the_heartbeat_collection

the_heartbeat_collection

@the_heartbeat_collection same id or same dp,same username in all type of app

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

संग संग चलना अधूरा रह गया Just ❤️heart🤘 touchup😜feel उनसे निगाह मिलाने की कोशिश तो बहुत की लेकिन उनकी चाहत के आगे हमारी चाहत बहुत कम थी दिल के अंदर कभी झाँक न पाया उनके क्योंकि उनके दिल की दीवार थोड़ी ऊँची और दिल कि दरवाजे ,खिड़कियां सायद बन्द थी इजहार न कर पाया उनको कभी अपने प्यार का क्योंकि वो उस समय किसी और के दिल कि धड़कन थी भूल न पाया आज भी उनको क्योंकि मेरे प्यार के हौसले भले ही कम थे पर ताकत एकदम बुलन्द थी चेहरे पर भले ही मुस्कान हो पर आँखे आज भी उनकी याद में नम थी मांग न पाया रब से किसी और को क्योंकि मेरा पहला और आखिरी प्यार बस वो एक ही सनम थी। ✍️✍️-- Mahi raj

#Girlfriend #HeartBreak #Heart #Dhoka  संग संग चलना अधूरा रह गया Just ❤️heart🤘 touchup😜feel

उनसे निगाह मिलाने की कोशिश तो बहुत की
लेकिन उनकी चाहत के आगे हमारी चाहत बहुत कम थी
दिल के अंदर कभी झाँक न पाया उनके
क्योंकि उनके दिल की दीवार थोड़ी ऊँची और दिल कि दरवाजे ,खिड़कियां सायद बन्द थी
इजहार न कर पाया उनको कभी अपने प्यार का
क्योंकि वो उस समय किसी और के दिल कि धड़कन थी 
भूल न पाया आज भी उनको 
क्योंकि मेरे प्यार के हौसले भले ही कम थे पर ताकत एकदम बुलन्द थी
चेहरे पर भले ही मुस्कान हो पर आँखे आज भी उनकी याद में नम थी 
मांग न पाया रब से किसी और को
क्योंकि मेरा पहला और आखिरी प्यार बस वो एक ही सनम थी।
✍️✍️-- Mahi raj

Just❤️heart🤘touchup😢feel ~~**चार दीवारी में कैद लड़की की स्वार्थी जमाने के प्रति शब्द भरी निगाहों से निकली दास्तान * पिंजरे में भले ही बन्द हो पर ख्वाब बहुत है, आकाश में पंक्षियों की तरह उड़ने का मन तो बहुत है ज़नाब पर दबाव बहुत है, किसी के धोखे रूपी जख्म ने अकेलेपन में घायल तो कर दिया है मुझे लेकिन इस बेजुबाँ कलम की आरजू ही किसी पतझड़ में भी फूल खिलाने के लिए बहुत है हर जख्म सह कर भी अकेली नही हूँ मैं क्योंकि मेरे अकेलेपन में कलम जैसी सखा आज भी बहुत है, साथ भले ही कोई न हो लेकिन नजारे जुर्म ए इश्क में भी अंतरिक्ष से भी ऊँचे,आसमान के परिंदों से भी सुंदर ख्यालात आज भी बहुत है । ✍️✍️--mahi raj.(Rj.🇮🇳)

#womenempowerment #विचार #narishakti #girls #Nari  Just❤️heart🤘touchup😢feel

~~**चार दीवारी में कैद लड़की की स्वार्थी जमाने के प्रति शब्द भरी निगाहों से निकली दास्तान *

पिंजरे में भले ही बन्द हो पर ख्वाब बहुत है,
आकाश में पंक्षियों की तरह उड़ने का मन तो बहुत है ज़नाब पर दबाव बहुत है,
किसी के धोखे रूपी जख्म ने अकेलेपन में घायल तो कर दिया है मुझे लेकिन इस बेजुबाँ कलम की आरजू  ही किसी पतझड़ में भी फूल खिलाने के लिए बहुत है 
हर जख्म सह कर भी अकेली नही हूँ मैं
क्योंकि मेरे अकेलेपन में कलम जैसी सखा आज भी बहुत है,
साथ भले ही कोई न हो लेकिन नजारे जुर्म ए इश्क में भी अंतरिक्ष से भी ऊँचे,आसमान के परिंदों से भी सुंदर ख्यालात आज भी बहुत है ।
✍️✍️--mahi raj.(Rj.🇮🇳)

Just❤️heart🤘touchup🤠feel ~~महामारी और देश की अर्थव्यवस्था कोरोना के दहशत को हम कभी भूल न पाएँगे देश की एकता से हम उसके अहंकार को पिघलाएँगे जिसने बर्बाद की देश की अर्थव्यवस्था, उसे हम मौत के आँसु रुलाएँगे कोरोना हुआ तो क्या हुआ, उसे सही राह दिखाएँगे जहाँ से हुई इसकी उत्पत्ती,उसे वही दफना कर आएँगे देश की इस कठिन परिस्थिति में हम सब मिलकर हाथ बढ़ाएँगे जिस देश से यह आया है उस देश को भी सबक सिखाएँगे उस देश के निर्यात में कटौती कर ,हम भारत को विकसित बनाएँगे विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर ,चारो और स्वदेशी की बहार चलाएँगे इस महामारी की जंग में जीत के लिए,हम हद से गुजर जाएँगे। trailblazer-✍️✍️-- mahi raj insta id~@the_heartbeat_collection

#Corona_Lockdown_Rush #corona_warriors #coronavirus #nojotonews #corona  Just❤️heart🤘touchup🤠feel

~~महामारी और देश की अर्थव्यवस्था

कोरोना के दहशत को हम कभी भूल न पाएँगे
देश की एकता से हम उसके अहंकार को पिघलाएँगे
जिसने बर्बाद की देश की अर्थव्यवस्था, उसे हम मौत के आँसु रुलाएँगे
कोरोना हुआ तो क्या हुआ, उसे सही राह दिखाएँगे
जहाँ से हुई इसकी उत्पत्ती,उसे वही दफना कर आएँगे 
देश की इस कठिन परिस्थिति में हम सब मिलकर हाथ बढ़ाएँगे
जिस देश से यह आया है उस देश को भी सबक सिखाएँगे
उस देश के निर्यात में कटौती कर ,हम भारत को विकसित बनाएँगे
विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर ,चारो और स्वदेशी की बहार चलाएँगे
इस महामारी की जंग में जीत के लिए,हम हद से गुजर जाएँगे।

trailblazer-✍️✍️-- mahi raj

insta id~@the_heartbeat_collection

Just❤️heart🤘touchup🇮🇳feel जय हिंद,वन्देमातरम,अमर जवान दुश्मन की मिट्टी पर हम यू तिरंगा लहराकर आएंगे शहीद हुए वीर-सपूतों की शहादत पर हम मिलकर दीप जलाएंगे उनकी अमर गाथाओं को कलम से लिखते जाएंगे आजादी के इस पावन पर्व पर हम उनके गौरव के लिए राष्ट्रगान और देश भक्ति गीत गाएंगे स्मरण कर उनके बलिदान को,ह्रदय से शांति रूपी पुष्प चढ़ाएंगे लिखकर अमर जवान,जय हिंद,वन्देमातरम अपनी कलम की शोभा बढ़ाएंगे। लिखकर कुछ देश भक्ति कविताएं, उसे राष्ट्रबोध पुस्तक में छिपवाएँगे, आने वाली भविष्य की पीढ़ी को हम राष्ट्रबोध से अवध or परिचय करवाएंगे। सुनाकर राष्ट्रभक्ति की कुछ कविताएं, हम उनके मनोबल को बढ़ाएंगे,,, अवध जी और अंकित जी जैसे गुरु के सान्न्ध्यि में हम यू ही लिखते जाएंगे। देश की प्रगति में कुछ सहयोग कर हम ऐसे ही आगे बढ़ते जाएंगे,, देश को आजाद,उन्मुक्त,आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम हद से गुजर जाएंगे। सबका साथी,🌈 Indian writer🇮🇳🤘 Trailblazer mahi raj💗

#competition #nojotonews #desh_prem #Soldier  Just❤️heart🤘touchup🇮🇳feel

जय हिंद,वन्देमातरम,अमर जवान

दुश्मन की मिट्टी पर हम यू तिरंगा लहराकर आएंगे
शहीद हुए वीर-सपूतों की शहादत पर हम मिलकर दीप जलाएंगे
उनकी अमर गाथाओं को कलम से लिखते जाएंगे
आजादी के इस पावन पर्व पर हम उनके गौरव के लिए राष्ट्रगान और देश भक्ति गीत गाएंगे
स्मरण कर उनके बलिदान को,ह्रदय से शांति रूपी पुष्प चढ़ाएंगे
लिखकर अमर जवान,जय हिंद,वन्देमातरम
अपनी कलम की शोभा बढ़ाएंगे।
लिखकर कुछ देश भक्ति कविताएं, उसे राष्ट्रबोध पुस्तक में छिपवाएँगे,
आने वाली भविष्य की पीढ़ी को  हम राष्ट्रबोध से अवध or परिचय करवाएंगे।
सुनाकर राष्ट्रभक्ति की कुछ कविताएं, हम उनके मनोबल को बढ़ाएंगे,,,
अवध जी और अंकित जी जैसे गुरु के सान्न्ध्यि में हम यू ही लिखते जाएंगे।
देश की प्रगति में कुछ सहयोग कर हम ऐसे ही आगे बढ़ते जाएंगे,,
देश को आजाद,उन्मुक्त,आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम हद से गुजर जाएंगे।

सबका साथी,🌈
Indian writer🇮🇳🤘
Trailblazer mahi raj💗

सपनो की उड़ान Just❤️heart🤘touchup🇮🇳 feel जय हिंद,वन्देमातरम बातों में हक़ीकत, दिल मे थोड़ा अभिमान है कोरोना के कहर में भी मुस्कराता हिंदुस्तान है क्योंकि इन्हें भी पता है कि कोरोना जैसा शैतान भी अब कुछ पल का मेहमान है देश के प्रधानमंत्री, मोदी जी का हम सबसे छोटा सा आह्वान है आत्मनिर्भर बने अपना भारत, यही इस देश की पहचान है। सबका साथी🌈 ✍️Indian writer🇮🇳 Trailblazer mahi raj💗

#आत्मनिर्भर_भारत #आत्मनिर्भरभारत #कविता #सपने #उड़ान #मोदी  सपनो की उड़ान Just❤️heart🤘touchup🇮🇳 feel

जय हिंद,वन्देमातरम

बातों में हक़ीकत, 
दिल मे थोड़ा अभिमान है
कोरोना के कहर में भी मुस्कराता हिंदुस्तान है
क्योंकि इन्हें भी पता है कि
कोरोना जैसा शैतान भी अब कुछ पल का मेहमान है
देश के प्रधानमंत्री, मोदी जी का हम सबसे छोटा सा आह्वान है
आत्मनिर्भर बने अपना भारत,
यही इस देश की पहचान है।

सबका साथी🌈
✍️Indian writer🇮🇳
Trailblazer mahi raj💗

Just❣️heart🤘touchup🇮🇳feel आजादी को कई दशक बीत गए, फिर भी आजाद नहीं है देश हमारा क्योंकि - सरहद पर सैनिक आज भी हर दिन अपनी जान गवाता है। देश के कुछ गद्दारों के कारण चीन आँख दिखाता है, फिर भी भारतीय चीनी वस्तुओं को अपनाकर उनका ही मनोबल बढ़ाता है। आजादी के दिन भी,छोटा सा बालक काम को जाता है ग़रीबी की अन्धता में,अपने परिवार का पेट पालने के लिए बालश्रम को अपनाता है। कैसे करे यह देश प्रगति, क्योंकि यहां जातिवाद का बोल बाला है,आरक्षण आड़े आता है कुछ नेता ,व्यापारी उच्च आमदनी के लिए भर्ष्टाचार को बढ़ाता है, रोजगार के अभाव में,प्रतिभावान भारतीय दूसरे देश पलायन कर जाता है। यही कुछ कमी है अपने देश की इसलिए भारत अपने विकसित की पटरी पर चल कर भी , विकाशील देशो की श्रेणी में आता है । Indian Writer सबका sathi-🌈🤘 trailblazer mahi raj 💗

#देशभक्ति #independenceday2020 #विचार #Freedom #writer  Just❣️heart🤘touchup🇮🇳feel

आजादी को कई दशक बीत गए,
फिर भी आजाद नहीं है देश हमारा क्योंकि -


सरहद पर सैनिक आज भी हर दिन अपनी जान गवाता है।
देश के कुछ गद्दारों के कारण चीन आँख दिखाता है,
फिर भी भारतीय चीनी वस्तुओं को अपनाकर
उनका ही मनोबल बढ़ाता है।
आजादी के दिन भी,छोटा सा बालक काम को जाता है
ग़रीबी की अन्धता में,अपने परिवार का पेट पालने के लिए बालश्रम को अपनाता है।
कैसे करे यह देश प्रगति,
क्योंकि यहां जातिवाद का बोल बाला है,आरक्षण आड़े आता है
कुछ नेता ,व्यापारी उच्च आमदनी के लिए
भर्ष्टाचार को बढ़ाता है, 
रोजगार के अभाव में,प्रतिभावान भारतीय
दूसरे देश पलायन कर जाता है।
यही कुछ कमी है अपने देश की इसलिए 
भारत अपने विकसित की पटरी पर चल कर भी ,
विकाशील देशो की श्रेणी में आता है ।

Indian Writer
सबका sathi-🌈🤘
trailblazer mahi raj 💗
Trending Topic