अरविन्द त्रिवेदी

अरविन्द त्रिवेदी Lives in Unnao, Uttar Pradesh, India

ज्ञान भाषा का मुझको नही है मगर भावनायें जगत की मैं पढ़ने लगा व्याकरण मैं अभी कुछ भी जानूँ नही वेदनायें जगत की मैं गढ़नें लगा मोबाइल नंबर ---- 7087345171,

  • Latest
  • Popular
  • Video
#चुनाव #दोहा  White मर्यादाएँ टूटतीं, भाषा भी अश्लील। 
गूँगी बहरी बस्तियाँ, उस पर उड़ते चील।। 

✍️अरविन्द त्रिवेदी

©अरविन्द त्रिवेदी

#दोहा

117 View

दिशा हीन मानव फिरै, सत्ता के आधीन। फसकर वाणी जाल में, बन बैठा मतिहीन।। ✍️ अरविन्द त्रिवेदी ©अरविन्द त्रिवेदी

#कविता #दोहा  दिशा हीन मानव फिरै, 
सत्ता के आधीन। 
फसकर वाणी जाल में,
 बन बैठा मतिहीन।। 

   



✍️ अरविन्द त्रिवेदी

©अरविन्द त्रिवेदी

#दोहा

13 Love

#कविता #Holi  भूल कर भूल सारी चलो आज फिर, 
रंग होली का सबको लगाते चलें। 
प्रेम संबंध की नींव मजबूत कर, 
नफरतों के महल सब गिराते चलें।

©अरविन्द त्रिवेदी

#Holi

144 View

तुम्हीं माता तुम्हीं बहना। तुम्हीं परिवार का गहना। तुम्हीं टीका तुम्हीं रोली। तुम्हीं रंगों भरी होली। तुम्हीं साया तुम्हीं छाया। तुम्हीं ममता भरी काया। तुम्हीं सरिता तुम्हीं धारा। तुम्हीं मीरा तुम्हीं तारा। ✍️अरविन्द त्रिवेदी ©अरविन्द त्रिवेदी

#womeninternational #womensday  तुम्हीं माता तुम्हीं बहना। 
तुम्हीं परिवार का गहना। 
तुम्हीं टीका तुम्हीं रोली। 
तुम्हीं  रंगों  भरी  होली। 

तुम्हीं साया तुम्हीं छाया। 
तुम्हीं ममता भरी काया। 
तुम्हीं सरिता तुम्हीं धारा। 
तुम्हीं  मीरा  तुम्हीं  तारा। 

✍️अरविन्द त्रिवेदी

©अरविन्द त्रिवेदी
#जयमाँसरस्वती #बसंतपंचमी #कविता  प्रखर हो ज्ञानमंडल अब, यही है भावना मेरी । 
हरो अज्ञानता उर से,  सुकोमल साधना मेरी । 
नमन स्वीकार लो माँ शारदे विनती तनय की यह-
करो हर लेखनी स्वर्णिम, यही है प्रार्थना मेरी । 
 ✍️ अरविन्द त्रिवेदी
       उन्नाव उ० प्र०

©अरविन्द त्रिवेदी
#26janrepublicday #कविता #india🇮🇳 #jai_hind #bharat #muktak  26 jan republic day संघर्षी युग बीत चुका है। 
दु:खों का घट रीत चुका है। 
आशाओं की धूप सुनहरी, 
हिन्द युद्ध हर जीत चुका है।।

©अरविन्द त्रिवेदी
Trending Topic