Ehsaasnama(Shivam Singh)

Ehsaasnama(Shivam Singh) Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

दस्तक देती है ज़िंदगी तो ज़िंदा रहो, यूं ग़म मे डूबने से बेहतर है मुर्दा रहो।

  • Latest
  • Popular
  • Video

कांच को कभी टूटते हुए देखा है? किस खनकती आवाज़ में खुद को बिखेरता है, किस तरह किश्तों में अपनी पहचान लिए घूमता है, किस तरह ईमान का बाज़ार होते देखता है, खुद को इतना आसान बनाना इतना आसान है क्या? कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, सहजता से सरलता को समीप लाने में, कोई टूटा हुआ पहलू इतना मज़बूत कैसे हो सकता है, मुझे तो शक है कहीं कोई मिलावट ना कर दे, लेकिन फिर सोचता हूं, अत्यंत तीव्र गति को मोड़ने वाला, हर रंग को बेबाकी से बताने वाला, हर तस्वीर को उसका अस्तित्व दिखाने वाला, अनंत ब्रम्ह का इकलौता सूचक, ना तो मिट सकता है और ना ही बिक सकता है, हालांकि निशा की कोशिशें भी सराहनीय है। प्रकृति की भरपूर कोशिश को, प्रकृति के सिरहाने छोड़ देना बेहतर है, इतना प्यार भी शायद वही मिलता हो उसे। ©Ehsaasnama(Shivam Singh)

#hindipoetry #hindkavita #colours  कांच को कभी टूटते हुए देखा है?
किस खनकती आवाज़ में खुद को बिखेरता है,
किस तरह किश्तों में अपनी पहचान लिए घूमता है,
किस तरह ईमान का बाज़ार होते देखता है,
खुद को इतना आसान बनाना इतना आसान है क्या?
कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है,
सहजता से सरलता को समीप लाने में,
कोई टूटा हुआ पहलू इतना मज़बूत कैसे हो सकता है,
मुझे तो शक है कहीं कोई मिलावट ना कर दे,
लेकिन फिर सोचता हूं,
अत्यंत तीव्र गति को मोड़ने वाला,
हर रंग को बेबाकी से बताने वाला,
हर तस्वीर को उसका अस्तित्व दिखाने वाला,
अनंत ब्रम्ह का इकलौता सूचक,
ना तो मिट सकता है और ना ही बिक सकता है,
हालांकि निशा की कोशिशें भी सराहनीय है।
प्रकृति की भरपूर कोशिश को,
प्रकृति के सिरहाने छोड़ देना बेहतर है,
इतना प्यार भी शायद वही मिलता हो उसे।

©Ehsaasnama(Shivam Singh)

कांच हो जाना इतना आसां है क्या? #Nojoto #hindkavita #hindipoetry #colours

12 Love

बोझ तले आदमी कुछ कह रहा है, बनके दरिया ज़िंदगी की बह रहा है। देह का क्या,आज है,कल भी रहेगी? एक ये एहसास सबकुछ कह रहा है। जी तो लेंगे हम सनम तेरे बिना, देख तेरा संगमरमर ढह रहा है। बेवफाई कर सके ना शायरी से, फिर कोई इल्ज़ाम कैसे मढ रहा है। रेलगाड़ी की गति सी जा चुकी थी, आस ले 'एहसास'  ज़िंदा रह रहा है।

#Nojoto  बोझ तले आदमी कुछ कह रहा है,
बनके दरिया ज़िंदगी की बह रहा है।

देह का क्या,आज है,कल भी रहेगी?
एक ये एहसास सबकुछ कह रहा है।

जी तो लेंगे हम सनम तेरे बिना,
देख तेरा संगमरमर ढह रहा है।

बेवफाई कर सके ना शायरी से,
फिर कोई इल्ज़ाम कैसे मढ रहा है।

रेलगाड़ी की गति सी जा चुकी थी,
आस ले 'एहसास'  ज़िंदा रह रहा है।

#Nojoto

12 Love

gully boy quotes किस बात की अना है इस आसमान को, ग़र नोच कर रानाई दूंगा इक मसान को, ख़ल्वतों मे करते रहना ऐतराफ तुम, मैं चराग़ाँ भी जला लूंगा हर शाम को।

#Nojoto #Hindi  gully boy quotes किस बात की अना है इस आसमान को,
ग़र नोच कर रानाई दूंगा इक मसान को,
ख़ल्वतों मे करते रहना ऐतराफ तुम,
मैं चराग़ाँ भी जला लूंगा हर शाम को।

#Nojoto #Hindi

11 Love

#Nojoto  kashi Darshan-A short poetry to describe kashi,and it's culture. please like share and subscribe and stay tuned with Ehsaasnama for more poetry.<a class="tagAnchor" href="https://cuteadmin.nojoto.com/topic/165/nojoto" title="Nojoto">&#35;Nojoto</a>  
https://youtu.be/dApAPMFdp-g

kashi Darshan-A short poetry to describe kashi,and it's culture. please like share and subscribe and stay tuned with Ehsaasnama for more poetry.#Nojoto https://youtu.be/dApAPMFdp-g

10 Love

युवा धड़कन जवां दिलों पे सितम ढाता है, गति को मंद करता तो कभी बढाता है, कुदरत ने जो कहा उसमें निपुण हो ना सका, एक ही ठेस मे शीशे सा बिखर जाता है।

#2liners #Nojoto  युवा धड़कन जवां दिलों पे सितम ढाता है,
गति को मंद करता तो कभी बढाता है,
कुदरत ने जो कहा उसमें निपुण हो ना सका,
एक ही ठेस मे शीशे सा बिखर जाता है।

#Nojoto #2liners

13 Love

मंदिरों के घंट से गूंजी तेरी अरदास है, चंद्रमा बनके हथेली बन रही गुरदास है।

#2liners #Nojoto  मंदिरों के घंट से गूंजी तेरी अरदास है,
चंद्रमा बनके हथेली बन रही गुरदास है।

एकता #Nojoto #2liners

15 Love

Trending Topic