Musafir

Musafir

writer, poet, artist

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

#MessageOfTheDay मंजिल दूर हैं पर मिलेगी जरूर, राह दुशवार हैं पर कटेगी जरूर, मुश्किलें तो हिस्सा हैं जिंदगी का जनाब, चलना इसका का काम हैं, चलेगी जरूर | ©Musafir

#Messageoftheday  #MessageOfTheDay मंजिल दूर हैं पर मिलेगी जरूर,
राह दुशवार हैं पर कटेगी जरूर,
मुश्किलें तो हिस्सा हैं जिंदगी का जनाब,
चलना इसका का काम हैं,
चलेगी जरूर |

©Musafir

#MessageOfTheDay ख्वाहिशे हज़ारो है, सपने बेपनाह पाना है मंज़िल को छूना हैं आसमां || चलना हैं सच्चाई पर करना ना कोई गुनाह हसरतों के पीछे इंसानियत को ना खोना || शिखर को छूना मगर जमीं को याद रखना डूब ना जाना लालच के भंवर में अपनों को साथ रखना || ©Musafir

#Messageoftheday  #MessageOfTheDay ख्वाहिशे हज़ारो है, सपने बेपनाह
पाना है मंज़िल को छूना हैं आसमां ||
चलना हैं सच्चाई पर करना ना कोई गुनाह
हसरतों के पीछे इंसानियत को ना खोना ||
शिखर को छूना मगर जमीं को याद रखना
डूब ना जाना लालच के भंवर में
अपनों को साथ रखना ||

©Musafir

Unlock निकले हैं घर से कुछ मज़बूरियां लेकर अपना घर चलाने कि जिम्मेदारियां लेकर || जरुरी हैं तभी जाना हैं, तुम्हे कर्म अपना करने पर ना जाना कहीं तुम घर, मर्ज नया लेकर || जिम्मेदार हो तो जिम्मेदारी निभाना जरूर सेनेटाइज़र को हमेशा अपनाना जरूर || कर्म जरुरी हैं तो सावधानी भी ऐ मेरे दोस्त ये बात तू समझ जाना जरूर || दो गज कि दूरी को बरकरार रखना अपने चेहरे को हमेशा मास्क से ढंकना || हाथ मिलाना नहीं हाथ जोड़ लेना पर ख़ुद से वादा कर, ये वादा ना तोड़ लेना || ©Musafir

#Unlock2021  Unlock  निकले हैं घर से कुछ मज़बूरियां लेकर
अपना घर चलाने कि जिम्मेदारियां लेकर ||
जरुरी हैं तभी जाना हैं, तुम्हे कर्म अपना करने
पर ना जाना कहीं तुम घर, मर्ज नया लेकर ||
जिम्मेदार हो तो जिम्मेदारी निभाना जरूर
 सेनेटाइज़र को हमेशा अपनाना जरूर ||
कर्म जरुरी हैं तो सावधानी भी
ऐ मेरे दोस्त ये बात तू समझ जाना जरूर ||
दो गज कि दूरी को बरकरार रखना
अपने चेहरे को हमेशा मास्क से ढंकना ||
हाथ मिलाना नहीं हाथ जोड़ लेना
पर ख़ुद से वादा कर, ये वादा ना तोड़ लेना ||

©Musafir

#Unlock2021

15 Love

#MessageOfTheDay सांझ होते ही परिंदे घर को चले | कुछ नादान मुसाफिऱ फिर सफ़र को चले | वक़्त पर मंजिल अपनी मिल ही जाती हैं सभी को फिर चाहें आंधी चले या तूफ़ाँ बेअदब चले || ©Musafir

#Messageoftheday  #MessageOfTheDay सांझ होते ही परिंदे घर को चले |
कुछ नादान मुसाफिऱ फिर सफ़र को चले |
वक़्त पर मंजिल अपनी मिल ही जाती हैं सभी को
फिर चाहें आंधी चले या तूफ़ाँ  बेअदब चले ||

©Musafir

आसानी से नहीं मिलती क़ामयाबी जहां में रातें कटती हैं मानो अरसा हो गया | पलक जपके बिना कि जाती हैं सफ़र कि तैयारी चाय कि प्याली का ही सहारा हो गया ताज़गी से जगा जाती है महक इसकी रातों का आसरा यही हमारा हो गया | ©Musafir

#Messageoftheday  आसानी से नहीं मिलती क़ामयाबी जहां में
रातें कटती हैं मानो अरसा हो गया |
पलक जपके बिना कि जाती हैं सफ़र कि तैयारी
चाय कि प्याली का ही सहारा हो गया
ताज़गी से जगा जाती है महक इसकी 
रातों का आसरा यही हमारा हो गया |

©Musafir

#MessageOfTheDay यारों का साथ और चाय का स्वाद कभी भुलाए नहीं भुला सकते | चुस्कीयाँ चाय कि,और गुफ़्तगू मेरे यार कि ठहाके दोस्तों के और किस्से दुनियाँ के चाय कि टपरी मानो शुकून -ऐ -जिंदगी बातें जो कभी ख़त्म ना होती, हर गूंट मानो नया सपना संजोये था | अदरक कि ताज़ा कड़क चाय जवानी के सपनों को मानो और ताज़ा करती गई | पॉकेट मनी कि कमी ने चाय का मज़ा कभी कम नहीं होने दिया, कभी दोस्तों का प्यार तो कभी काका कि उधार | पर चाय कि चुस्की के बिना तो दिन कहाँ शुरू होता था? ©Musafir

#Messageoftheday  #MessageOfTheDay यारों का साथ और चाय का स्वाद
कभी भुलाए नहीं भुला सकते |
चुस्कीयाँ चाय कि,और गुफ़्तगू मेरे यार कि
ठहाके दोस्तों के और किस्से दुनियाँ के
चाय कि टपरी मानो शुकून -ऐ -जिंदगी
बातें जो कभी ख़त्म ना होती, हर गूंट मानो नया सपना संजोये था |
अदरक कि ताज़ा कड़क चाय जवानी के सपनों को मानो और ताज़ा करती गई |
पॉकेट मनी कि कमी ने चाय का मज़ा कभी कम नहीं होने दिया, कभी दोस्तों का प्यार तो कभी काका कि उधार |
पर चाय कि चुस्की के बिना तो दिन कहाँ शुरू होता था?

©Musafir
Trending Topic