Babita Bharati

Babita Bharati Lives in Haldwani, Uttarakhand, India

कुछ कहें, कुछ सुनें। आओ मिलकर गुनगुनाएं।

https://instagram.com/kafila_by_babitabharati

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#nojohindi #Hindi  जो गीत गुनगुनाने छोड़ दिए थे,
आज उसी के सुर फिर छेड़ें हैं।

बरसों भूल बैठे थे जिन किस्सों को,
आज उन्हीं की यादों में फिर डूबे हैं।

©Babita Bharati

फिर वही गीत हमने फिर छेड़े हैं। #Hindi #nojohindi

194 View

#hindi_poetry #nojohindi #ghazal #poem  किस्मत पर तू कब तक रोयेगा। 
वक़्त धुल जायेगा तेरे आंसुओं में,
उसके बीत जाने पर ऐ नादान
फिर तू किसे दोषी ठरायेगा।

©Babita Bharati

Kisse doshi therayega... #nojohindi #hindi_poetry #poem #ghazal

328 View

#nojohindi #Shayar #Hindi #viral  मैं ललकार नहीं,
गूंज चाहती हूँ। 

धीरे से ही सही,
बस तुम्हारे मन तक  
पहुंचना चाहती हूँ।

©Babita Bharati

Goonj. #Nojoto #Hindi #nojohindi #viral #Shayar

393 View

#Hindi #daily  कुछ तो बात है,
इन दुख के पलों की। 

जिनके चंद सबक भी,
जिंदगी संवार देते हैं।

©Babita Bharati

Khushi mein phir yahi sabak kaam aate hain. #Nojoto #Hindi #daily

292 View

#ValentineDay #DailyMessage #nojohindi #Shayar #Hindi  कुछ किस्मत कहते हैं,
कई दस्तूर बताते हैं। 

जीने में जो भी हो,
अब तुम ही हो सनम। 
हम तो फिलहाल तुम्हें,
अपना वजूद बताते है।

©Babita Bharati

तुम्हारा परिचय फिलहाल हम यही बताते हैं। #nojohindi #DailyMessage #ValentineDay #Shayar #Hindi

442 View

गिरता है जो शिखरों से पानी, वो तेरे आंसुओं की धार नहीं। जगमाते हैं जो दूसरों के घरों में दिये, वो तेरे मन के अंधेरों को ललकार नहीं। जीते हैं सब अपने लिए, मर जाते हैं अपने संग। तेरा हिसाब तेरे कर्मों तक ही है, उसमें किसी और की रेज़गारी नहीं। ©Babita Bharati

#quoteoftheday #hindiwriters #hindipoetry #insecurity  गिरता है जो शिखरों से पानी,
वो तेरे आंसुओं की धार नहीं।

जगमाते हैं जो दूसरों के घरों में दिये,
वो तेरे मन के अंधेरों को ललकार नहीं।

जीते हैं सब अपने लिए,
मर जाते हैं अपने संग।
तेरा हिसाब तेरे कर्मों तक ही है,
उसमें किसी और की रेज़गारी नहीं।

©Babita Bharati

रेजगारी - छोटे पैसे। #hindipoetry #insecurity #quoteoftheday #hindiwriters #Nojoto

22 Love

Trending Topic