Sushil Gautam

Sushil Gautam

I am raiter

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

मां तेरी ममता का आंचल , मुझे तेरा प्यार मिला था खुदा को मंजूर ना थी तेरी खुशियां , मैं तेरी खुशियां लाने चला था मुझसे दूर किया , मैं तड़पता रहा , मैं तरसता रहा , अब किसकी खुशियां , अब मां कहां है , अब तू कहां है-- --- मां तेरी ममता का चल ,----- ©Sushil Gautam

#कविता #MothersDay  मां तेरी ममता का आंचल , मुझे तेरा प्यार मिला था 
खुदा को मंजूर ना थी तेरी खुशियां , मैं तेरी खुशियां लाने चला था
 मुझसे दूर किया , मैं तड़पता रहा , मैं तरसता रहा ,
 अब किसकी खुशियां , अब मां कहां है , अब तू कहां है--
--- मां तेरी ममता का चल ,-----

©Sushil Gautam

#MothersDay

16 Love

तू है मेरी परी नन्ही सी परी ©Sushil Gautam

 तू है मेरी परी नन्ही सी परी

©Sushil Gautam

गीत है🧚 छोटे से ,नन्हे से ,ख्वाब ,नन्ही सी, प्यारी सी ,परियां, कितनी खुशी तुमसे है ,मेरी बहन है तू गुड़िया

9 Love

मेरी खुशियों के ख्वाब , वो खुदा ने लिया तूने जो भी दिया , मैंने वह भी सहा सोए थे हंस के , ख्वाब में रहके आंख खुली तो , वो आंसू तूने ही दिया मैं रोता ही रहा------------------मेरी-- कभी घबराया , कभी तड़पा हूं रब से दुआएं , हमने दिल से किया हमसे ना सुना----------------- मेरी-- कभी हंसने को है क्या , सब रोने को ही दिया आंखों में भरे आंसू , सब तूने ही दिया और कुछ ना दिया----------------- मेरी-- आंखों से तू , मेरे दिल का जहां , छीना है यहां , तू कहां डरता है दिल , मेरे दिल का जहां , कैसे मैं खुदा , मैं तुझको कहूं हंसने ना दिया , रोने ही दिया , मैं दिल का खुदा , तुझको ना कहूं------मेरी --- ©Sushil Gautam

#कविता  मेरी खुशियों के ख्वाब , वो खुदा ने लिया
 तूने जो भी दिया , मैंने वह भी सहा

सोए थे हंस के ,  ख्वाब में रहके
 आंख खुली तो , वो आंसू तूने ही दिया
 मैं रोता ही रहा------------------मेरी--

कभी घबराया , कभी तड़पा हूं 
रब से दुआएं  , हमने दिल से किया 
हमसे ना सुना----------------- मेरी--

कभी हंसने को है क्या , सब रोने को ही दिया
 आंखों में भरे आंसू  , सब तूने ही दिया
 और कुछ ना दिया----------------- मेरी--

आंखों से तू  , मेरे दिल का जहां , छीना है यहां , तू कहां
डरता है दिल , मेरे दिल का जहां , कैसे मैं खुदा , मैं तुझको कहूं
हंसने ना दिया ,  रोने ही दिया , 
मैं दिल का खुदा , तुझको ना कहूं------मेरी ---

©Sushil Gautam

मेरी खुशियों के ख्वाब , ख्वाब की कहानी

16 Love

हर जख्म पुराना है लगता है कोई तराना है जब से तू देखे इस दिल को लगता है तू मेरे दिल का फसाना है तू मेरा जब आना है तू मेरा दीवाना है दिल से है तू है है ©Sushil Gautam

#WorldBloodDonorDay #विचार  हर जख्म पुराना है 
लगता है कोई तराना है 
जब से तू देखे इस दिल को
 लगता है तू मेरे दिल का फसाना है
तू मेरा जब आना है
 तू मेरा दीवाना है
दिल से है 
तू है 
है

©Sushil Gautam

फिर से ख्वाब देखे,दिल से देखें #WorldBloodDonorDay

14 Love

मैं पैदल चल भी नहीं सकता तुम कहती हो कि दौड़ आओ मैं आसमां को बेशक छू लूं मगर तुम्हारा हाथ नहीं छोड़ सकता ©Sushil Gautam

#blackandwhite  मैं पैदल चल भी नहीं सकता 
तुम कहती हो कि दौड़ आओ
मैं आसमां को बेशक छू लूं
 मगर तुम्हारा हाथ नहीं छोड़ सकता

©Sushil Gautam

ख्वाब दिल हमारा #blackandwhite

12 Love

हम तुमसे कुछ कहना चाहते हैं . ©Sushil Gautam

 हम तुमसे कुछ कहना चाहते हैं .

©Sushil Gautam

तुम्हारी मुस्कुराहट के साथ जिलू मैं यह जिंदगी ❤️हाथों में हाथ देकर चल ❤️साथ तू चल मेरे❤️ तू चल🌺🌺💐

14 Love

Trending Topic