Rani Das

Rani Das Lives in Kolkata, West Bengal, India

writer

  • Latest
  • Popular
  • Video

परिस्थितियां ही कुछ विपरीत हो गई है। जिन्होंने साथ निभाने का वादा मांगा था, आज वही साथ छोड़ रहे हैं। जिन्होंने हाथ थामने का वादा मांगा था, आज वही हाथ छोड़ रहे हैं।

 परिस्थितियां ही कुछ विपरीत हो गई है।
जिन्होंने साथ निभाने का वादा मांगा था, आज वही साथ छोड़ रहे हैं।
जिन्होंने हाथ थामने का वादा मांगा था, आज वही हाथ छोड़ रहे हैं।

परिस्थितियां ही कुछ विपरीत हो गई है। जिन्होंने साथ निभाने का वादा मांगा था, आज वही साथ छोड़ रहे हैं। जिन्होंने हाथ थामने का वादा मांगा था, आज वही हाथ छोड़ रहे हैं।

4 Love

आग थी , पर जल ना सके प्यास थी पर, पी ना सके तुमसे बेश्क इश्क थी, पर कह ना सके ।

 आग थी , पर जल ना सके 
प्यास थी पर, पी ना सके 
तुमसे बेश्क इश्क थी,
पर कह ना सके ।

😊😊😊😊

8 Love

क्या हुआ अगर तू मेरे साथ नहीं है? तेरा दिया हुआ साथ ही मेरे इश्क को मुकम्मल कर दिया।

 क्या हुआ अगर तू मेरे साथ नहीं है? 
तेरा दिया हुआ साथ ही मेरे इश्क को मुकम्मल कर दिया।

😊😊😊😊

5 Love

kitna pyar bachpan tha

114 View

झुठी हंसी से, सबको हंसाए हुए है वरना इन आंसुओं से तो , किसी का दिल पिघलाया नहीं जाता

 झुठी हंसी से, सबको हंसाए हुए है
वरना इन आंसुओं से तो ,
किसी का दिल पिघलाया नहीं जाता

झुठी हंसी से, सबको हंसाए हुए है वरना इन आंसुओं से तो , किसी का दिल पिघलाया नहीं जाता

7 Love

हमारी तो बस दुआ में तुम हो , खुश नसीब तो वो है, जिसे बिन मांगे तुम मिलोगे।।

#अनुभव  हमारी तो बस दुआ में तुम हो , 
खुश नसीब तो वो है, जिसे बिन मांगे तुम मिलोगे।।

Rani das

8 Love

Trending Topic