Shriram tripathi

Shriram tripathi

शायर बनना मेरा ख्वाब नहीं,,ये तो मेरे हालात हैं। और ये बस एक शायरी नहीं,,ये मेरे अधूरे सपने और मेरे दिल के जज़्बात हैं।💞🖊️ Shriram( दिल की कलम से 📝🖍️) =>dancing,🕺🕺 =>singing,🎧🎤🎵🎙️ =>acting,😎😀😥😉 =>writing(Dil ki Kalam🖊️se)🖋️📖🖍️📝 =>Single😌 =>LL.B(Lucknow University)✌️🎓 :=>First cry =>• 2 may🎂🍫 :advice=>•practice=>•confidence=> •success=>•happiness😀✌️😍

  • Latest
  • Popular
  • Video

Kahan ho, kidhar ho, Kahan par nazar hai, kya tumhe kuch pta, tumhe kuch khabar hai, Are kasti hai doobi, tumhari bhanwar me ab dhundho jra, ki, kinara kidhar hai, Abhi waqt hai sambhal ke, samajh ke Ye apna nahi, dost ye praya shahar hai. ©Shriram tripathi

#findyourself  Kahan ho, kidhar ho, 
Kahan par nazar hai, 
kya tumhe kuch pta, tumhe kuch khabar hai,
Are kasti hai doobi, tumhari bhanwar me 
ab dhundho jra, ki, kinara kidhar hai,
Abhi waqt hai sambhal ke, samajh ke
Ye apna nahi, dost ye praya shahar hai.

©Shriram tripathi

#findyourself preety gop BELINDA INDA kavita ranjan roli yadav kiran kee kalam se Dr. Sonia shastri

12 Love

कुछ भी नही, मै तो कुछ भी नही, जीवन मे तुम्हारे मै कुछ भी नही, है मुझसे भी प्यारा बहोत कुछ तुम्हे उन सबके तो आगे मै कुछ भी नही दूर खुद से हमेशा रखा है मुझे फिर भी दिल मे मेरे तुम बसती रही, तड़पता रहा ये जो दिल है मेरा दिल भ्रम मे ये था, कि तू है मेरा मगर सच है ये की मै तो कुछ भी नही जीवन मे तुम्हारे मै कुछ भी नही। छोड़कर जिस दिन तुमको जाऊंगा मै, रोक ले मुझको कोई, ऐसी हस्ती नही। दिल मे तक़लीफ है जुबान कहती नही मगर उंगलियाँ हैं की जज्बातें लिखती रहीं जीवन मे तुम्हारे मै तो कुछ भी नही😊 दिल की कलम से✍ ©Shriram tripathi

#directions  कुछ भी नही, मै तो कुछ भी नही, 
 जीवन मे तुम्हारे मै कुछ भी नही, 
 है मुझसे भी प्यारा बहोत कुछ तुम्हे 
 उन सबके तो आगे मै कुछ भी नही
 दूर खुद से हमेशा रखा है मुझे
 फिर भी दिल मे मेरे तुम बसती रही,
 तड़पता रहा ये जो दिल है मेरा
 दिल भ्रम मे ये था, कि तू है मेरा
मगर सच है ये की मै तो कुछ भी नही
जीवन मे तुम्हारे मै कुछ भी नही। 
  छोड़कर जिस दिन तुमको जाऊंगा मै, 
रोक ले मुझको कोई, ऐसी हस्ती नही। 
दिल मे तक़लीफ है जुबान कहती नही
मगर उंगलियाँ हैं की जज्बातें लिखती रहीं
जीवन मे तुम्हारे मै तो कुछ भी नही😊
दिल की कलम से✍

©Shriram tripathi

#directions @roli yadav kavita ranjan @Esha mahi @MONIKA SINGH Ritika Singh

9 Love

जिस नशे में हो वो उतर जाएगा, समय आने पर सब बदल जाएगा तुम्हारी अकड़ तुम्हारी पहचान बन चुकी है, एक पल में तेरा पहचान भी तुझसे छिन जाएगा। वक़्त है अभी इंसान की इंसानियत को पहचान ले,, वरना वो भी एक दिन तेरी किसी बेबसी पर हंस कर निकल जाएगा। दिल की कलम से ✍️💕

 जिस नशे में हो वो उतर जाएगा,
समय आने पर सब बदल जाएगा
तुम्हारी अकड़ तुम्हारी पहचान बन चुकी है,
एक पल में तेरा पहचान भी तुझसे छिन जाएगा।
वक़्त है अभी इंसान की इंसानियत को पहचान ले,,
वरना वो भी एक दिन तेरी किसी
 बेबसी पर हंस कर निकल जाएगा।

दिल की कलम से ✍️💕

लोग उतने सगे नहीं जितना तुम समझते हो, आखिर इसी मतलबी दुनिया का हिस्सा वो भी हैं। दिल की कलम से✍️💕

#thought  लोग उतने सगे नहीं जितना तुम समझते हो,
आखिर इसी मतलबी दुनिया का हिस्सा वो भी हैं।

दिल की कलम से✍️💕

@Esha mahi @MONIKA SINGH Ritika Singh Suman Zaniyan @Vaishali Chauhan

10 Love

(हां मै थोड़ा अजीब हूं।) ********************* मै डरता हूं तुमको खोने से,फिर भी झगड़े तुम्हीं से करता हूं, जो बात बुरी लग जाए तुम्हारी ,मै बंहस उसी पर करता हूं। हां मै थोड़ा अजीब हूं मगर प्यार तुम्हीं से करता हूं। तुम हंस दो मै खुश हो जाऊं, अगर वजह खुशी की मै बन जाऊं, मगर कोई तुमको और हंसाए ना जाने क्यों सह ना जाए। हां मै थोड़ा अजीब हूं मगर प्यार तुम्हीं से करता हूं। कल जिन बातों से रूठा था ,,आज वो सब भी मै मान गया तुम बात कर रही झगड़ों की ,,मै तुमसे कबका हार गया। हां मै थोड़ा अजीब हूं मगर प्यार तुम्हीं से करता हूं। मै बिन कहे सब कहता हूं, तुम हो सके तो सुन लेना मुझमें एक तड़प है तुमको पाने की,,तुम हो सके पूरी करना, हां मै थोड़ा अजीब हूं मगर प्यार तुम्हीं से करता हूं। दिल की कलम से✍️💕💕

 (हां मै थोड़ा अजीब हूं।)
*********************
 मै डरता हूं तुमको खोने से,फिर भी झगड़े तुम्हीं से करता हूं,
जो बात बुरी लग जाए तुम्हारी ,मै बंहस उसी पर करता हूं।
हां मै थोड़ा अजीब हूं मगर प्यार  तुम्हीं से करता हूं।
तुम हंस दो मै खुश हो जाऊं, अगर वजह खुशी की मै बन जाऊं,
 मगर कोई तुमको और हंसाए ना जाने क्यों सह ना जाए।
हां मै थोड़ा अजीब हूं मगर प्यार तुम्हीं से करता हूं।
 कल जिन बातों से रूठा था ,,आज वो सब भी मै मान गया
तुम बात कर रही झगड़ों की ,,मै तुमसे कबका हार गया।
हां मै थोड़ा अजीब हूं मगर प्यार  तुम्हीं से करता हूं।
 मै बिन कहे सब कहता हूं, तुम हो सके तो सुन लेना
 मुझमें एक तड़प है तुमको पाने की,,तुम हो सके पूरी करना,
हां मै थोड़ा अजीब हूं मगर प्यार तुम्हीं से करता हूं।

दिल की कलम से✍️💕💕

Dil ki Kalam se Eisha mahi MONIKA SINGH Ritika Singh Vaishali Chauhan Ritika Gupta दिल की कलम से ✍️💕💕

8 Love

तुम टूट क्यों जाते हो जरा से मात पर, तुम डंटकर क्यों नहीं खड़े होते अपने आत्मविश्वास पर, मत भूल की तू कर्म से भाग्य बदलने का हुनर रखता है दुश्मन तेरा कोई भी हो, तू उसे फतह करने का जिगर रखता है ऐ दोस्त तू हिम्मत रख हर मंजिल को पाने के सपने सच नहीं होते, कुछ टूट भी जाते हैं। यह संघर्ष की जिंदगी है मेरे भाई,,यहां तो अपने भी छूट जाते हैं। दिल की कलम से ✍️💕

#thought  तुम टूट क्यों जाते हो जरा से मात पर,
तुम डंटकर क्यों नहीं खड़े होते अपने आत्मविश्वास पर,
मत भूल की तू कर्म से भाग्य बदलने का हुनर रखता है 
दुश्मन तेरा कोई भी हो, तू उसे फतह करने का जिगर रखता है
ऐ दोस्त तू हिम्मत रख हर मंजिल को पाने के सपने सच नहीं होते, कुछ टूट भी जाते हैं।
यह संघर्ष की जिंदगी है मेरे भाई,,यहां तो अपने भी छूट जाते हैं।

दिल की कलम से ✍️💕

@MONIKA SINGH @Eisha mahi Soumya Jain Neetu_$harmA❤POete$$✒ @Rupali Roy

7 Love

Trending Topic