Kashika

Kashika

  • Latest
  • Popular
  • Video

रात जैसे नदी है लहर उसके अफ़साने, कहने को बस अंधेरा और गेहरे सन्नाटे। उभरती कहानियों को ख्वाबों में मुकम्मल करती, कुछ तरसते दीवानों की अधूरी कहानी।।

#कहानी #शायरी #अधूरी #रात  रात जैसे नदी है लहर उसके अफ़साने,
कहने को बस अंधेरा और गेहरे सन्नाटे।
उभरती कहानियों को ख्वाबों में मुकम्मल करती,
कुछ तरसते दीवानों की अधूरी कहानी।।

इश्क़ के अफ़साने कुछ खास मुलाकातें, कुछ रुठ जाने कुछ मनाने की बातें। जिंदगी के सफ़र को और हसीन है करती, बीते शरारती लम्हों की मीठी- मीठी यादें।।

#शायरी #yaadein  इश्क़ के अफ़साने कुछ खास मुलाकातें,
कुछ रुठ जाने कुछ मनाने की बातें।
जिंदगी के सफ़र को और हसीन है करती,
बीते शरारती लम्हों की मीठी- मीठी यादें।।

#yaadein

13 Love

चांदनी रात के ख़ामोश तारे को पता है की इश्क़ एक सवेरा है जिसे चाँद ने रोशन किया है।

 चांदनी रात के ख़ामोश तारे को पता है की इश्क़ एक सवेरा है
जिसे चाँद ने रोशन किया है।

चांदनी रात के ख़ामोश तारे को पता है की इश्क़ एक सवेरा है जिसे चाँद ने रोशन किया है।

1 Love

मतवाली आँखें मतवाली आंखों का नूर तो देखो है बेक़सूर पर इनका सुरूर तो देखो एक बार देख कर दीवाना कर देती है इनकी एक झलक को तरसे है कई हुज़ूर तो देखो

 मतवाली आँखें मतवाली आंखों का नूर तो देखो
है बेक़सूर पर इनका सुरूर तो देखो
एक बार देख कर दीवाना कर देती है
इनकी एक झलक को तरसे है कई हुज़ूर तो देखो

मतवाली आँखें मतवाली आंखों का नूर तो देखो है बेक़सूर पर इनका सुरूर तो देखो एक बार देख कर दीवाना कर देती है इनकी एक झलक को तरसे है कई हुज़ूर तो देखो

7 Love

धुआँ धुआँ सी कहीं हो न जाये ज़िन्दगी, थोड़ा ठहर कर विचार करो जो है आज साबुत उसके राख होने का इतंज़ार करो वो तो ख़ुद जलकर तुम्हें भी है जलाती उसके नशे में खुद को न यूँ बर्बाद करो अरे कर देगी खोखला तुम्हें भीतर से वो अपने अंदर भरा उसनें ऐसा नशा हैं वो है एक रास्ता जो धुँए से भरा है तुम खो जाओगे कहीं तुम्हें नहीं पता है कर देगी दूर तुम्हें तुम्हारे वजूद से उसनें अपना अस्तित्व कुछ ऐसे रचा है इसलिए रुको ठहरो थोड़ा विचार करो मत खो अंधेरें में अभी तो तूमने जीना शुरू किया है

#धुँआ #नशा  धुआँ धुआँ सी कहीं हो न जाये ज़िन्दगी, थोड़ा ठहर कर विचार करो
जो है आज साबुत 
उसके राख होने का इतंज़ार करो
वो तो ख़ुद जलकर तुम्हें भी है जलाती
उसके नशे में खुद को न यूँ बर्बाद करो

अरे कर देगी खोखला तुम्हें भीतर से वो 
अपने अंदर भरा उसनें ऐसा नशा हैं
वो है एक रास्ता जो धुँए से भरा है
तुम खो जाओगे कहीं तुम्हें नहीं पता है

कर देगी दूर तुम्हें तुम्हारे वजूद से
उसनें अपना अस्तित्व कुछ ऐसे रचा है
इसलिए रुको ठहरो थोड़ा विचार करो
मत खो अंधेरें में
अभी तो तूमने जीना शुरू किया है

मेरी परछाई मुझे कभी अकेला छोड़तीं नहीं हो जाती है ओझल अंधेरें में पर मुझसे दूर होती नहीं कहने को तो महज़ साया है पर जब कोई ना हो साथ तो बस उसे ही पास पाया है

#परछाई  मेरी परछाई मुझे कभी अकेला छोड़तीं नहीं
हो जाती है ओझल अंधेरें में
पर मुझसे दूर होती नहीं

कहने को तो महज़ साया है
पर जब कोई ना हो साथ
तो बस उसे ही पास पाया है
Trending Topic