ख़्वाबों की दुनिया

ख़्वाबों की दुनिया

सबकुछ खोकर क्या पाया जाए!!! ख़्वाब

khwabonkiduniya.com

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #sad_quotes  White बे-फ़ैज़ इक चराग़ बताया गया मुझे
सूरज बुझा तो ढूंढ के लाया गया मुझे

उभरा हर एक बार नया फूल बन के मैं
मिट्टी में जितनी बार मिलाया गया मुझे

काग़ज़ क़लम के बीच रहा क़ैद उम्र भर
लिखा गया मुझे न भुलाया गया मुझे

हैरान हूं मैं वक़्त की तक़सीम देखकर
किसके लिए था किसपे लुटाया गया मुझे

पहले कहा गया कि लब आज़ाद हैं तेरे
मैं बोलने लगा तो डराया गया मुझे

शामिल तो कर लिया गया अहबाब में मगर
महफ़िल में सबसे दूर बिठाया गया मुझे 

           ‘इक़बाल अशहर’




.

©ख़्वाबों की दुनिया

#sad_quotes

81 View

#कविता #Hope

#Hope

54 View

#कविता #BaadalBarse

#BaadalBarse

45 View

#जानकारी #children  बच्चे! जिनसे घर रौशन है, जिनसे ज़िन्दगी गुलज़ार है, जिनसे कविता और कहानियां हैं, जिनसे तीज और त्यौहार हैं, जिनसे प्यार और दुलार है, जिनसे दरेरा देकर कराया जाता हर काम है, वही बच्चे! जो फूलों की तरह महकते हैं, जो चिड़ियों की तरह चहकते हैं, जो भौरों की तरह गुनगुनाते हैं, जो सूरज की तरह चमकते हैं, जो चाँद की तरह शीतलता बिखरते हैं, जो तारों की तरह टिम-टिमाते हैं, जो आंसुओं को उनकी जगह दिखाते हैं, जो क्षण-क्षण में जीना सिखाते हैं, क्षण में किलकते हैं और अगले ही क्षण में बिलखते हैं, क्षण भर में रूठ जाते हैं और अगले ही क्षण में मान जाते हैं, क्षण में आकाश चूम आते हैं और अगले ही क्षण मिट्टी चख लेते हैं, धन्यवाद बच्चों! हमें ज़िन्दगी से मिलवाने के लिए, हमारे गीले गालों पर अपनी मुस्कान चिपकाने के लिए ✨💕💕💕💕

©ख़्वाबों की दुनिया

#children'sDay

54 View

समय से खाना, अच्छे से खाना, तुम कहकर तो चली गई मेरी भूख तो सच कहती हूँ माँ तेरे संग ही चली गई खुद से खाना लेकर खाना अब तो मुझे सीखा दो ना माँ ऐसा सब क्यों होता है अब तो मुझे बता दो ना मैं तेरी भोली बेटी हूँ दुलराकर के समझा दो ना. . . ©ख़्वाबों की दुनिया

#कविता #navratri  समय से खाना, अच्छे से खाना,
तुम कहकर तो चली गई
मेरी भूख तो सच कहती हूँ
 माँ तेरे संग ही चली गई
खुद से खाना लेकर खाना
 अब तो मुझे सीखा दो ना
माँ ऐसा सब क्यों होता है
 अब तो मुझे बता दो ना 
मैं तेरी भोली बेटी हूँ
दुलराकर के समझा दो ना.




.




.

©ख़्वाबों की दुनिया

#navratri

18 Love

तुम कहती हो समय से आना क्या करूंगी आ करके द्वारे पर जब तुम न होगी क्या करुँगी इठला करके समय पर सोना, समय पर उठना! नींद कहाँ आएगी माँ माँ कैसे हो पाएगा सब तुम ही मुझे बता दो ना मैं तेरी अक्खड़ बेटी हूँ डांटकर समझा दो ना.. . . ©ख़्वाबों की दुनिया

#कविता #navratri  तुम कहती हो समय से आना
 क्या करूंगी आ करके
द्वारे पर जब तुम न होगी
 क्या करुँगी इठला करके 
समय पर सोना, समय पर उठना!
 नींद कहाँ आएगी माँ
माँ कैसे हो पाएगा सब
 तुम ही मुझे बता दो ना 
मैं तेरी अक्खड़ बेटी हूँ
 डांटकर समझा दो ना..





.





.

©ख़्वाबों की दुनिया

#navratri

21 Love

Trending Topic