Ragini shneh Tiwari

Ragini shneh Tiwari

instagram id_raginitiwari14 अपने सपनों की उड़ान दूसरो के भरोसे मत भरो.....

  • Latest
  • Popular
  • Video

वर्तमान के पृष्ठों पर अध्याय नया रचने वाला है ।। सुनो सुनो हे देशवासियों राम मंदिर बनने वाला है।। ©® रागिनी तिवारी स्नेह सियावर रामचंद्र की जय 🙏🙏🙏 #जयश्रीराम 🪔🪔🪔🪔🪔🏹🏹🚩🚩🚩🚩 #रामलला 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏🙏🙏

#जयश्रीराम #रामलला #SilentWaves  वर्तमान के पृष्ठों पर अध्याय नया रचने वाला है ।।
सुनो सुनो हे देशवासियों राम मंदिर बनने वाला है।।
                   ©® रागिनी तिवारी स्नेह

सियावर रामचंद्र की जय 🙏🙏🙏

#जयश्रीराम 🪔🪔🪔🪔🪔🏹🏹🚩🚩🚩🚩

#रामलला 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🙏🙏🙏

#SilentWaves

10 Love

#raginitiwari #Nojotolover #JalFlute #poem

पेटो में थी भूख बड़ी, और हाथों में छाले थे बड़े जतन करके उसने, बच्चे चार पाले थे । चार ईंटे लाद कर सर पर , दो और रखना मजबूरी है । लाए दहेज कहां से हरिया, काम तो उसका मजदूरी है।

#Labour_Day #poem  पेटो में थी भूख बड़ी,
और हाथों में छाले थे 
बड़े जतन करके उसने,
 बच्चे चार पाले थे ।
चार ईंटे लाद कर सर पर ,
दो और रखना मजबूरी है ।

लाए दहेज कहां से हरिया,
काम तो उसका मजदूरी है।

#Labour_Day

11 Love

यूं ही दोस्त ही रहते तो अच्छा होता। सारे रिश्तों से ये रिश्ता अच्छा होता । कुछ पाने की कोशिश में जो था वो खो बैठे, सबकुछ जोड़कर रखते तो अच्छा होता।।

#raginitiwari #Nojotolover  यूं ही दोस्त ही रहते तो अच्छा होता।
सारे रिश्तों से ये रिश्ता अच्छा होता ।
कुछ पाने की कोशिश में जो था वो खो बैठे,
सबकुछ जोड़कर रखते तो अच्छा होता।।

यूं ही दोस्त ही रहते तो अच्छा होता। सारे रिश्तों से ये रिश्ता अच्छा होता । कुछ पाने की कोशिश में जो था वो खो बैठे, सबकुछ जोड़कर रखते तो अच्छा होता।। #raginitiwari #Nojotolover #nojoto

9 Love

मोहब्बत की रिवायत का यही अंजाम होना था। हाथों में कलम ना होके बस इक जाम होना था। मोहब्बत में फ़ना होने के किस्से है सुने सबने, जी कर के जो मर जाए उसी का नाम होना था।

#raginitiwari  मोहब्बत की रिवायत का यही अंजाम होना था।
हाथों में कलम ना होके बस इक जाम होना था।
मोहब्बत में फ़ना होने के किस्से है सुने सबने,
जी कर के जो मर जाए उसी का नाम होना था।

मोहब्बत की रिवायत का यही अंजाम होना था। हाथों में कलम ना होके बस इक जाम होना था। मोहब्बत में फ़ना होने के किस्से है सुने सबने, जी कर के जो मर जाए उसी का नाम होना था। रागिनी तिवारी स्नेह ✍️ #raginitiwari

9 Love

तूने देश के टुकड़े हजार कर दिया। इंसानियत को भी शर्मशार कर दिया। हम तो मोहब्बत से रिश्ते निभा रहे थे, तुमने इस जमीं पे नरसंहार कर दिया।

#Moradabad_Violence #raginitiwari #Nojotolover #poem  तूने देश के टुकड़े हजार कर दिया।
इंसानियत को भी शर्मशार कर दिया।
हम तो मोहब्बत से रिश्ते निभा रहे थे,
तुमने इस जमीं पे नरसंहार कर दिया।
Trending Topic