Rahul Yadav

Rahul Yadav Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

अपने कुछ गम छुपाते हैं, आओ चलो थोड़ा मुस्कुराते हैं। insta id- rahulyadavacms

https://www.facebook.com/profile.php?id=100003827678127

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#ज़िन्दगी #rahulyadavacms #voiceover #sayari

स्वरचित✍️ #Nojoto #sayari #voiceover #rahulyadavacms

184 View

#शायरी #sayari  बहुत मायूस होकर लौटा उसके बेज़ान शहर से
सुना है इक शक्स नें अपना ठिकाना बदल लिया है,

जो पीते थे आब-ए-तल्ख़ कभी मेरी ज़ुजाज से 
सुना है ज़ाम वही है बस पैमाना बदल लिया है ।

कहीं सताये न मेरी याद उनकी मखमली हयात को, 
सुना है उसने मेरी पसंद का खाना बदल लिया है । 

मैने भी बना लिया अपना मकां उसके बाजर में, 
सुना है उसने रस्ते से आना जाना बदल लिया है। 

बहुत हुआ,अब नहीं होना न करना परेसां मुझको, 
यही सोच कर हमने भी अब ठिकाना बदल लिया है।

©Rahul Yadav

बहुत मायूस होकर लौटा उसके बेज़ान शहर से, #Nojoto #sayari

5,447 View

तुम्हारी वो नजरें गुलाबी गुलाबी, वो उड़ती हुई जुल्फें हैं जैसे शराबी, वो गालों की नरमी गुलाबी गुलाबी, लचकती कमर चाल जैसे नवाबी, माथे की बिंदिया गुलाबी गुलाबी, है बालों में गुड़हल गुलाबी गुलाबी, सजी जैसे दुल्हन का जोड़ा गुलाबी, इतनी है चंचल चपलता लिए, राजा का जैसे हो घोड़ा गुलाबी मेहँदी से हाथों का कोना गुलाबी, माहवार से पैरों का होना गुलाबी, इतना गुलाबी गुलाबी गुलाबी, वो है, गुलाबी या हम हैं गुलाबी, लगता है पूरा ही तन है गुलाबी। साथ ही है दोनों का मन भी गुलाबी ©Rahul Yadav

#nojohindi #लव  तुम्हारी वो नजरें गुलाबी गुलाबी,

वो उड़ती हुई जुल्फें हैं जैसे शराबी,

वो गालों की नरमी गुलाबी गुलाबी, 

लचकती कमर चाल जैसे नवाबी, 

माथे की बिंदिया गुलाबी गुलाबी, 

है बालों में गुड़हल गुलाबी गुलाबी, 

सजी जैसे दुल्हन का जोड़ा गुलाबी, 

इतनी है चंचल चपलता लिए, 

राजा का जैसे हो घोड़ा गुलाबी 

मेहँदी से हाथों का कोना गुलाबी, 

माहवार से पैरों का होना गुलाबी, 

इतना गुलाबी गुलाबी गुलाबी, 

वो है, गुलाबी या हम हैं गुलाबी, 

लगता है पूरा ही तन है गुलाबी।

साथ ही है दोनों का मन भी गुलाबी

©Rahul Yadav

# गुलाबी गुलाबी #nojohindi

11 Love

माँ बाप के पेशानियों पर दर्ज झुर्रियों का कर्ज़ चुकाना है, बहुत कुछ पाने की हसरत नहीं बस इतना ही कमाना है, बहुत घूम लिए खुद दुनियां की इन हसीन रंगीनियों में, मेरा सपना तो बस इन्हें खुद के पैसे से दुनिया दिखाना है। ©Rahul Yadav

#शायरी #Mother  माँ बाप के पेशानियों पर दर्ज झुर्रियों का कर्ज़ चुकाना है,
बहुत कुछ पाने की हसरत नहीं बस इतना ही कमाना है,

बहुत घूम लिए खुद दुनियां की इन हसीन रंगीनियों में,
मेरा सपना तो बस इन्हें खुद के पैसे से दुनिया दिखाना है।

©Rahul Yadav

#Mother माँ

11 Love

#शायरी #Mother #sayari  "मुझे किसी की रहमतों की आरजू नहीं, 
मेरे साथ माँ की दुवाओं का कारवाँ चलता है। "

©Rahul Yadav

Mother's day #Nojoto #Mother #sayari

85 View

"माँ कब कहती है मुझे दौलत बेशुमार दो, एक ही हसरत है उसकी दुवाओं का प्यार लो। माँ बहुत भावुक होती है तो रो लेती है अकेले में , हो सके तो उसकी हर एक मायूसियों को उतार दो। ©Rahul Yadav

#शायरी #MothersDay  "माँ कब कहती है मुझे दौलत बेशुमार दो,
एक ही हसरत है उसकी दुवाओं का प्यार लो।
माँ बहुत भावुक होती है तो रो लेती है अकेले में ,
हो सके तो उसकी हर एक मायूसियों को उतार दो।

©Rahul Yadav

माँ #MothersDay

9 Love

Trending Topic