Arijit Divedi

Arijit Divedi Lives in Ballia, Uttar Pradesh, India

अंत ही प्रारंभ है। वासना ही मोह है । इच्छा ही लालच है । समझ ही ज्ञान है । अपेक्षाएं ही दुख है। एकांत ही सुख है।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कॉमेडी #eidmubarak  White dhdhdgdgdhshshshsdhsdheudhrhdhgh

©Arijit Divedi

#eidmubarak

90 View

दो दोस्तो की यारी ऐसे खत्म हुई (पहला दोस्त) ऐसे वादें थे उनके हमेशा साथ निभायेंगे, कभी दोस्ती नहीं तोड़ पाएंगे, जब तक है सांस तब तक कदम से कदम मिलाएंगे, चाहे कैसी भी हो परिस्थिति कभी छोड़ के न जायेंगे। ऐसे वादें थे उनके इस बार कॉलेज की छूटी में अपने गांव घुमाएंगे अपने बगीचे से कच्चा और पक्का आम खिलाएंगे घूमते-घूमते थक जाने पर अपने घर का बना लस्सी पिलाएंगे। ऐसे वादें थे उनके अपनी प्रिये का मैसेज आने पर तुम्हे बहुत बुरी पार्टी देंगे हम तुम्हारे लहज़े से वाकिफ है कोई बात दिल से न लगाएंगे हम और हमारा शहर धोखेबाज है इस बात का कभी बुरा ना मानेंगे तुम कोई भी चीज मांगो हम कभी नहीं नाकारेंगे। (दूसरा दोस्त) जो वादें कर रहे हो हमसे वो कभी नहीं निभा पाओगे जब तक सांसे है छोड़ो एक साल भी साथ नहीं रह पाओगे तुम अपने किये वादे लड़कियों से ही निभाओगे हम कुछ पूछे तो तुमको अपने वादों के वसूल नजर आएंगे जब हमारी बारी आएगी तब तुम अपना रंग दिखाओगे और अंततः! तुम और तुम्हारा शहर धोखेबाज है इस तथ्य को कैसे गलत कर पाओगे। ©Arijit Divedi

 दो दोस्तो की यारी ऐसे खत्म हुई

(पहला दोस्त)

ऐसे वादें थे उनके
हमेशा साथ निभायेंगे,
कभी दोस्ती नहीं तोड़ पाएंगे,
जब तक है सांस तब तक कदम से कदम मिलाएंगे,
चाहे कैसी भी हो परिस्थिति कभी छोड़ के न जायेंगे।
ऐसे वादें थे उनके 
इस बार कॉलेज की छूटी में अपने गांव घुमाएंगे
अपने बगीचे से कच्चा और पक्का आम खिलाएंगे
घूमते-घूमते थक जाने पर अपने घर का बना लस्सी पिलाएंगे।
ऐसे वादें थे उनके
अपनी प्रिये का मैसेज आने पर तुम्हे बहुत बुरी पार्टी देंगे
हम तुम्हारे लहज़े से वाकिफ है कोई बात दिल से न लगाएंगे
हम और हमारा शहर धोखेबाज है इस बात का कभी बुरा ना मानेंगे
तुम कोई भी चीज मांगो हम कभी नहीं नाकारेंगे।

(दूसरा दोस्त)

जो वादें कर रहे हो हमसे वो कभी नहीं निभा पाओगे
जब तक सांसे है छोड़ो एक साल भी साथ नहीं रह पाओगे
तुम अपने किये वादे लड़कियों से ही निभाओगे
हम कुछ पूछे तो तुमको अपने वादों के वसूल नजर आएंगे
जब हमारी बारी आएगी तब तुम अपना रंग दिखाओगे
और अंततः! तुम और तुम्हारा शहर धोखेबाज है इस तथ्य को कैसे गलत कर पाओगे।

©Arijit Divedi

#nightthoughts #Nojoto #शायरी #लव #कविता #Love #poem #Poetry #nojotohindi

11 Love

 यूं उनकी नज़र में हम, 
इस कदर गिर गए।

जिंदा तो हैं_मगर,
जीते जी मर गए।।

©Arijit Divedi

#Path #Nojoto #शायरी #लव #कविता #Love #poem #Poetry #nojotohindi

126 View

 Men walking on dark street हम तो सम्पूर्ण समर्पित हैं उसके..
पर
 उसके इजाजत के बगैर नहीं ।

©Arijit Divedi

#Emotional #Nojoto #शायरी #लव #कविता #Love #poem #Poetry #nojotohindi

126 View

क्यों फिर तुम वापस आ रहीं हो.... मुझे तुम फिर से सता रही हो.... फिर से मुझे ख्वाब दिखा रही हो.... बताओ तुम्हारी मनसा क्या है.... तुम अब क्यों वापस आ रही हो.... ©Arijit Divedi

 क्यों फिर तुम वापस आ रहीं हो.... 
मुझे तुम फिर से सता रही हो.... 
फिर से मुझे ख्वाब दिखा रही हो.... 
बताओ तुम्हारी मनसा क्या है.... 
तुम अब क्यों वापस आ रही हो....

©Arijit Divedi

#PhisaltaSamay #Nojoto #शायरी #लव #कविता #Love #poem #Poetry #nojotohindi @Supriya Pandey @Priyanka @Neha Bhargava (karishma) @Snehal @Shreyashi Mishra

14 Love

हम बड़ी परेशान रह रहे है। ये बात हम आपसे कह रहे है ।। लोग इसका मजाक उड़ायेंगे । वो कहा कुछ समझ पायेंगे ।। ये बात अंतर्मन को खाये जा रही हैं। मेरी आँखें अश्रु बहाये जा रही हैं ।। अजीब सी चुभन हैं हृदय के कोने मे । बड़ी परेशानी हो रहीं है हमें सोने में कैसी परीक्षा परिस्थितियाँ ले रहीं हैं। मेरी आँखें इसकी गवाही दे रहीं है ।। ये बातें मन में घाव बना रही है। मेरा मुझसे ही अलगाव बना रही हैं ।। आप शायद मुझे मुझसे मिला देंगे। ये खुशी का मुखौटा हटा देंगे।। ©Arijit Divedi

 हम बड़ी परेशान रह रहे है। 
ये बात हम आपसे कह रहे है ।।

लोग इसका मजाक उड़ायेंगे ।
 वो कहा कुछ समझ पायेंगे ।।

ये बात अंतर्मन को खाये जा रही हैं। 
मेरी आँखें अश्रु बहाये जा रही हैं ।।

अजीब सी चुभन हैं हृदय के कोने मे ।
 बड़ी परेशानी हो रहीं है हमें सोने में

कैसी परीक्षा परिस्थितियाँ ले रहीं हैं।
 मेरी आँखें इसकी गवाही दे रहीं है ।।

ये बातें मन में घाव बना रही है।
 मेरा मुझसे ही अलगाव बना रही हैं ।।

आप शायद मुझे मुझसे मिला देंगे। 
ये खुशी का मुखौटा हटा देंगे।।

©Arijit Divedi

#Life #Nojoto #शायरी #लव #कविता #Love #poem #Poetry #nojotohindi

17 Love

Trending Topic