Sanjeev Kumar

Sanjeev Kumar Lives in Khagaria, Bihar, India

जहाँ नफरत है वहीं डर है। डर को ख़त्म करने के लिए नफरत को खत्म करना होगा।

https://www.youtube.com/channel/UCnPtEWRwSvmUuEu7tRUQGXw

  • Latest
  • Popular
  • Video

मेरे हमनफस, ऐ जान-ए-तमन्न ये कहना है तुझको जूस्तजू-ए-आरजू में दिल को मिलता है करार मुझको तेरे जन्म दिन पर बस यह कहना है मुझको मन मलंग व दिल बाग बाग है पा के तुझको तेरी मस्त बाँहों का जो हार मिला है मुझको लगे है जलती धूप से छाँव मिला हो मुझको तू ख्याल में आ कर जीवन साथी कहती हो मुझको अब मौत भी आये तो आये बस तेरे ज़ानों पे मुझको कोहिनूर-ए-आफताब बन जीवन में आये हो मेरे मुफ़्लिशि बनी है सौकत जब से मिली हो मुझको

#poem  मेरे हमनफस, ऐ जान-ए-तमन्न ये कहना है तुझको 
जूस्तजू-ए-आरजू में दिल को मिलता है करार मुझको

तेरे जन्म दिन पर बस यह कहना है मुझको
मन मलंग व दिल बाग बाग है पा के तुझको

तेरी मस्त बाँहों का जो हार मिला है मुझको
लगे है जलती धूप से छाँव मिला हो मुझको

तू ख्याल में आ कर जीवन साथी कहती हो मुझको
अब मौत भी आये तो आये बस तेरे ज़ानों पे मुझको

कोहिनूर-ए-आफताब बन जीवन में आये हो मेरे
मुफ़्लिशि बनी है सौकत जब से मिली हो मुझको

मेरे हमनफस, ऐ जान-ए-तमन्न ये कहना है तुझको जूस्तजू-ए-आरजू में दिल को मिलता है करार मुझको तेरे जन्म दिन पर बस यह कहना है मुझको मन मलंग व दिल बाग बाग है पा के तुझको तेरी मस्त बाँहों का जो हार मिला है मुझको लगे है जलती धूप से छाँव मिला हो मुझको

4 Love

चिट्ठी लिखने पर देशद्रोही ठहराए जाने के इस दौर में पीएम को चिठ्ठी लेखन का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाना चाहिए।

#Quote  चिट्ठी लिखने पर देशद्रोही ठहराए जाने के इस दौर में पीएम को चिठ्ठी लेखन का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाना चाहिए।

later to PM

5 Love

#poem

मंजिल मिले या मौत!!

27 View

#poem

जीवन साथी 2

27 View

#poem

जीवन साथी

45 View

#poem

हम नफ़स तेरी मैं बनना चहुँ।

30 View

Trending Topic