Ashish Namdeo

Ashish Namdeo Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

BHUian. B.Sc. (Chemistry) मना लेता मैं उसको, अगर🖊️🔥

www.ashishnamdeo.com

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #JalimDuniya #Success #regret #tears

जज़्बात तेरे गहरे है, एहसास मेरे गहरे हैं। तू पानी है समंदर का, और समंदर सारे गहरे हैं।। जलती हुई चिरागो कि रोशनी है तू, गिरती हुई बारिश कि बूंद है तू, इन समंदरों कि लहरों सा है तू, मगर मेरे जज्बातों की कीमत समझता क्यों नहीं? ©Ashish Namdeo

#मुस्कुराहट #बेचैनी #jajbat #Ocean  जज़्बात तेरे गहरे है,
एहसास मेरे गहरे हैं।
तू पानी है समंदर का,
और समंदर सारे गहरे हैं।।
जलती हुई चिरागो कि रोशनी है तू,
गिरती हुई बारिश कि बूंद है तू,
इन समंदरों कि लहरों सा है तू,
मगर मेरे जज्बातों की कीमत समझता 
क्यों नहीं?

©Ashish Namdeo

वक्त, मेरा आंचल थपकियां दे रहा है। पर उठ, जाओ अभी दूर तक चलना है।। ©Ashish Namdeo

#वक्त #MorningTea #बात #Success #Aanchal  वक्त, मेरा आंचल
थपकियां दे रहा है।
पर उठ, जाओ अभी 
दूर तक चलना है।।

©Ashish Namdeo

मेरी बेचैनी वो वक्त कितना अजीब था, जब तुम्हे देखे बिना गुजरता ही नहीं था। तुमसे मिलने की बेचैनी ने मेरे दिल में घर कर लिया था। एक पल भी गुजार पाना बहुत मुश्किल था। शाम होते ही समय धीमे हो जाता था, रात कटती ही नहीं थी। करवटें बदल बदल के रात गुजरती थी। कल सुबह तुम्हे देख पाउगा फिर, तुम्हे अपने दिल की बात कहूंगा। पर हिम्मत ना होती कहने की, और फिर वही शाम हो जाती रात हो जाती। और फिर वो छटपटाती रातें गुजारनी पड़ती थी। ©Ashish Namdeo

#दिल्लगी… #रातें वो #बेचैनी #इश्क़ #अनुभव  मेरी बेचैनी

वो वक्त कितना अजीब था,
जब तुम्हे देखे बिना गुजरता ही नहीं था।
तुमसे मिलने की बेचैनी ने 
मेरे दिल में घर कर लिया था।
एक पल भी गुजार पाना बहुत मुश्किल था।
शाम होते ही समय धीमे हो जाता था,
रात कटती ही नहीं थी।
करवटें बदल बदल के रात गुजरती थी।
कल सुबह तुम्हे देख पाउगा फिर,
तुम्हे अपने दिल की बात कहूंगा।
पर हिम्मत ना होती कहने की,
और फिर वही शाम हो जाती 
रात हो जाती।
और फिर वो छटपटाती रातें 
गुजारनी पड़ती थी।

©Ashish Namdeo

तुम्हारी मोहब्बत पाने के लिए , मेरी चाहत ने करार किया है। तुम मेरे जनाजे पे आ जाना बस देखेगें कौन निभाता है अपने वादे, खुदा कि तुम।। या फिर तुम्ही तो खुदा नहीं हो मेरे। मागा है खुदा से तुमको या फिर मौत, जनाजे में तुम्हारी आहट भी मेरे दिल को सुकून दे देगी।। ©Ashish Namdeo

#मेरी_हालत_फ़कीर_सी #findingyourself #चाहत #बात  तुम्हारी मोहब्बत पाने के लिए ,
मेरी चाहत ने करार किया है।
तुम मेरे जनाजे पे आ जाना बस 
देखेगें कौन निभाता है अपने वादे,
खुदा कि तुम।।
या फिर तुम्ही तो खुदा नहीं हो मेरे।
मागा है खुदा से तुमको या फिर मौत,
जनाजे में तुम्हारी आहट भी मेरे दिल को 
सुकून दे देगी।।

©Ashish Namdeo

बेशक तुम मुझे ना चाहो, पर तुम्हारा गैरो से बात करना, मुझसे सहन नहीं होता। ©Ashish Namdeo

#जिंदगी #उम्मीद #कविता #Hopeless  बेशक तुम मुझे ना चाहो,
पर तुम्हारा गैरो से बात करना,
मुझसे सहन नहीं होता।

©Ashish Namdeo
Trending Topic