Neha Singh

Neha Singh Lives in Deoria, Uttar Pradesh, India

कुछ ऐसा करो कि तुम समय के पीछे ना भागो, समय तुम्हारे पीछे भागे।https://www.instagram.com/neha9208singh/

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

नैनों के वार से, होंठो की धार से, साँस की झनकार से। ज़ुल्फ़ों के जज़्बातों की मार से प्रहार से, जान बचाए कोई प्यार के इक़रार से। ©Neha Singh

#OurMeetings #instadaily #No_caption #Shayar  नैनों के वार से, 
होंठो की धार से, 
साँस की झनकार से।

 ज़ुल्फ़ों के जज़्बातों की मार से प्रहार से, जान बचाए कोई प्यार के इक़रार से।

©Neha Singh

जान बचाए कोई प्यार के इकरार से। #OurMeetings #no #nojoto #No_caption #instadaily #shyari #poem #Poetry #Shayar

17 Love

हे श्री कृष्ण , तुम और तुम्हारी बंसी की धुन दोनो ही बड़े नटखट हो। कभी सपने तुम तो कभी तुम्हारी बंसी बड़ा सताती है । पर सच कहूं तो सुकून भी मिलता है, क्युकी इसी बहाने आते तो हो आप। ©Neha Singh

 हे श्री कृष्ण ,
तुम और तुम्हारी बंसी की धुन
 दोनो ही बड़े नटखट हो।
कभी सपने तुम तो कभी तुम्हारी
बंसी बड़ा सताती है ।
पर सच कहूं तो सुकून भी मिलता है,
क्युकी इसी बहाने आते तो हो आप।

©Neha Singh

हे श्री कृष्ण , तुम और तुम्हारी बंसी की धुन दोनो ही बड़े नटखट हो। कभी सपने तुम तो कभी तुम्हारी बंसी बड़ा सताती है । पर सच कहूं तो सुकून भी मिलता है, क्युकी इसी बहाने आते तो हो आप। ©Neha Singh

17 Love

#आखिर_क्यों #poem

हमने थक कर एक दिन, उनसे पूछ लिया। हमारे रिश्ते में सबसे खूबसूरत, क्या था? उन्होंने मुस्कुरा कर कहा, वो पल जो अब, हमारा बीता हुआ कल है। ©Neha Singh

#नोजोटो #No_caption #pal  हमने थक कर एक दिन,
उनसे पूछ लिया।
हमारे रिश्ते में सबसे खूबसूरत,
क्या था? 
उन्होंने मुस्कुरा कर कहा,
वो पल जो अब,
 हमारा बीता हुआ कल है।

©Neha Singh

देखो ना ये मौसम भी अब, बवाल कर रही है। तुम्हे साथ न देख कर, सवाल कर रही है। मैने भी बोल दिया, खत्म हो गया हमारा रिश्ता। देखो ना रो-रो कर लोगों का, बुरा हाल कर रही है। देखो ना ये मौसम भी अब, बवाल कर रही है। ©Neha Singh

#No_caption #nojohindi #shyari  देखो ना ये मौसम भी अब,
 बवाल कर रही है।
तुम्हे साथ न देख कर,
 सवाल कर रही है।
मैने भी बोल दिया,
 खत्म हो गया हमारा रिश्ता। 
देखो ना रो-रो कर लोगों का,
 बुरा हाल कर रही है।
देखो ना ये मौसम भी अब,
 बवाल कर रही है।

©Neha Singh

#No_caption #nojohindi #Nojoto #shyari

17 Love

City काश........... काश की मैं फिर उन्हीं वादियों में खो जाऊं, काश की जिस शहर में छोटी से बड़ी हुई, वहां एक दफा फिर घूम आऊं। माना की ये इस समय मुमकिन नही है, पर जो मोहब्बत है तो तुमसे, ना जाने क्यों तुमसे मैं बयां भी न कर पाऊं। ©Neha Singh

#nojitoshayari #citylove #bachapan #yaadein  City काश...........
काश की मैं फिर उन्हीं वादियों में खो जाऊं, काश की जिस शहर में छोटी से बड़ी हुई, वहां एक दफा फिर घूम आऊं। माना की ये इस समय मुमकिन नही है, पर जो मोहब्बत है तो तुमसे, ना जाने क्यों तुमसे मैं बयां भी न कर पाऊं।

©Neha Singh
Trending Topic