Prashant Kumar Pandey

Prashant Kumar Pandey

Author and poet

  • Latest
  • Popular
  • Video
#lovebeat  💔

मेरे हाथों से यह रेत फिसल जाने को कहती है कि अब ये मेरी जिंदगी मुझसे दूर जाने को कहती है वह बेवफा ही सही पर मेरी वफा की सबूत मांगी मुझसे उसकी वफ़ा में अब ये सांसे रुक जाने को कहती है #lovebeat

97 View

#lovebeat

कि वह जब हमसे दूर जाने को कहती है सांसे मेरी रुक जाने को कहती है कहती है ये सांसे की बेवफा हम नहीं है गर तुझ से वफा की तो तेरे वफा के काबिल नहीं है वो मुस्कुराए जहां की खुशियां भी मिले उसे तेरी आंखों में आंसू आए ये उसके भी काबिल नहीं है

166 View

कि वह जब हमसे दूर जाने को कहती है सांसे मेरी रुक जाने को कहती है कहती है ये सांसे की बेवफा हम नहीं है गर तुझ से वफा की तो तेरे वफा के काबिल नहीं है वो मुस्कुराए जहां की खुशियां भी मिले उसे तेरी आंखों में आंसू आए ये उसके भी काबिल नहीं है काबिल तो बहुत है वो जो मुझसे से इश्क किया यकीन है अब मुझे की वो मेरे इश्क के काबिल नहीं है वफा वफा वफा करेगी वो जिससे वह इस बेवफा से वफा करने के काबिल नहीं है ©Prashant Kumar Pandey

#sunkissed  कि वह जब हमसे दूर जाने को कहती है 
सांसे मेरी रुक जाने को कहती है

कहती है ये सांसे की बेवफा हम नहीं है
गर तुझ से वफा की तो तेरे वफा के काबिल नहीं है

वो मुस्कुराए जहां की खुशियां भी मिले उसे
तेरी आंखों में आंसू आए ये उसके भी काबिल नहीं है

काबिल तो बहुत है वो जो मुझसे से इश्क किया
यकीन है अब मुझे की वो मेरे इश्क के काबिल नहीं है

 वफा वफा वफा करेगी वो जिससे
वह इस बेवफा से वफा करने के काबिल नहीं है

©Prashant Kumar Pandey

कि वह जब हमसे दूर जाने को कहती है सांसे मेरी रुक जाने को कहती है कहती है ये सांसे की बेवफा हम नहीं है गर तुझ से वफा की तो तेरे वफा के काबिल नहीं है वो मुस्कुराए जहां की खुशियां भी मिले उसे तेरी आंखों में आंसू आए ये उसके भी काबिल नहीं है

14 Love

वो सब अपने थे सपनों की तरह हवा में घरौंदा बनाया था अपनों की तरह है कुछ कर्ज अपनों का उतारू में कैसे हर एक शख्स को गले लगाता था अपनो की तरह

211 View

#lonely

#lonely

146 View

#lonely

#lonely अपनों का दिया दर्द दिल में दबाए बैठा हूँ कांटों से घर बनाकर गुलाबों से सजाए बैठा हूँ यह रकीबों का करम नहीं दोस्तों की इनायत है जिसे अपना समझा उसी से धोखा खाए बैठा हूँ

107 View

Trending Topic