Chandan Kumar

Chandan Kumar

क्या लिखूं ,खुद को अक्षरों में बदल दूं, इतना मेरा हैसियत कहाँ, मान लो जो वही मैं हूँ 😎

  • Latest
  • Popular
  • Video

क्या लिखूं , कोरे पन्नो पर तुम्हारा नाम ? ये लिख दूँ की तुम अंधेरी रातों में आफ़ताब लगती हो,सावन की रात लगती हो, मुस्कुराते हुए धवल चाँद लगती हो । चलो लिख दिया ,कोरे पन्नो पर तुम्हारे तारीफ रूपी स्याही से रंग दिया । चलो अब हिसाब करो कर सको तो इंसाफ करो🥰😜

 क्या लिखूं , कोरे पन्नो पर तुम्हारा नाम ?
ये लिख दूँ की तुम अंधेरी रातों में आफ़ताब लगती हो,सावन की रात लगती हो,
मुस्कुराते हुए  धवल चाँद लगती हो ।

चलो लिख दिया ,कोरे पन्नो पर तुम्हारे तारीफ रूपी स्याही से रंग दिया ।
चलो अब हिसाब करो 
कर सको तो इंसाफ करो🥰😜

क्या लिखूं , कोरे पन्नो पर तुम्हारा नाम ? ये लिख दूँ की तुम अंधेरी रातों में आफ़ताब लगती हो,सावन की रात लगती हो, मुस्कुराते हुए धवल चाँद लगती हो । चलो लिख दिया ,कोरे पन्नो पर तुम्हारे तारीफ रूपी स्याही से रंग दिया । चलो अब हिसाब करो कर सको तो इंसाफ करो🥰😜

9 Love

बहुत तकलीफ होती है जब हम किसी को याद करते हैं,बहुत याद करते हैं,याद करते रहते हैं और उन्हें फर्क नही पड़ता 💔

#Dreams  बहुत तकलीफ होती है जब हम किसी को याद करते हैं,बहुत याद करते हैं,याद करते रहते हैं और उन्हें फर्क नही पड़ता 💔

#Dreams

9 Love

#JalFlute #poem  यह कदम का पेड़ अगर मां होता यमुना तीरे मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे 😍

#JalFlute यह कदम का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे बचपन न याद दिला दें यह कविता तो कहना ♥️♥️♥️

76 View

#poem

भरोसा तुझे खुद पर करना है

62 View

#poem  कुछ पल तो रुको,मेरे ख्यालों में आकर ♥️

कुछ पल तो रुको मेरे ख्यालों में आकर-2

68 View

#poem  kuchh pal to ruko

कुछ पल तो रुको,मेरे ख्यालों में आकर ♥️

74 View

Trending Topic