Bharti Sharma

Bharti Sharma

i may not be perfect, but atleast i m not fake.

  • Latest
  • Popular
  • Video

कल की रात पर एतबार ना था दिमाग ने कहा तुझे तो प्यार न था! मगर दिल अपनी पर अड गया सारा का सारा माजरा बिगड गया उसे खत लिखने को फिर अँगुलियाँ तिलमिलाई दिल से बस प्यार की आवाज़ आई जैसे तैसे सुबह का इंतज़ार किया फट से खत लिखकर उसे भेज दिया अब इंतज़ार उसके जवाब का है कहीं मेरा ये प्यार सवाल सा है कहीं उसने अनदेखा कर दिया तो! कहीं जवाब में कोरा कागज़ भेज दिया तो! अब दिल की सुनकर लिख तो दिया मगर कहीं उसने जवाब ही ना दिया तो! पहले अँगुलियाँ, अब दिल तिलमिला रहा है बस उसके जवाब का इंतज़ार कर रहा है

#kl_ki_raat #kavita #Hindi  कल की रात पर एतबार ना था
दिमाग ने कहा तुझे तो प्यार न था!
मगर दिल अपनी पर अड गया
सारा का सारा माजरा बिगड गया

उसे खत लिखने को फिर अँगुलियाँ तिलमिलाई
दिल से बस प्यार की आवाज़ आई
जैसे तैसे सुबह का इंतज़ार किया
फट से खत लिखकर उसे भेज दिया
अब इंतज़ार उसके जवाब का है
कहीं मेरा ये प्यार सवाल सा है
कहीं उसने अनदेखा कर दिया तो!
कहीं जवाब में कोरा कागज़ भेज दिया तो!
अब दिल की सुनकर लिख तो दिया
मगर कहीं उसने जवाब ही ना दिया तो!

पहले अँगुलियाँ, अब दिल तिलमिला रहा है
बस उसके जवाब का इंतज़ार कर रहा है

#kl_ki_raat #kavita #Hindi #Nojoto

5 Love

थोड़ा सा इंतजार और फिर तू पूरी तरह से किसी और का हो जाएगा शायद मेरी याद भी ना आए जब तू किसी और में समाएगा थोड़ा इंतजार और फिर तुझ पर इतना भी हक ना रह जाएगा मैं रुठुँगी मगर मनाने तू ना आएगा बस थोड़ा सा इंतजार और फिर तू किसी और का हो जाएगा

#Hope  थोड़ा सा इंतजार और
फिर तू पूरी तरह से किसी और का हो जाएगा
शायद मेरी याद भी ना आए
जब तू किसी और में समाएगा
थोड़ा इंतजार और
फिर तुझ पर इतना भी हक ना रह जाएगा
मैं रुठुँगी मगर मनाने तू ना आएगा
बस थोड़ा सा इंतजार और
फिर तू किसी और का हो जाएगा

#Hope #Nojoto

8 Love

यादों के सहारे ज़िन्दगी कटती तो मुलाकातों को कौन तरसता? आँसू से जो जी हलका होता तो बातों को कौन तरसता?

#यादें  यादों के सहारे ज़िन्दगी कटती
तो मुलाकातों को कौन तरसता?
आँसू से जो जी हलका होता
तो बातों को कौन तरसता?

चाँद मोहल्ले में आज ये बदनाम हुआ है खास मंजरों में भी आम हुआ है अब तक लोग बदला करते थे रुख आज फेहरिस्त में इसका भी नाम हुआ है

#शायरी #Nature #Night #Hindi  चाँद

मोहल्ले में आज ये बदनाम हुआ है
खास मंजरों में भी आम हुआ है
अब तक लोग बदला करते थे रुख
आज फेहरिस्त में इसका भी नाम हुआ है

🌙 #Nature #nojoto #Night #Hindi

7 Love

#Jugalbandi_Challenge #tumkyajanohaalhmara #कविता #kavita #Hindi  तुम क्या जानो हाल हमारा

सोचता बहुत है दील तन्हाई में तुझे खोजता बहुत है दिल यूँ तो हर साँस में तू बसता है मगर तेरी बाँहों को तरहता बहुत है दिल

#शायरी #oneliner #kavita #Dil  सोचता बहुत है दील
तन्हाई में तुझे खोजता बहुत है दिल
यूँ तो हर साँस में तू बसता है
मगर तेरी बाँहों को तरहता बहुत है दिल

#Dil #oneliner #kavita #nojoto

7 Love

Trending Topic