Deepali Suyal

Deepali Suyal

  • Latest
  • Popular
  • Video

मत कर तू उम्मीद वफ़ा की सनम से आंखों में आँसू तेरे होंगे और दिल तेरा ही तोड़ा जाएगा उसके दिए जख्मों पर वो बख़ूबी मरहम लगाएगा और पूरे ज़माने के सामने तुझे ही बेवफ़ा कह जाएगा तू गिनता रहेगा तारे सारी-सारी रात भर उसकी याद में वो अपने झूठे वादों से किसी और की रातें सजाएगा तेरी सांसों में धड़केगा वो वक़्त बेवक्त ख्याल की तरह और बड़ी मासूमी से किसी और की सांसों में समां जाएगा अब वो लिखेगा शायरी बड़े ही शान से हर पन्ने में ज़िक्र तेरी ही बेवफ़ाई का कर जाएगा... तेरी मोहब्बत का इनाम तुझे वो कुछ इस क़दर दे जाएगा सजेगी महफ़िल तेरे अपनों की और तू ख़ुद को अकेला पाएगा

#NojotoHaldwani #bewfasanam #Umeed #First  मत कर तू उम्मीद वफ़ा की सनम से
आंखों में आँसू तेरे होंगे और दिल तेरा ही तोड़ा जाएगा

उसके दिए जख्मों पर वो बख़ूबी मरहम लगाएगा
और पूरे ज़माने के सामने तुझे ही बेवफ़ा कह जाएगा

तू गिनता रहेगा तारे सारी-सारी रात भर उसकी याद में
वो अपने झूठे वादों से किसी और की रातें सजाएगा

तेरी सांसों में धड़केगा वो वक़्त बेवक्त ख्याल की तरह
और बड़ी मासूमी से किसी और की सांसों में समां जाएगा

अब वो लिखेगा शायरी बड़े ही शान से 
हर पन्ने में ज़िक्र तेरी ही बेवफ़ाई का कर जाएगा...
    
तेरी मोहब्बत का इनाम तुझे वो कुछ इस क़दर दे जाएगा
सजेगी महफ़िल तेरे अपनों की और तू ख़ुद को अकेला पाएगा
#kali

#kali bindi Himanshu uniyal "चन्द्र"

255 View

हां होगी बरसात तुम्हारे लिए वो मेरे लिए सिर्फ़ मेरे दिल में उमड़ता इश्क़ की बेदर्दी का सैलाब है वो

 हां होगी बरसात तुम्हारे लिए वो
मेरे लिए सिर्फ़
मेरे दिल में उमड़ता 
इश्क़ की बेदर्दी का सैलाब है वो

Himanshu uniyal "चन्द्र"

27 Love

नाराज़ सा रहता है मुझसे वो अब जो मुझे अपना दोस्त कहता था शायद दोस्ती के मायने बदलने लगे है

#दूरियां #Dosti  नाराज़ सा रहता है मुझसे वो अब
जो मुझे अपना दोस्त कहता था
शायद दोस्ती के मायने
बदलने लगे है

Himanshu uniyal "चन्द्र" #Dosti #दूरियां

32 Love

#यादे

#यादे Himanshu uniyal "चन्द्र"

124 View

बहुत मासूम है इश्क़ मेरा खुद में मुझे ढूंढता है

 बहुत मासूम है इश्क़ मेरा
खुद में मुझे ढूंढता है

Himanshu uniyal "चन्द्र"

40 Love

Trending Topic