Writer Ravi

Writer Ravi

प्यार इश्क मोहब्बत सब तुमसे है ।

  • Latest
  • Popular
  • Video

आखिर क्यों नही मिल जाता वो मुझे जिसे मैं शिद्दत से चाहता हूं क्यों हर बार मैं खुद से ही हार जाता हूं क्यों हकीकत नही होते ये ख्वाब ये सपने आखिर क्यों मैं बार बार टूट जाता हूं। ©Writer Ravi

#शायरी #againstthetide #onesidedlove #lonely #khwaab  आखिर क्यों नही मिल जाता वो मुझे 
जिसे मैं शिद्दत से चाहता हूं
क्यों हर बार मैं खुद से ही हार जाता हूं
क्यों हकीकत नही होते ये ख्वाब ये सपने
आखिर क्यों मैं बार बार टूट जाता हूं।

©Writer Ravi
#भक्ति #krishna_flute #Krishna #Prem  ऐसो है मेरो ब्रज को लाल
सबरे दर्द कु चुरा ले हाल
तू बता तो सही अपनो दुख बाकू 
फिर देख वा नंदलाल को कमाल
राधा वाके प्रेम में दीवानी
मीरा तो बन बैठी अर्धांगिनी
सबने अपनो घर बार है छोड़ो
ऐसो है वा नंद को छोरो
कान्हा को प्रेम तो अपरम्पार है
पर लाडली जु कछु ज्यादा ही खास है
अब तो मैं भी वाके प्रेम में पड गो
सबेरे सबेरे वाको ही नाम रट रो
हमारी पीड़ा अब ऊ ही जाने
हमारो दुख अब ऊ ही निबारे ।

©Writer Ravi

#krishna_flute #Krishna #Love #Prem

135 View

#ज़िन्दगी #BadhtiZindagi  सुनो मैं अब अपने रास्ते चलता हूं
तुम अपने रास्ते जाना
मंजिल जब मिले तो मुझे बताना 
उलझनों से घबराना मत
राह से अपनी भटक जाना मत
चार लोग मिलेंगे तुम्हे भी रास्ते में
उनकी बातो में आना मत
असहनीय जरूर होगी मंजिल की राह मगर
तुम लौट के वापिस आना मत
थक जाओ तो रुक मत जाना 
और सुनो मंजिल मिले तो मुझे बताना
मैं अगर पीछे रह जाऊ
तो मेरा हाथ पकड़ना 
और मुझे साथ चलाना
मैं अगर  राह भटक जाऊं
तो मेरी मंजिल मुझे याद दिलाना
और सुनो मैं भी बताऊंगा तुम्हे
अपनी मंजिल के बारे में 
पहले तुम अपनी मंजिल तक पहुंच जाना 
सुनो ना जब मंजिल मिले 
तो मुझे ज़रूर बताना

©Writer Ravi

#BadhtiZindagi

7,056 View

ये खामोश राते ये बिखरी हुई किताबे ये लोगो के ताने साथ ना देने के बहाने ये मेरे मन का विश्वास मां बापू का आशीर्वाद ये पैसो की तंगी ये किसी के सामने फैलाए हुए हाथ किसी का ठुकराया हुआ और किसी का साथ ये बहता हुआ पसीना ये दर्द करती आखें और आखों से निकलता हुआ नीर ये जो वाकिया हो रहे है मेरे साथ एक दिन सब गवाही देंगे मेरे कामयाब होने के बाद .....। ©Writer Ravi

#सस्पेंस #intezaar  ये खामोश राते
ये बिखरी हुई किताबे
ये लोगो के ताने
साथ ना देने के बहाने 
ये मेरे मन का विश्वास
मां बापू का आशीर्वाद
ये पैसो की तंगी
ये किसी के सामने फैलाए हुए हाथ
किसी का ठुकराया हुआ और किसी का साथ
ये बहता हुआ पसीना 
ये दर्द करती आखें
और आखों से निकलता हुआ नीर
ये जो वाकिया हो रहे है मेरे साथ
एक दिन सब गवाही देंगे मेरे कामयाब होने के बाद .....।

©Writer Ravi

#intezaar

16 Love

#शायरी #loversday  एक रोज जब मिलेंगे 
मैं तुम्हारे बाल सहला दिया करूंगा 
तुम बस hmm कर दिया करना 
मैं तुम्हे शायरियां सुना दिया करूंगा ।

©Writer Ravi

#loversday

135 View

#you_and_me #love❤️ #लव #you #Hug  मैं नाराज बहुत हूं तुमसे 
तुम मुझे मना लो ना 
सुनो बहुत सुकून मिलेगा मुझे 
एक बार गले लगा लो ना ।

©Writer Ravi
Trending Topic