Chitra Gupta

Chitra Gupta

Teacher

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

***""मेरी जिंदगी ***** तुम मेरी जिंदगी का हाल समझ पाओगे? मेरी उलझन, मेरा कौतुहल, मेरी झिझक, मेरा प्रेम, मेरी तड़प, मेरा त्याग, मेरा उद्गार, जिंदगी के कशमकश में उभरे सवाल समझ पाओगे? तुम मेरी जिंदगी का हाल समझ पाओगे? क्यो हँसती हूँ मै बेवजह, क्यो हँसते हँसते आँखे भर आती हैं, क्यो छुपाती हूँ मै आंसुओं को पलकों में , क्यों गम के गीत गुनगुनाते हैं लव मेरे उसके सुर ताल समझ पाओगे? तुम मेरी जिंदगी का हाल समझ पाओगे? क्यो उम्मीद मे किसी के मै बेमौत मारी जाती हूँ, देवी कभी,लक्ष्मी कभी,कभी कुलक्षणी हो जाती हूँ, सबके होते हुए भी मै परायी ही कहलाती हूँ, मेरे हाल पर जग मुस्कुराता है , तुम भी तो नही मुस्कराआगे? थामा है हाथ मेरा तो उम्रभर साथ निभाओगे? तुम मेरी जिंदगी का हाल सम पाओगे? ©Chitra Gupta

#मेरी #my  ***""मेरी जिंदगी ***** 

तुम मेरी जिंदगी का हाल समझ पाओगे? 
मेरी उलझन, मेरा कौतुहल, मेरी झिझक, 
मेरा प्रेम, मेरी तड़प, मेरा त्याग, मेरा उद्गार,
जिंदगी के कशमकश में उभरे सवाल समझ पाओगे? 
तुम मेरी जिंदगी का हाल समझ पाओगे?

क्यो हँसती हूँ मै बेवजह, 
क्यो हँसते हँसते आँखे भर आती हैं,
 क्यो छुपाती हूँ मै आंसुओं को पलकों में ,
 क्यों गम के गीत गुनगुनाते हैं लव मेरे 
उसके सुर ताल समझ पाओगे?
तुम मेरी जिंदगी का हाल समझ पाओगे?

क्यो उम्मीद मे किसी के मै बेमौत मारी जाती हूँ,
देवी कभी,लक्ष्मी कभी,कभी कुलक्षणी हो जाती हूँ,
सबके होते हुए भी मै परायी ही कहलाती हूँ,
 मेरे हाल पर जग मुस्कुराता है , 
तुम भी तो नही मुस्कराआगे?
 थामा है हाथ मेरा तो उम्रभर साथ निभाओगे?
तुम मेरी जिंदगी का हाल सम पाओगे?

©Chitra Gupta

#मेरी जिंदगी #my life

14 Love

#ramlalla  ram lalla कौशल्या ने प्रेम का बीज उगाया
 उस बीज को प्रेम में पा गई सीता 
छोड़ के वैभव  महल अटारी 
प्रीत की रीत निभा गई सीता

यज्ञ की ज्वाला से राम भये 
बरखा बन धारा हर्षा गयी सीता
शिवधनु तोड़ने वाले के उर मे 
न टूटे वो गाँठ लगा गई सीता 

रघुपति ने रघुकुल का रीत निभाया
 सात फेरों के वचन निभा गई सीता
बारह बरस नैना  अश्रु  बहा के
 बिरहा के त्रास को पा गई सीता 

एक मृग की ललक बनी हिय की तड़प
क्यो लक्ष्मण की रेखा भूला गई सीता
सागर पति   को हृदय में  बसा के 
यू सागर के उस पार आ गई सीता

©Chitra Gupta

#ramlalla

63 View

#जयश्रीराम  जय श्री राम 🙏

सदियों का वनवास कटेगा राम अयोध्या आएंगे,
जनकनंदनी संग लखन हनुमान अयोध्या आएंगे।
बाग,बगीचे,उपवन सारे भाग्य पर अपने इतराएंगे,
 कुछ फूल सजेंगे चरणो मे कुछ कंठहार बन जाएंगे।

जिन चरणो के स्पर्श मात्र से पाप भीसभी कट जाते है,
उन चरणों की रजधूली से भारत का भाग्य जगाएंगे।
राग द्वेष से कुलुषित मन का न कोई ठौर ठिकाना होगा, 
हर मन में प्रेम का ज्योत जलेगा सब रावण मारे जाएंगे।

युग बदलेगा रामराज्य में धर्म का फिर शासन होगा, 
हर चीर1 सुरक्षित होगा फिर ना कोई दुशासन होगा, 
समय का पहिया घुमेगा  सब   वचन निभाए जाएंगे,
 गांठें मन की खुल जाएंगी सब संबंधो के गुण गाएंगे। 

सदियों का वनवास कटेगा राम अयोध्या आएगे,
जनकनंदनी संग लखन हनुमान अयोध्या आएंगे।।

©Chitra Gupta
#दर्द

#दर्द

342 View

#Krishnalove  





ओ कान्हा


जब मिलुंगी तुझसे तो  हाल दिल के सारे बताऊगी
पहले आँखो से करूगी बाते फिर इशारों मे समझाऊंगी
तुम समझ लेना भाव दिल के सारे
  तुझे पाकर मै सिसकिया रोक नही पाऊंगी

ये आँखे बहेंगी देर तक तेरे चरणो को थाम के 
तुम इसे मेरा समर्पण समझ लेना
राग द्वेश से कलुषित हत्यय का तर्पण समझ लेना

आकर नजदीक मै इतना तेरे तुझमे ही मिल जाऊगी 
राधे माफ कर देना मुझे जो मै कृष्ण की बासुरी हो जाऊगी 
प्रेम के सुर छेड़ पत्थर दिल को विघलाऊगी
जो मिलुगी तुझसे तो हाल दिल के सारे बताऊंगी....

©Chitra Gupta

#Krishnalove

261 View

#Chaahat

#Chaahat

360 View

Trending Topic