Alok P Gaurav

Alok P Gaurav

#Alok_P_Gaurav #Deep_Thoughts.https://www.instagram.com/p/CfMzcSRP8Na/?igshid=YmMyMTA2M2Y= #Dedicated_Thoughts. #Undefined_Rainbow #Untold_Memories

  • Latest
  • Popular
  • Video

गुनगुनाते हैं

गुनगुनाते हैं

Friday, 5 August | 06:42 pm

10 Bookings

Expired
#लव  जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा।

jo wada kia wo nibhana padega

67 View

एक सफ़र था खत्म हुआ, हुआ दूजे का आगाज़।। कल कहां थे हम अभी, हम कहां हैं आज।। रुकना नहीं , थकना नहीं विफलताओं से झुकना नहीं। बढ़ते रहने दे कदम, सुन मन की खुद आवाज।। कर मुश्किलों से सामना, बन अंबर में परवाज़।। सोच अडिग कर,ध्यान सटीक कर, लक्ष्य कठिन हो,चाहे कितना । भेद निशाना , बिन चूके, कर अर्जुन सा अंदाज।। सोच में अपनी साज़ पीड़ोकर, रख मेहनत की लाज।। कल कहां थे हम अभी, हम कहां हैं आज।। #Undefined_Rainbow ©Alok P Gaurav

#Undefined_Rainbow🌈 #Undefined_Rainbow #विचार #Untold_memories #Alok_P_Gaurav  एक सफ़र था खत्म हुआ,
हुआ दूजे का आगाज़।।
कल कहां थे हम अभी,
हम कहां हैं आज।।

रुकना नहीं , थकना नहीं
विफलताओं से झुकना नहीं।
बढ़ते रहने दे कदम,
सुन मन की खुद आवाज।।

कर मुश्किलों से सामना,
बन अंबर में परवाज़।।

सोच अडिग कर,ध्यान सटीक कर,
लक्ष्य कठिन हो,चाहे कितना ।
भेद निशाना , बिन चूके,
कर अर्जुन सा अंदाज।।

सोच में अपनी साज़ पीड़ोकर,
रख मेहनत की लाज।।
कल कहां थे हम अभी,
हम कहां हैं आज।।
#Undefined_Rainbow

©Alok P Gaurav
#तेरा_साथ_होना_ही_काफ़ी_है #Undefined_Rainbow🌈 #Dedicated_Thought #Untold_memories #Alok_P_Gaurav #लव  बस तेरा  हामी भर के मुस्कुराना ही काफ़ी है,
मेरे सुकून के लिए ।।
दूर होकर भी, खुदमें तुझको पाना ही, काफ़ी है 
मेरे सुकून के लिए ।।

सुबह बस तेरी आवाज़ सुन लेता हूं, दिन का हर 
लम्हा खुशियों से भर जाता है ।
दोगुने उत्साह से अपनी मंजिल की तरफ़ बढ़ता हूं ।
मेरे सूनेपन को,तेरे साथ होने का एहसास दिलाना,
ही काफ़ी है,मेरे सुकून के लिए।।

हा ,रातों को नींद नहीं आती है कभी कभी,
जिस रात अपनी मुलाकात नहीं होती।
मगर,मुझसे बात करके,फिर रातों को तेरा ,
ख़्वाब में आना ही काफ़ी है, मेरे सुकून के लिए।।

हालात कैसे भी हों,खुद को समझना,और फिर मुझे समझाना ।
जबरदस्ती bye बुलवाकर,अगली बार जल्दी मुलाकात होगी,
 का उम्मीद दिलाना,ही काफ़ी है,मेरे सुकून के लिए।।

शायद यूंही अजनबी बनके मेरी जिंदगी में तेरा आना
ही काफ़ी है,मेरे सुकून के लिए।।

©Alok P Gaurav

The Chit Chat Show

The Chit Chat Show

Friday, 15 July | 08:27 pm

19 Bookings

Expired

पूछ लेता हूं मैं अक्सर,उनसे उनका हाल,, गर याद में हम है नहीं,उनकी खता नहीं ।। होगी कुछ मजबुरिया,हो वक्त न फिलहाल,, है ऐतबार दिल को अभी,बस खुद को पता नहीं।। कमबख्त खामोशियों ने बुन रखा था जाल,, जो बात जब कहनी थी,तब इन लब ने कहा नहीं।। मायुष होती जिंदगी के, है कई सवाल,, इंतज़ार के इस दर्द की ,कोई दवा नहीं।। #Dedicated_Thought ©Alok P Gaurav

#Dedicated_Thought #Undefined_Rainbow #शायरी #Untold_memories #Alok_P_Gaurav  पूछ लेता हूं मैं अक्सर,उनसे उनका हाल,,
गर याद में हम है नहीं,उनकी खता नहीं ।।

होगी कुछ मजबुरिया,हो वक्त न  फिलहाल,,
है ऐतबार दिल को अभी,बस खुद को पता नहीं।।

कमबख्त खामोशियों ने बुन रखा था जाल,,
जो बात जब कहनी थी,तब इन लब ने कहा नहीं।।

मायुष होती जिंदगी के, है कई सवाल,,
इंतज़ार के इस दर्द की ,कोई दवा नहीं।।
#Dedicated_Thought

©Alok P Gaurav
Trending Topic