Rahul pateriya

Rahul pateriya

मैं शायर हूँ और क्या बताऊँ..तुम मेरी हो ये मुझे पता तो और किसे बताऊँ(२)।। शायर-राहुल पटैरिया

  • Latest
  • Popular
  • Video
#लव  खिजा तो नही आने थे इश्क़ के गुलशनो में,,
तुममें हमारी मोहब्बत बसी है रगों रगों मे,,
तुम और तुम्हारी यादें मुझे रुलाती हैं इन
रातों में,,
तुम मुझे आज भी चाहती हो ये महसूस होता है 
तेरी बातों में।।
मैं शिव तूँ शक्ति की उपासक
बुग्गू मेरे❤️❤️

©Rahul pateriya

तुम्हे पा चुका हूं यकीन न हो तो आँखों में मेरी देख,, ये आसूं तेरे ही नाम के बस तूँ गले लग के देख।।

27 View

मेरे अल्फाज़ो में तुझे प्यार ढूढ़ना चाहिए,, मेरे दर्द की सतह पे आके इसका कारण पूछना चाहिए,, दिल के सच्चे लोग बार बार नही मिलते कद्र करके उनको गले से लगाना चाहिए,, तुझे तो माँ पापा से मिलवाना चाहता हूँ ऐसा इश्क़ जिस्मो के जमाने होता नही पर मेरा है तुझे तो मेरा शुक्रगुजार होना चाहिए।। मैं शिव तूँ साक्षी my love❤️❤️😘😘 ©Rahul pateriya

#लव #ishq  मेरे अल्फाज़ो में तुझे प्यार ढूढ़ना चाहिए,,
मेरे दर्द की सतह पे आके इसका कारण पूछना चाहिए,,
दिल के सच्चे लोग बार बार नही मिलते कद्र करके उनको गले से लगाना चाहिए,,
तुझे तो माँ पापा से मिलवाना चाहता हूँ ऐसा इश्क़ जिस्मो के जमाने होता नही पर मेरा है तुझे तो मेरा शुक्रगुजार होना चाहिए।।
मैं शिव तूँ साक्षी
my love❤️❤️😘😘

©Rahul pateriya

नशा इश्क की जरूरत बन जाएगा,, दिल लिफाफों में धड़कता रह जाएगा।। #ishq

9 Love

तुम्हे किस तरह सभी से छिपाया जाए, तुम्हें किस तरह से प्यार दिखाया जाए, आग हो तुम किस तरह से खुद को जलाया जाए, मैं तो अपना चुका हूँ तुझे तूँ सोच किस तरह मुझे अपनाया जाए।। मैं शिव तूँ शक्ति की उपासक ❤️❤️ ©Rahul pateriya

#शायरी #merimaa  तुम्हे किस तरह सभी से छिपाया जाए,
तुम्हें किस तरह से प्यार दिखाया जाए,
आग हो तुम किस तरह से खुद को जलाया जाए,
मैं तो अपना चुका हूँ तुझे तूँ सोच किस तरह
मुझे अपनाया जाए।।
मैं शिव तूँ शक्ति की उपासक
❤️❤️

©Rahul pateriya

भेद लेने आएंगे वो तुम चुप रह जाना, मैं हूँ न तुम्हारा बस तुम ये सोच के मुस्कुराना।। #merimaa

10 Love

हमारी होती रोज की मुलाकातों में कभी फासले न होंगे, सह लूंगा हर जख्म पर कभी तेरे रास्ते पे काँटे न होंगे, पग पग पे होती है सच्चे प्यार की परीक्षा कभी अपने इश्क़ के फांके न होंगे, मैंने जिस तरह झाँका है तेरी रूह के अंदर आज दुश्मन बने तेरे घरवाले कभी प्यार से झांके न होंगे।। मैं शिव तूँ शक्ति की उपासक❤️❤️ miss u yara buggu ©Rahul pateriya

#शायरी  हमारी होती रोज की मुलाकातों में कभी फासले न होंगे,
सह लूंगा हर जख्म पर कभी तेरे रास्ते पे काँटे न होंगे,
पग पग पे होती है सच्चे प्यार की परीक्षा कभी अपने इश्क़ के फांके न होंगे,
मैंने जिस तरह झाँका है तेरी रूह के अंदर आज दुश्मन बने तेरे घरवाले कभी प्यार से झांके न होंगे।।
मैं शिव तूँ शक्ति की उपासक❤️❤️
miss u yara
buggu

©Rahul pateriya

तेरे इश्क की हदों में बेहद हूँ मैं।। sakshi_ #Love

10 Love

तुम्हें फिक्र नही करनी है अभी मैं ज़िंदा हूँ, तुममे आने वाली हर मुश्किल का में फंदा हूँ।। मैं शिव तूँ शक्ति की उपासक❤️❤️ ©Rahul pateriya

#शायरी #ValentinesDay  तुम्हें फिक्र नही करनी है अभी मैं ज़िंदा हूँ,
तुममे आने वाली हर मुश्किल का में फंदा हूँ।।
मैं शिव तूँ शक्ति की उपासक❤️❤️

©Rahul pateriya

तुम्हीं की मासूमियत पे फिदा हूँ मैं,, मैं तेरा हूँ तुझी में उम्र भर दिखा हूँ मैं।। #ValentinesDay

13 Love

हमने तुम्हें हदों में नही बांधा है तुम बेहद खूबसूरत हो मेरे यार,, बस हर बुरी नजर से तुम्हें बचाना चाहता हूं इसे पागलपन या प्यार जो समझना समझो मेरे यार,, ज़िद मत किया करो न बातों को पकड़ के बैठा करो तुम तो आजाद तितली हो मेरे यार,, जमाने के घिन्होने मुखौटे और वहशियाना पन को मैंने तुमसे ज्यादा देखे हैं मेरे यार,, तुम्हें तो मैं दिल की धड़कनों में रखता हूँ तुझी पे भरोसा साँसों से ज्यादा है मेरे यार,, तूँ मुझे समझती है अपना फिर बातों को दिलपे नही लिया करो मेरे प्यार,, तेरी ही एक परवाह हैं मुझे इस दुनिया में तेरे बाद तो मैं खुद बंजर रेगिस्तान हूँ मेरे यार,, तेरा हँसता हुआ चेहरा देखूं और तुझसे सुकून से हर रोज होती बात यही तो मेरी खुशी है मेरे प्यार।। मैं शिव तूँ शक्ति की उपासक मेरे बुग्गू मेरे प्यार😘😘 ❤️❤️ ©Rahul pateriya

#ज़िन्दगी #togetherforever  हमने तुम्हें हदों में नही बांधा है
तुम बेहद खूबसूरत हो मेरे यार,,
बस हर बुरी नजर से तुम्हें बचाना 
चाहता हूं इसे पागलपन या प्यार जो समझना
समझो मेरे यार,,
ज़िद मत किया करो न बातों को पकड़ के बैठा करो तुम तो आजाद तितली हो मेरे यार,,
जमाने के घिन्होने मुखौटे और वहशियाना पन को मैंने तुमसे ज्यादा देखे हैं मेरे यार,,
तुम्हें तो मैं दिल की धड़कनों में रखता हूँ तुझी पे भरोसा साँसों से ज्यादा है मेरे यार,,
तूँ मुझे समझती है अपना फिर बातों को दिलपे नही लिया करो मेरे प्यार,,
तेरी ही एक परवाह हैं मुझे इस दुनिया में तेरे बाद तो मैं खुद बंजर रेगिस्तान हूँ मेरे यार,,
तेरा हँसता हुआ चेहरा देखूं और तुझसे सुकून से हर रोज होती बात यही तो मेरी खुशी है मेरे प्यार।।
मैं शिव तूँ शक्ति की उपासक
मेरे बुग्गू
मेरे प्यार😘😘
❤️❤️

©Rahul pateriya

हर उलझनों में तेरे साथ सुकून पाता हूँ,, तुझे हमदम कहता हूं तेरे साथ ही निभाता हूँ।। #togetherforever

8 Love

Trending Topic