gautam gautam

gautam gautam

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #Couple  White कुछ लोग पेड़ काटने आये हैं
 मेरे गाँव में !
 देख कर धूप का तेज 
बैठे हैं उन्ही की छाँव में!!

©gautam gautam

#Couple पेड़

54 View

#lakeviewlovelife2k24 #शायरी  नाम, शोहरत, दौलत 
यह सब एक दिन आम हो जाएंगे 
जब हम  तेरी मोहब्बत में 
बदनाम हो जाएंगे 
अभी दरबदर भटकता हूँ 
खाली गलियों में 
फिर हमारे पास भी
 देने को काम हो जाएंगे 
अभी पल भर के मिलने को 
तुझे कितना तरसता हूँ 
फ़िर  मेरे इंतजार भी 
तूझे सुबह से शाम हो जाएंगे 
(*SP GAUTAM)

©gautam gautam
#कविता #seagull  बड़ी जद्दोजहद हो रही मेरे इम्तहान में 
इक तरफ फर्ज
 दूसरी तरफ मेरी हसरत है 
दोनों आ खड़े हैं जंग के मैदान में !
फिर उस पल का क्या ?
 जो मेरे लिए खास है !
देखता हूँ मेरी जिंदादिली किसके साथ है।
ऐ हसरत मुझको जीने दे 
न सब्र के आंसू पीने दे
हालात फटे कुछ सीने दे!!
कुछ दिये जले हैं नए-नए 
फैला दूर तक अंधेरा अभी बाकी है 
उनकी रोशनी आसमा तक जाने दे 
ठहरो होने को सवेरा अभी बाकी है 
अपनी हसरत से बिछड़ा हूँ 
मेरा हश्र देखो!
चेहरा खुद के सिवा दूर तक नहीं दिखता 
फिर भी हूँ इंतजार में 
मेरा सब्र देखो 
(*SP GAUTAM)

©gautam gautam

#seagull हसरत

135 View

#कविता  मैं बिखर के भी उतना हिस्सा अपना बना लेता हूँ !
वहीं कुछ लोग टूट कर कई हिस्सों में बिखर जाते हैं!!

(*SP GAUTAM)

©gautam gautam

एक हिस्सा

153 View

#विचार   हर तरफ तेरे ही नाम के शब्द गढ़े जाते हैं
अब समझ आया क्यूं अखबार पढें जाते हैं

(*SP GAUTAM )

©gautam gautam

हर तरफ तेरे ही नाम के शब्द गढ़े जाते हैं अब समझ आया क्यूं अखबार पढें जाते हैं (*SP GAUTAM ) ©gautam gautam

36 View

#विचार  बनावटी चेहरा, 
 बनावटी नज़रे, 
बनावटी बातें न कर
असलियत का सामना कर ज़िन्दगी से इतना भी न डर

  (*SP GAUTAM)

©gautam gautam

बनावटी चेहरा, बनावटी नज़रे, बनावटी बातें न कर असलियत का सामना कर ज़िन्दगी से इतना भी न डर (*SP GAUTAM) ©gautam gautam

376 View

Trending Topic