Sagar Tiwari

Sagar Tiwari Lives in Indore, Madhya Pradesh, India

बातें यु हैं कि अपने पे मुझे गालिब सा गुमान हैं , गालिब की तरह मैं भी कर्जे में हूं ... मेरा भी किराए का मकान है

  • Latest
  • Popular
  • Video
 White अकेला सा हो गया हूँ मैं,
जैसे कोई टूटा खिलौना हूँ।
नहीं कोई साथ देने वाला,
नहीं कोई अपना कहने वाला।

दिल में उदासी है,
आँखों में दर्द है।
काश कोई होता मेरे साथ,
जो इस अकेलेपन को दूर कर देता।

©Sagar Tiwari

# अकेलापन

162 View

 White तुम्हे भूलने की कोशिश तो बहुत की,
पर हर पल तेरी याद आई।
दिल से मिटाने की कोशिश की,
पर तू दिल में ही समा गई।
तेरी यादों का साया है,
जो हर पल मेरे साथ है।
भूलने की कोशिश में,
खुद को ही भूल गया हूँ।
तुम्हें भूलना अब मुश्किल है,
क्योंकि तुम मेरी जान बन गयी हो।
तुम्हारी यादों का सिलसिला,
हर पल मेरे दिल में चलता रहता है।
तुम्हें भूलने की कोशिश में,
मैंने खुद को ही खो दिया है।
तुम्हें भूलने की कोशिश में,
मैंने ये जाना है,
कि तुम मेरे लिए कितनी खास हो।
अब तो बस यही दुआ है,
कि तुम कभी न बदलें।
क्योंकि तुम मेरे लिए अनमोल हो।
तुम्हें भूलने की कोशिश में,
मैंने ये महसूस किया है,
कि तुम ही मेरी खुशी हो।
तुम्हें भूलने की कोशिश में,
मैंने ये जाना है,
कि तुम ही मेरा प्यार हो।
अब तो बस यही दुआ है,
कि हमेशा तुम्हारे प्यार में रहूँ।
तुम्हें भूलने की कोशिश में,
मैंने ये समझ लिया है,
कि तुम ही मेरी जिंदगी हो।
अब तो बस यही दुआ है,
कि तुम कभी न बदलें।
क्योंकि तुम मेरे लिए अनमोल हो।
तुम्हें भूलने की कोशिश में,
मैंने ये महसूस किया है,
कि तुम ही मेरी खुशी हो।
अब तो बस यही चाहत है,
कि हमेशा तुम्हें खुश रखूँ।
तुम्हें भूलने की कोशिश में,
मैंने ये जाना है,
कि तुम ही मेरा प्यार हो
अब तो बस यही दुआ है,
कि हमेशा तुम्हारे प्यार में रहूँ।

©Sagar Tiwari

तुझे भूलने की कोशिश में.......

5769 View

तुमने मेरा हाथ इस तरह थामा तुम्हारे हाथो के निशान तो मेरे हाथ से छूट गए लेकिन मेरी रूह से न छूट पाये ©Sagar Tiwari

#handinhand  तुमने मेरा हाथ इस तरह थामा
तुम्हारे हाथो के निशान तो मेरे हाथ से छूट गए
लेकिन मेरी रूह से न छूट पाये

©Sagar Tiwari

तेरी याद ने मुझे ना बढ़ने दिया ना साथ रखा और इस तरह बाध़ के रखा जेसे कब्र पर लेटी लाश ना तू मेरे पास आता ना होता मेरा ये हाल ©Sagar Tiwari

#विचार #safar  तेरी याद ने मुझे ना बढ़ने दिया
ना साथ रखा
और इस तरह बाध़ के रखा
जेसे कब्र  पर लेटी लाश
ना तू मेरे पास आता
ना होता मेरा ये हाल

©Sagar Tiwari

#safar

12 Love

काश कुछ इस तरह होता ढलती शाम के साथ तेरी याद भी ढल जाती और नया सवेरा ज़िन्दगी की नयी शुरुआत होती लेकिन आलम ये है की शाम तो ढल जाती बस तेरी याद न जाती कुछ इस तरह परेशान किया है तेरे यादों ने ना ज़िन्दगी में बढने देती ना रुकने देते ©Sagar Tiwari

#कविता #sunrays  काश कुछ इस तरह होता
ढलती  शाम के साथ 
तेरी याद भी ढल  जाती
और नया सवेरा ज़िन्दगी की नयी शुरुआत होती

लेकिन आलम ये है की शाम तो ढल जाती
बस तेरी याद न जाती
कुछ इस तरह परेशान किया है तेरे यादों ने
ना ज़िन्दगी में बढने देती ना रुकने देते

©Sagar Tiwari

यादों की बारात #sunrays

10 Love

हमे भी यकीन है कि तुम नहीं आओगे तुम्हें भी यकिन है की तुम ना आओगे बस जब भी तुम इस गली से निकलोगे हमारी पलको को तुम्हारे इनतजार मे पओगे

 हमे भी यकीन है कि तुम नहीं आओगे 
तुम्हें भी यकिन है की तुम ना आओगे 
बस जब भी तुम इस गली से निकलोगे 
हमारी पलको को 
तुम्हारे इनतजार मे पओगे

हमे भी यकीन है कि तुम नहीं आओगे तुम्हें भी यकिन है की तुम ना आओगे बस जब भी तुम इस गली से निकलोगे हमारी पलको को तुम्हारे इनतजार मे पओगे

7 Love

Trending Topic