Abhishek Pandey

Abhishek Pandey

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #लाचार  White एक शख्स के आगे यारों, वो इस कदर लाचार हैं।
बस उन्ही की गली में, रुसवा हुए हर बार हैं।।
उनसे तो डायल न होते, दस अंक उम्मीद के।
प्रेम में पागल इन्ही के, मिस्ड कॉल की बौछार हैं।।

©Abhishek Pandey
#शायरी  White एक शख्स को अपनी  शक्सियत, क्यों हम दिखा ना पाए।
ताउम्र कोसेंगे हम नियती,क्यों हम शिखा न पाए,।।
सपने देख रखे थे हमने ,जिसपर उम्र लुटाने को।
तकदीर ने ऐसा बिछड़ाया, की फिर एक छटा न पाए ।।

©Abhishek Pandey

White एक शख्स को अपनी शक्सियत, क्यों हम दिखा ना पाए। ताउम्र कोसेंगे हम नियती,क्यों हम शिखा न पाए,।। सपने देख रखे थे हमने ,जिसपर उम्र लुटाने को। तकदीर ने ऐसा बिछड़ाया, की फिर एक छटा न पाए ।। ©Abhishek Pandey

108 View

#विचार  बेतहाशा  निहारा इन आंखों ने उस सड़क को ,
जो गांव को वीरान कर शहरें बसाती रही।
चंद दिन लौटे थे जो किलकारियां हुल्लड़ लेकर,
समय के साथ अब ओ उम्मीद भी जाती रही।।

©Abhishek Pandey

बेतहाशा निहारा इन आंखों ने उस सड़क को , जो गांव को वीरान कर शहरें बसाती रही। चंद दिन लौटे थे जो किलकारियां हुल्लड़ लेकर, समय के साथ अब ओ उम्मीद भी जाती रही।। ©Abhishek Pandey

72 View

#विचार  वर्षों तक पाल पोसकर,
चंद लम्हों में जुदा कर देना।
एक अनजान से सख्स को,
अपनी लाडली का खुदा कर देना।
मेरे प्रियवर बाप _भाई बन जरा सोचो,
क्या होता है बहन_बेटी को विदा कर देना?

©Abhishek Pandey

बहन की विदाई🥰🥺

126 View

#ज़िन्दगी  तुम्हारी ओर आकर भी तुम्ही से दूर रह जाना,
सजल नैनो से अश्रु की इक इक बूंद बह जाना।
दौर ए दर्द बन गए हमारे खातिर,
बेनतीजा उन मुलाकातों में तुमसे कुछ न कह पाना ।

©Abhishek Pandey

बेनतीजा

90 View

#ज़िन्दगी #बेबसी  हम एक ही गलती दोहराते रहे,
ओ हमे नजरंदाज करते रहे,
हम उन्ही पर ए नजरे टिकाते रहे।
ओ बेबस नासमझ बनते रहे,
हम पागल उन्हें समझाते रहे ।

©Abhishek Pandey
Trending Topic