naman vyas

naman vyas

  • Latest
  • Popular
  • Video

आज मेरा देश फिर एकजुट हुआ है, एक बार फिर एकता का चित्र संसार को दिया है। क्योंकि कर दूर अंधकार एक महामारी का हर घर में जला एक आशा का दीया है। धन्य है हम और समस्त देशवाशि कि ऐसे महान देश में जनम लिया है। क्योंकि मेरा देश आज फिर एकजुट हुआ है। -नमन

#Country  आज मेरा देश फिर एकजुट हुआ है,
एक बार फिर एकता का चित्र संसार को दिया है।
क्योंकि कर दूर अंधकार एक महामारी का 
हर घर में जला एक आशा का दीया है।
धन्य है हम और समस्त देशवाशि
कि ऐसे महान देश में जनम लिया है।
क्योंकि मेरा देश आज फिर एकजुट हुआ है।



-नमन

#Country love

6 Love

पल गुमनाम सा क्यू वो पल हो गया है, जिस पल में कभी हम हमे ढूंढ ते थे। न जाने कहाँ वो पल खो गया है, जिस पल को हम कभी खोजते थे। जाने भी दो यारों अब उस पल को, कुछ समय के लिए वो कहीं सो गया है। आशा निराशा सी होती है किंतु बताएँ तुम्हें क्या ढल हम पे रहा है। सोचा कि एक दिन कुछ कर गुजर लेंगे, पर ये ना था सोचा कि कोशिश में इसकी गुजरते गुजरते इक दिन यहां से हम ही गुजर लेंगे। समय था वो मेरा जो अब गुम गया है, बस कोशिश है ज़िंदा पर वो पल मर गया है। करूंगा दुबारा जीवित मैं उस पल को, वो मेरी काया में बस सा गया है। गुमनाम सा क्यू वो पल हो गया है........... -Naman vyas

#bachanpankiyyadein #pal  पल

गुमनाम सा क्यू वो पल हो गया है,
जिस पल में कभी हम हमे ढूंढ ते थे।
न जाने कहाँ वो पल खो गया है,
जिस पल को हम कभी खोजते थे।
जाने भी दो यारों अब उस पल को,
कुछ समय के लिए वो कहीं सो गया है।
आशा निराशा सी होती है किंतु
बताएँ तुम्हें क्या ढल हम पे रहा है।
सोचा कि एक दिन कुछ कर गुजर लेंगे,
पर ये ना था सोचा कि कोशिश में इसकी
गुजरते गुजरते
इक दिन यहां से हम ही गुजर लेंगे।
समय था वो मेरा जो अब गुम गया है,
बस कोशिश है ज़िंदा पर वो पल मर गया है।
करूंगा दुबारा जीवित मैं उस पल को,
 वो  मेरी काया में बस सा गया है।
गुमनाम सा क्यू वो पल हो गया है...........


-Naman vyas
#poem

51 View

56 View

एक छोटा सा ख्वाब होती है जिंदगी। जीयो तो मीठा स्वाद होती है जिंदगी। जैसे एक बेटे के लिए माँ और माँ के लिए उसकी संतान होती है जिंदगी। जिंदगी नही तो कुछ भी नही बस वक़्त की ढाल होती है जिंदगी।। जो तर गया जिंदगी की नाव को उसके लिए फिर सार होती है जिंदगी।।

 एक छोटा सा ख्वाब होती है जिंदगी।
जीयो तो मीठा स्वाद होती है जिंदगी।
जैसे एक बेटे के लिए माँ और
 माँ के लिए उसकी संतान होती है जिंदगी।
जिंदगी नही तो कुछ भी नही
बस वक़्त की ढाल होती है जिंदगी।।
जो तर गया जिंदगी की नाव को
उसके लिए फिर सार होती है जिंदगी।।

एक छोटा सा ख्वाब होती है जिंदगी। जीयो तो मीठा स्वाद होती है जिंदगी। जैसे एक बेटे के लिए माँ और माँ के लिए उसकी संतान होती है जिंदगी। जिंदगी नही तो कुछ भी नही बस वक़्त की ढाल होती है जिंदगी।। जो तर गया जिंदगी की नाव को उसके लिए फिर सार होती है जिंदगी।।

9 Love

एक छोटा सा ख्वाब होती है जिंदगी। जीयो तो मीठा स्वाद होती है जिंदगी। जैसे एक बेटे के लिए माँ और माँ के लिए उसकी संतान होती है जिंदगी। जिंदगी नही तो कुछ भी नही बस वक़्त की ढाल होती है जिंदगी।। जो तर गया जिंदगी की नाव को उसके लिए फिर सार होती है जिंदगी।।

#livinglife #Jindagi  एक छोटा सा ख्वाब होती है जिंदगी।
जीयो तो मीठा स्वाद होती है जिंदगी।
जैसे एक बेटे के लिए माँ और
 माँ के लिए उसकी संतान होती है जिंदगी।
जिंदगी नही तो कुछ भी नही
बस वक़्त की ढाल होती है जिंदगी।।
जो तर गया जिंदगी की नाव को
उसके लिए फिर सार होती है जिंदगी।।
Trending Topic