम्हें इश्क़ था तो बताया क्यूं नहीं मुझ पे अपना हक जताया क्यूं नही...। #Shikha Mishra

#Dreams #shikha  अगर तुम्हें इश्क़ था 
तो बताया क्यूं नहीं
मुझ पे अपना हक 
जताया क्यूं नही...।
#Shikha Mishra

#Dreams

8 Love

Trending Topic