सुमंगल

सुमंगल Lives in New Delhi, Delhi, India

क़लम वाला मज़दूर

  • Latest
  • Popular
  • Video

गुरु और शिष्य

गुरु और शिष्य

Tuesday, 21 March | 09:30 pm

2 Bookings

Expired

कितनी बार पैर ठिठके हैं, कितनी बार रुकी बोली। अन्तस् में सब कह डाला पर, नहीं ज़ुबाँ फिर भी खोली।। हँसी-ठिठोली, नादां हरक़तें, अब सब, एक ज़माना है। जो अपना था, चला गया, अब 'रिश्ता' महज़ बहाना है।। एक दौर था, जब हक़ 'लगता' था, इक दौर है, जब हक़ 'डरता' है। एक दौर था, जब सब 'अपना' था, इक दौर है, जब सब 'सपना' है।। अब दीवारें ही कहती हैं, कुछ और वक़्त, ज़रा रुक जाओ। कुछ बातें बचपन की, कर लो, कुछ यादें, फ़िर खुल कर जी लो। मैं भी जानूँ, तू भी जाने, यह साथ, यहीं तक चलना था। फिर एक पहर ही दोनों को, दोनों से, यूँ ही बिछड़ना था।। है दुआ मेरी, आबाद रहो, बस इतना ही, अब कहना है। यह विरह वेदना शाश्वत है, हम दोनों को, यह सहना है।। ©सुमंगल

#बचपन_की_यादें #बचपना #शायरी #बचपन #bachpana  कितनी बार पैर ठिठके हैं,
कितनी बार रुकी बोली। 
अन्तस् में सब कह डाला पर,
नहीं ज़ुबाँ फिर भी खोली।।
हँसी-ठिठोली, नादां हरक़तें,
अब सब, एक ज़माना है।
जो अपना था, चला गया,
अब 'रिश्ता' महज़ बहाना है।।

एक दौर था, जब हक़ 'लगता' था,
इक दौर है, जब हक़ 'डरता' है।
एक दौर था, जब सब 'अपना' था,
इक दौर है, जब सब 'सपना' है।।

अब दीवारें ही कहती हैं,
कुछ और वक़्त, ज़रा रुक जाओ।
कुछ बातें बचपन की, कर लो,
कुछ यादें, फ़िर खुल कर जी लो।
मैं भी जानूँ, तू भी जाने,
यह साथ, यहीं तक चलना था।
फिर एक पहर ही दोनों को,
दोनों से, यूँ ही बिछड़ना था।।
है दुआ मेरी, आबाद रहो,
बस इतना ही, अब कहना है।
यह विरह वेदना शाश्वत है,
हम दोनों को, यह सहना है।।

©सुमंगल

😔 अलविदा 🙏 #Life #Home #bachpana #बचपन_की_यादें #बचपन #बचपना कितनी बार पैर ठिठके हैं, कितनी बार रुकी बोली। अन्तस् में सब कह डाला पर, नहीं ज़ुबाँ फिर भी खोली।। हँसी-ठिठोली, नादां हरक़तें, अब सब, एक ज़माना है।

0 Love

#शायरी #महबूब #नींद #तड़प  अभिलाषा पर हावी नींद, 
प्रेम मिलन की द्वेषी नींद।
कैसे चकोर चांद को ताके,
चांद हुआ, 'निद्रा-तल्लीन'।।

©सुमंगल

महबूब की नींद #महबूब #नींद #तड़प

47 View

#BemisaalKahaniya #शायरी #shayri

💖 वो, जो अल्फाज़, बड़े प्यार से...⚡ #BemisaalKahaniya #shayri

57 View

ज़िन्दगी उलझी क्यों है?

ज़िन्दगी उलझी क्यों है?

Tuesday, 17 May | 05:30 pm

13 Bookings

Expired
#विचार #BasAaj  ©Sumangal

कल की चिन्ता क्यों? #BasAaj

106 View

Trending Topic