'Shivansh' Manoj Kanhey

'Shivansh' Manoj Kanhey

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Quotes #Hum  द्वन्द मन से मन का है तो, 
द्वन्द थमना चाहिए। 

लौ भले आँधी मे हो पर,
दीप जलना चाहिए। 

है बहुत चिनगारी छोटी, 
घर जलाने के लिए। 

चाँद की किरणों सा दिल मे, 
प्रेम पलना चाहिए। 
@ मनोज कान्हे 'शिवांश'
9111158638

©'Shivansh' Manoj Kanhey

#Hum

27 View

#Quotes  
यादों के झरोखे से ....
न टीवी , मोबाइल, व्हाट्सएप्प ,न चैट ।
सुरों की महफिल, दिलों की  भेंट ।
गीत,संगीत किस्से अनोखे से,
सुकून के दो पल यादों के झरोखे से  ।

©'Shivansh' Manoj Kanhey

 यादों के झरोखे से .... न टीवी , मोबाइल, व्हाट्सएप्प ,न चैट । सुरों की महफिल, दिलों की  भेंट । गीत,संगीत किस्से अनोखे से, सुकून के दो पल यादों के झरोखे से  । ©'Shivansh' Manoj Kanhey

69 View

#Quotes #dodil  जो मौन रहकर भी निभते हैं 
वही दिल के रिश्ते है

©'Shivansh' Manoj Kanhey

#dodil

27 View

#vacation #Quotes  शहर जब से गावों की ओर 
आने लगे है,
परिन्दें भी घरोंदे छोड 
जानें लगे है ।

नाम से ही पहचाने जाते थे
लोग जहाँ, 
अब मकान नंबर ही पता 
बताने लगे हैं ।

©'Shivansh' Manoj Kanhey

#vacation

68 View

#Quotes #SAD  जडे गहरी, घनी छांव, 
फिर भी 'बरगद' हताश क्यूँ  है,,,,?
अनुभवी आखों में 
आंसुओ का सैलाब क्यूँ  है,,,,?
क्यूँ रूठ गयी है लाठी सहारे की,,,,?
घर के कोने मे 
बुढापा इतना उदास क्यूँ है,,,,,??

                  @ मनोज कान्हे 'शिवांश'

©'Shivansh' Manoj Kanhey

#SAD

27 View

#andhere #Quotes  सच और झूठ में फर्क़ सिर्फ इतना है
सच को मिटाया नहीं जा सकता 
और झूठ छिपाया नहीं जा सकता

©'Shivansh' Manoj Kanhey

#andhere

67 View

Trending Topic