Avinash Kr. Jha (अवि)

Avinash Kr. Jha (अवि) Lives in Sitamarhi, Bihar, India

एक तेरा भी दौर क्या ख़ूब था ग़ालिब न लिखने न बोलने पे किसी का ज़ोर था ग़ालिब, एक यह दौर भी अब देख तू ग़ालिब आवाज़-ए-कलम भी अब गुलाम है ग़ालिब। क्रांति हक़ से लिखता हूं, इश्क़ तजुर्बे से लिखता हूं, गम और शराब जाते-जाते तोफे में दिया था किसी ने Pen-name:- अवि (Avi) ये तो सही बात है 2020 चल रहा है लेकिन मै 2014 से आगे नहीं बढ़ पाया। पिछली बार मोबाईल ने दगा दिया और बहुत कुछ खो दिया अब दोस्त के सलाह पे इस आपलिकेशन को इस्तेमाल कर रहा हूं। ज्यादा कुछ होता नहीं लिखने को गम, शराब और क्रांति के सिवा, काम के बोझ से जब भी फुर्सत मिलता है थोड़ा बहुत लिख लेता हूं।

  • Latest
  • Popular
  • Video

Alcohol जब भी ग़म ने मारा शराब पी लिया शराब भी साहब बेहिसाब पी लिया ग़म-ए-शराब छोड़ कर सोचा कटते हैं कुछ दिन दिन तो कट गए रातें ख़राब कर लिया। ©Avinash Kr. Jha (अवि)

#शायरी #alcohol  Alcohol जब भी ग़म ने मारा शराब पी लिया
शराब भी साहब बेहिसाब पी लिया
ग़म-ए-शराब छोड़ कर सोचा कटते हैं कुछ दिन
दिन तो कट गए रातें ख़राब कर लिया।

©Avinash Kr. Jha (अवि)

#alcohol

10 Love

तु बोल मेहंदी रची तो है तेरी खूनी कातिल हाथों में, तुम बोल चूड़ा जचा तो है उन छोड़ने वाले हाथों में, तेरे माथे पे बिंदी होगी अरमानों के जल जाने की, तु बोल नथिया सजी तो है कैदी दिल पाश‌ दीवाने की, तेरी फुलकारी लाल दुपट्टे के जड़ी में टूटे दिल होंगें, तेरी हाथों की मेंहदी लाल बहुत खूनो के अंश भरें होंगें, वो हवन कुंड में आग जलेगा किसी के धर जल जानें की, तेरी शहनाई भी मातम होगी किसी खास कोई दिवाने की, वेदियों ‌पे‌ मंत्र पढ़ें जाएंगे और धर होंगें बर्बाद कई, फिभी दिल दुआ निकलना है बस तु रह सदा आवाद सही। ©Avinash Kr. Jha (अवि)

#कविता  तु बोल मेहंदी रची तो है
तेरी खूनी कातिल हाथों में,

तुम बोल चूड़ा जचा तो है
उन छोड़ने वाले हाथों में,

तेरे माथे पे बिंदी होगी
अरमानों के जल जाने की,

तु बोल नथिया सजी तो है
कैदी दिल पाश‌ दीवाने की,

तेरी फुलकारी लाल दुपट्टे के
जड़ी में टूटे दिल होंगें,

तेरी हाथों की मेंहदी लाल बहुत
खूनो के अंश भरें होंगें,

वो हवन कुंड में आग जलेगा
किसी के धर जल जानें की,

तेरी शहनाई भी मातम होगी
किसी खास कोई दिवाने की,

वेदियों ‌पे‌ मंत्र पढ़ें जाएंगे
और धर होंगें बर्बाद कई,

फिभी दिल दुआ निकलना है बस
तु रह सदा आवाद सही।

©Avinash Kr. Jha (अवि)

तु बोल मेहंदी रची तो है तेरी खूनी कातिल हाथों में, तुम बोल चूड़ा जचा तो है उन छोड़ने वाले हाथों में, तेरे माथे पे बिंदी होगी अरमानों के जल जाने की, तु बोल नथिया सजी तो है कैदी दिल पाश‌ दीवाने की, तेरी फुलकारी लाल दुपट्टे के जड़ी में टूटे दिल होंगें, तेरी हाथों की मेंहदी लाल बहुत खूनो के अंश भरें होंगें, वो हवन कुंड में आग जलेगा किसी के धर जल जानें की, तेरी शहनाई भी मातम होगी किसी खास कोई दिवाने की, वेदियों ‌पे‌ मंत्र पढ़ें जाएंगे और धर होंगें बर्बाद कई, फिभी दिल दुआ निकलना है बस तु रह सदा आवाद सही। ©Avinash Kr. Jha (अवि)

7 Love

नसीब नहीं अपने हाथों से लिखा है हमने मुक़द्दर अपना उन्होंने ने एक बार तोड़ था और हम हर रोज़ टुटते हैं। ©Avinash Kr. Jha (अवि)

#शायरी #Dark  नसीब नहीं अपने हाथों से लिखा है हमने मुक़द्दर अपना
उन्होंने ने एक बार तोड़ था और हम हर रोज़ टुटते हैं।

©Avinash Kr. Jha (अवि)

#Dark

8 Love

ग़ुर्बत में कट गई उम्र सारी हम मोहब्बत के मारे आशियां न बना सकें। ©Avinash Kr. Jha (अवि)

#शायरी  ग़ुर्बत में कट गई उम्र सारी
हम मोहब्बत के मारे आशियां न बना सकें।

©Avinash Kr. Jha (अवि)

ग़ुर्बत में कट गई उम्र सारी हम मोहब्बत के मारे आशियां न बना सकें। ©Avinash Kr. Jha (अवि)

10 Love

बेअदबी से तोड़ था गूरूर हमारा हमें यकीं था वो आखिर तक साथ निभाएंगी। ©Avinash Kr. Jha (अवि)

#शायरी  बेअदबी से तोड़ था गूरूर हमारा
हमें यकीं था वो आखिर तक साथ निभाएंगी।

©Avinash Kr. Jha (अवि)

बेअदबी से तोड़ था गूरूर हमारा हमें यकीं था वो आखिर तक साथ निभाएंगी। ©Avinash Kr. Jha (अवि)

7 Love

कुछ रातें मेरी तन्हाई की तेरी यादों की बलि सी चढ़ती है न जल्द सवेरा होता है न नींद की दस्तक होती है एक अरसा बिता दूर हुए तेरी धुंधली सी तस्वीर है बस बिस्तर की करवट न जाने तेरी यादों की आहट भर्ती है कैसे में, कैसा मेरा हाल हुआ तकिया-ए-हरम ही समझती है। ©Avinash Kr. Jha (अवि)

#शायरी #sleeplessnight  कुछ रातें मेरी तन्हाई की
तेरी यादों की बलि सी चढ़ती है
न जल्द सवेरा होता है
न नींद की दस्तक होती है
एक अरसा बिता दूर हुए
तेरी धुंधली सी तस्वीर है बस
बिस्तर की करवट न जाने
तेरी यादों की आहट भर्ती है
कैसे में, कैसा मेरा हाल हुआ
तकिया-ए-हरम ही समझती है।

©Avinash Kr. Jha (अवि)
Trending Topic