Baibhav Mishra

Baibhav Mishra

थोड़ा न समझ थोड़ा नादान हूँ मुझमे अभी है जिन्दा इंसानियत इसलिए तो में अभी इंसान हुँ

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #raindrops #alone  बिन तेरे सफ़र मेरा अधूरा हैं
पूरा हो कर भी तुझ बिन ये दिल अधूरा है 
महफ़िल में भी तेरे बिना अधूरे है 
अपनो के पास हो कर भी ना जाने क्यों 
बहुत अधूरे है 
तपड़ तेरे जुदाई का सीने में लिए फिरते है 
तेरे बिना अब तो अपनी सासे भी अधूरे है 
किस्से कहे ये हाल ए दिल ये सनम 
तेरे बिना हम खुद में कितने अधूरे है

©Baibhav Mishra

#raindrops #alone

153 View

#hunarbaaz #SunSet  हम रहे ना रहे बाते तो हमारी होगी ही
हम साथ हो ना हो एहसास हमारी होगी ही
तुम अकेले मत समझना खुद को कभी 
तुम्हारे हर सफर में मेरी परछाई साथ तुम्हारे होंगी ही

©Baibhav Mishra

#SunSet

6,597 View

#loV€fOR€v€R #शायरी #डॉलर #bbmquotes #NightRoad  नगरी नगरी फिरता रहा 
सफ़र में अकेले चलता रहा
रातों को बना कर साथी
यूंही अंजान रहो पर 
चलता रहा 
कुछ नए रिश्ते बने तो
 कुछ पुराने बिछड़ते गए
अपनो को छोड़ पीछे
हम जिमेदारियो लेकर 
चलते रहा 
कही टूटी हिम्मत हमारी तो
कही पाओ में छाले पड़ते रहे
ज़िमेदारीयो इस दौड़ में 
कही हारे तो कहीं जीत भी गए
ना रुके कही क़दम हमारे
ना साथ उम्मीदों की हमने छोड़े
जिमेदारियो का ताज ले कर सिर
पे
बेपरवा हर रास्ते पर हम चलते रहे

©Baibhav Mishra
#कविता #boat  अब अकेले खड़ा होना सीखा लिया हैं हमने
अब अधेरों में चलना सीख लिया हैं हमने
अपनी धुन में जीना सीख लिया है हमने
रात तारो में खोना सिख लिया है हमने
बे मतलब निकल जाना सीख लिया है हमने 
खुद से खुश रहना सीख लिया है हमने
मंजिल की परवाह बिना किए 
राहों पर चलना सीख लिया है हमने
लोगो की बातो को अनसुना करना सीख लिया है हमने
अब परवाह नहीं ज़माने की
ज़माने से अलग चलना सीख लिया है हमने

©Baibhav Mishra

#boat

88 View

बेगाने शहर में एक सहारा तेरा हैं इस दिल में उठी मोहब्बत की लहर को सिर्फ़ किनारा तेरा है यूंही हाथों को तेरे मेरा हाथ थामे रहे मेरे हाथो को बस एक सहारा तेरा है रोज सुबह शाम होता रहे दीदार तेरा मेरी आखों को बस इंतजार तेरा है थामे तेरा साथ बीत जाए ये जीवन बस इस दिल को अरमान इतना है ©Baibhav Mishra

#कविता #bbmquotes #Couple  बेगाने शहर में एक सहारा तेरा हैं
इस दिल में उठी मोहब्बत की लहर को 
सिर्फ़ किनारा तेरा है 
यूंही हाथों को तेरे मेरा हाथ थामे रहे
मेरे हाथो को बस एक सहारा तेरा है 
रोज सुबह शाम होता रहे दीदार तेरा 
मेरी आखों को बस इंतजार तेरा है
थामे तेरा साथ बीत जाए ये जीवन
बस इस दिल को अरमान इतना है

©Baibhav Mishra

आसमां के टूटते तारे से दुआ मागा हैं हमने अपनी जिंदगानी तुम्हारे साथ मागा हैं इन सासो पर सिर्फ़ अधिकार तुम्हारा मागा हैं इन लबों पर सिर्फ़ नाम तुम्हारा मागा हैं इस दिल में सिर्फ़ प्यार तुम्हारा मागा है इन आंखो में सिर्फ़ ख़्वाब तुम्हारा मागा हैं ज़िंदगी के हर पल में हो साथ तुम्हारा ऐसा दुआ मागा हैं बस इस जन्म तक हो साथ तुम्हारा ऐसा इरादा नहीं हमारा हमने तो अपने हर जन्म में तुम्हारा साथ मागा हैं ©Baibhav Mishra

#कविता #bbmquotes #mountain #kavita #Wo  आसमां के टूटते तारे से दुआ मागा हैं 
हमने अपनी जिंदगानी तुम्हारे साथ मागा हैं 
इन सासो पर सिर्फ़ अधिकार तुम्हारा मागा हैं 
इन लबों पर सिर्फ़ नाम तुम्हारा मागा हैं 
इस दिल में सिर्फ़ प्यार तुम्हारा मागा है
इन आंखो में सिर्फ़ ख़्वाब तुम्हारा मागा हैं 
ज़िंदगी के हर पल में हो साथ तुम्हारा ऐसा दुआ मागा हैं 
बस इस जन्म तक हो साथ तुम्हारा ऐसा इरादा नहीं हमारा 
हमने तो अपने हर जन्म में तुम्हारा साथ मागा हैं

©Baibhav Mishra

#mountain #Nojoto #bbmquotes #my #Wo #Shayari #kavita

12 Love

Trending Topic