adya pathak

adya pathak Lives in Ranchi, Jharkhand, India

Engineering student from electronics and communication engineering Insta poetry Blog: just_adya_tales

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता #hindi_poetry #poemkiduniya #poemlover #patience #MyPoetry
#missingschooldays #कविता #SchoolMemories #Childhood #Memories #School

काश मैं वो मिट्टी हो जाऊं जिसे सवेरे तुम्हारे पांव सबसे पहले स्पर्श करते है या फिर वो हवा हो जाऊं जो तेरे गालों को छू कर बारीकी से निकाल जाती है काश मैं बारिश की वो बूंद हो जाऊं जिसे खुद पर गिरता देख तुम उसे मेहसूस कर उस संग खेलते हो या फिर वो पेड़ हो जाऊं जिसकी छाव में थकने के बाद तुम सुकून तलाशते हो काश मैं वो तकिया हो जाऊं जिसे गले लगा कर घंटो तक तुम रोते हो या फिर मैं वो कंबल हो जाऊं, जिसमे सिमट कर तुम रोज़ नए सपने सजाते हो।

#unconditionallove #कविता #onesidedlove #simplicity  काश मैं वो मिट्टी हो जाऊं
जिसे सवेरे तुम्हारे पांव सबसे पहले स्पर्श करते है
या फिर वो हवा हो जाऊं
जो तेरे गालों को छू कर बारीकी से निकाल जाती है
काश मैं बारिश की वो बूंद हो जाऊं
जिसे खुद पर गिरता देख तुम उसे मेहसूस कर उस संग खेलते हो
या फिर वो पेड़ हो जाऊं
जिसकी छाव में थकने के बाद तुम सुकून तलाशते हो
काश मैं वो तकिया हो जाऊं
जिसे गले लगा कर घंटो तक तुम रोते हो
या फिर मैं वो कंबल हो जाऊं,
जिसमे सिमट कर तुम रोज़ नए सपने सजाते हो।
Trending Topic