Banarasiya

Banarasiya Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

Mukund Kumar Singh The Broken Lover

Instagram.com/amuquotes

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#thebrokenlover #तुम #tutaashiq #dagabaaz  वो जो छोड़ कर गया था 
वो कोई और था 
ये जो लौट कर आया है 
ये कोई और है 
शक़्ल वही है 
सुरत वही है 
लहजा वही है 
अंदाज़ वही है 
सब सही है 
मगर फिर भी 
कुछ तो कमी है
फ़िजा वही है पर 
वो मुलाक़ात नहीं है 
आँखें वही हैं पर 
वो नज़र नहीं है 
आवाज़ वही है पर 
वो बात नहीं है
चाहत वही है पर 
वो प्यास नहीं है 
कदम वही है पर 
वो साथ नहीं है 
तुम वही हो पर 
वो प्यार नहीं है 
वो जो छोड़ कर गया था 
वो कोई और था 
ये जो लौट कर आया है 
ये तुम नहीं हो

©Banarasiya

जो छोड़ कर गया था वो कोई और था जो लौट कर आया है वो कोई और है शक़्ल वही है सुरत वही है लहजा वही है अंदाज़ वही है

144 View

#thebrokenlover #barbaadshayari #tutaashiq #tadap #girl  इश्क की आग में जलते रहो 
उसे पाने के लिए तड़पते रहो 

उसकी सिर्फ इक झलक की खातिर 
सुबह शाम उसकी गली से गुजरते रहो

रास न आए ज़िन्दगी में जब कुछ 
उसे याद करो और धड़कते रहो

©Banarasiya
#lovetalks #aashiq #julfe #girl  सुनो! एक बात कहुँ मानोगी...
अपनी जुल्फों से कहो कि 
हवाओं से वास्ता थोड़ा कम रखें,
ये जो हवाओं को छू लेती हैं
तो खुशबु यहां तक चली आती है...


सुनो! एक बात कहुँ मानोगी... 
अपनी नज़रों से कहो कि 
कातिल-ए-अंदाज़ थोड़ा कम रखें,
ये जो मुझे छू लेती हैं
तो कत्ल-ए-आम कर जाती हैं...

©Banarasiya

Teri adaa..! #girl #julfe #Love #lovetalks #aashiq

153 View

#barbaadshayari #thebrokenlover #humariduniya #tutaashiq #betrayed #akelapan  मैं यूँ पड़ा ना रहता वीरानों में, अगर 

बेदखल किया ना होता तूने हमारी दुनिया से
मुझे

©Banarasiya
#thebrokenlover #lobeyouforever #banarasiya #sukoon #doori #SAD  तुझे चाहना न चाहना ये मेरे बस में नहीं
दिल तुझे है पुकारता जब भी रात हुई है

सारा मसला तो सुकून का है वगरना
सुबह तो मेरी कितनों की बाहों में हुई है

©Banarasiya
#thebrokenlover #barbaadshayari #hindishayari #tutaashiq #bhulana #yad  जब से भुला दिया है तुझको
जिंदगी हसीन हो गयी है

©Banarasiya

तेरी याद अब नहीं आती, तेरी याद अब नहीं तड़पाती.. #yad #bhulana #thebrokenlover #tutaashiq #barbaadshayari #shayari #hindishayari

189 View

Trending Topic