Shivani Bhatia

Shivani Bhatia

कितनी अजीब बात है ना दिल तुम्हारा टूटा और शायर हम बन गए

  • Latest
  • Popular
  • Video

#Pehlealfaaz मेरे पहले अल्फाज़ो की तो बात पुरानी है, जैसे गंगा में बहता कभी वो निर्मल पानी हो, वो मिलता था रोज एक मोड़ पर खड़ा, लिए हाथो में कुछ किताबें ,औऱ आंखों मे कुछ राज, खबर तो मुझे भी थी ,उन अनकहे लफ्जो की थोड़ी , पर ना जाने दिल बस कानों पे, ही भरोसा करना चाहता था, आँखों की शरारत को ,लफ्जो मे सुनना चाहता था, बस इसी हसरत में पल गुजरे , दिन गुजरे , फिर साल गुजर गए, आज भी मैं उसको अपने साथ लिए चलती हूं, जैसे मेरे हर अल्फाजो में सिर्फ़ तू ही तू.

#शायरी #inspirations #Pehlealfaaz #poems  #Pehlealfaaz मेरे पहले अल्फाज़ो की तो बात पुरानी है,
जैसे गंगा में बहता कभी वो निर्मल पानी हो,
वो मिलता था रोज  एक  मोड़ पर खड़ा,
लिए हाथो में कुछ किताबें ,औऱ  आंखों मे कुछ राज,
खबर तो मुझे भी थी ,उन अनकहे लफ्जो की थोड़ी ,
पर ना जाने दिल बस कानों पे, ही भरोसा करना चाहता था,
आँखों की शरारत को ,लफ्जो मे सुनना चाहता था,
बस इसी हसरत में पल गुजरे , दिन गुजरे , फिर साल गुजर गए,
आज भी मैं उसको अपने साथ लिए चलती हूं,
जैसे मेरे हर अल्फाजो में सिर्फ़ तू ही तू.

एक बार और उलझना है तुमसे पर इस बार कुछ तो सुलझाना है, तुम भी अपनी शिकायतें लेकर आना, मैं भी कुछ इल्जाम लिये आऊँगा, तुम कोशिश करना मुझ को गलत साबित करने की, हो सके तो मैं भी कुछ दलीलें , तुम्हारे पक्ष में लाऊँगा, इस बार कुछ तो सुलझाना है, हाँ , मुझे तुम्हें जो वापिस पाना हैं!!

#Relationship  एक बार और उलझना है तुमसे  पर इस बार कुछ तो सुलझाना है,
तुम भी अपनी शिकायतें लेकर आना,
मैं भी कुछ इल्जाम लिये आऊँगा,
तुम कोशिश करना मुझ को गलत साबित करने की,
हो सके तो मैं भी कुछ दलीलें ,
तुम्हारे पक्ष में लाऊँगा,
इस बार कुछ तो सुलझाना है,
हाँ , मुझे तुम्हें जो वापिस पाना हैं!!

#Relationship #nojoto

14 Love

हार और जीत हिस्सा है जिंदगी का, पर ये निर्भर आप पर करता है कि आप क्या आप हार के भी जीत गये हो या जीत के भी हार गए हो !!

#विचार #Inspiration #Loss  हार और जीत हिस्सा है जिंदगी का,

पर ये निर्भर आप पर करता है 
कि आप क्या आप हार के भी जीत गये हो या जीत के भी हार गए हो !!

एक बार और उलझना है तुमसे पर इस बार कुछ तो सुलझाना है, तुम भी अपनी शिकायतें लेकर आना, मैं भी कुछ इल्जाम लिये आऊँगा, तुम कोशिश करना मुझ को गलत साबित करने की, हो सके तो मैं भी कुछ दलीलें , तुम्हारे पक्ष में लाऊँगा, इस कुछ तो सुलझाना है, हाँ , मुझे तुम्हें जो वापिस पाना हैं!!

#विचार #Relationship  एक बार और उलझना है तुमसे पर इस बार कुछ तो सुलझाना है,
तुम भी अपनी शिकायतें लेकर आना,
मैं भी कुछ इल्जाम लिये आऊँगा,
तुम कोशिश करना मुझ को गलत साबित करने की,
हो सके तो मैं भी कुछ दलीलें ,
तुम्हारे पक्ष में लाऊँगा,
इस कुछ तो सुलझाना है,
हाँ , मुझे तुम्हें जो वापिस पाना हैं!!

#Relationship #nojoto

11 Love

#WorldPostDay, चिट्ठी न कोई सन्देश, ऐसे तुम चले गए कौन से देश,, बताओ तो सही कभी ऐसी कौन सी, सरहदे है जो रोकती हैं तुम्हे घर वापिस आने से!!!!

#कविता #worldpostday #Indian  #WorldPostDay, चिट्ठी न कोई सन्देश,  ऐसे तुम चले गए कौन से देश,,
बताओ तो सही कभी  ऐसी कौन सी, 
सरहदे है जो रोकती हैं तुम्हे घर वापिस 
आने से!!!!

#worldpostday #Indian #army #nojoto

32 Love

मेरा शहर हैं वो जो बसता हैं, सतलुज किनारे, शिवालिक की घटाओं ने घेर के रखा है , जिसको चारो किनारों से, ये,तपस्थली हैं ऋषि व्यास की, व्यासपुर हैं इसका प्राचीन नाम, गोविंद सागर जैसा गौरव हैं इसमे, भाखड़ा की तो बात अब भी वही हैं, दुनियां शहर कहती हैं इसको,पर मेरे लिए गांव जैसा है वो, ऊँचे दरख़्त, नीला निर्मल जल,गीत गाती कोयले बहुत सारी, श्वेत हिम् की पोशाक में ,लिपटी हैं शिवालिक की पहाड़ियां, हिमाचल का गौरव हैं ये , दुनिया की शौर में आज भी ये ,आज भी थोड़ा मौन हैं ये, पर जन्नत जैसा सकूँन है यहाँ, जो मिलता नही और कहाँ,! ये तो अपना बिलासपुर हैं प्रिये☺ ऊँची ऊंची चोटियों के सहारे चलता है जो,

#कविता #Inspiration #MeraShehar #apnaShehar #poltics  मेरा शहर हैं  वो जो बसता हैं, सतलुज किनारे,
शिवालिक की घटाओं  ने घेर के रखा है ,
जिसको चारो किनारों से,

ये,तपस्थली हैं ऋषि व्यास की, व्यासपुर हैं इसका प्राचीन नाम,

गोविंद सागर जैसा गौरव हैं इसमे,
भाखड़ा की तो बात अब भी वही हैं,

दुनियां शहर कहती हैं इसको,पर मेरे लिए गांव जैसा है वो,
ऊँचे दरख़्त, नीला निर्मल जल,गीत गाती कोयले बहुत सारी,
श्वेत हिम् की पोशाक में ,लिपटी हैं शिवालिक की पहाड़ियां,
हिमाचल  का गौरव हैं ये ,

दुनिया की शौर में आज भी ये ,आज भी थोड़ा मौन हैं ये,
पर जन्नत जैसा सकूँन है यहाँ, जो मिलता नही और कहाँ,!
ये तो अपना  बिलासपुर हैं प्रिये☺






ऊँची ऊंची चोटियों के सहारे चलता है जो,
Trending Topic