Ravi Prakash

Ravi Prakash

नई धरती नया आकाश पैदा कर , हौसला कर बुलंद , नया इतिहास पैदा कर

https://www.amarujala.com/user/raviprakash-verma-1Lz8VSpP

  • Latest
  • Popular
  • Video

खुश रहे आपका परिवार , ये है खुशहाली त्योहार । मां लक्ष्मी पधारें आपके द्वार , यही है दीवाली का त्योहार । Happy diwali ©Ravi Prakash

#Diwali  खुश रहे आपका परिवार ,
ये है खुशहाली त्योहार ।
मां लक्ष्मी पधारें आपके द्वार ,
यही है दीवाली का त्योहार ।

Happy diwali

©Ravi Prakash

Happy Diwali #Diwali

12 Love

मोहब्बत क्या है ये हमें ना बताओ तुम , आंखों से इकरार ना जताओ तुम । हम मोहब्बत में पहले ही चोट खाए बैठे हैं , अब झूठी मोहब्बत करके हमें ना सताओ तुम । ©Ravi Prakash

#findsomeone  मोहब्बत क्या है ये हमें ना बताओ तुम ,
आंखों से इकरार ना जताओ तुम ।

हम मोहब्बत में पहले ही चोट खाए बैठे हैं ,
अब झूठी मोहब्बत करके हमें ना सताओ तुम ।

©Ravi Prakash

झूठी मोहब्बत #findsomeone

9 Love

ऐ ज़िन्दगी तू मुझे इतना क्यों सताती है , एक दिन हम तुझे भी छोड़ जाएंगे । क्या मिलेगा मुझे गम देकर तुझे , जब हम दुनिया से मुंह मोड़ जाएंगे । चार दिन की ज़िंदगी है जीने दे हंस के , फिर किसे सताएगी जब अरमानों के चिराग सारे बुझा जाएंगे । ©Ravi Prakash

#meltingdown  ऐ ज़िन्दगी तू मुझे इतना क्यों सताती है ,
एक दिन हम तुझे भी छोड़ जाएंगे ।

क्या मिलेगा मुझे गम देकर तुझे ,
जब हम दुनिया से मुंह मोड़ जाएंगे ।

चार दिन की ज़िंदगी है
जीने दे हंस के ,

फिर किसे सताएगी जब अरमानों के चिराग सारे बुझा जाएंगे ।

©Ravi Prakash

चार दिन की ज़िन्दगी #meltingdown

11 Love

ये वादियां , ये फिजाएं हमें याद रहेंगी , तेरी वफाएं हमें याद रहेंगी । तू चाहे भुला दे हमें ऐतबार करके , पर तेरी खताएं हमें याद रहेंगी । ©Ravi Prakash

#NatureLove  ये वादियां , ये फिजाएं हमें याद रहेंगी ,
तेरी वफाएं हमें याद रहेंगी ।

तू चाहे भुला दे हमें ऐतबार करके ,
पर तेरी खताएं हमें याद रहेंगी ।

©Ravi Prakash

ये वादियां ये फिजाएं #NatureLove

12 Love

ज़िन्दगी एक सूनी सड़क की तरह है जितना आगे बढ़ोगे सफर उतना ही लंबा होता जाएगा लेकिन सफर जितना लंबा होता है उतनी ही हमारी सहनशक्ति मजबूत होती है हमें सफर देखकर घबराना नहीं चाहिए बल्कि ये सोचना चाहिए कि रास्ता छोटा नहीं लंबा होना चाहिए ताकि मंज़िल तक पहुंचने का अहसास हो की हम अपनी मंज़िल को कैसे पा सकते हैं ©Ravi Prakash

#safarnama  ज़िन्दगी एक सूनी सड़क की तरह है जितना आगे बढ़ोगे सफर उतना ही लंबा होता जाएगा

लेकिन सफर जितना लंबा होता है
उतनी ही हमारी सहनशक्ति मजबूत होती है

हमें सफर देखकर घबराना नहीं चाहिए
बल्कि ये सोचना चाहिए कि रास्ता छोटा नहीं लंबा होना चाहिए

ताकि मंज़िल तक पहुंचने का अहसास हो की
हम अपनी मंज़िल को कैसे पा सकते हैं

©Ravi Prakash

ज़िन्दगी का सफर #safarnama

9 Love

अमावस्या की काली अंधेरी रात को हम शहर से अपने घर को जा रहे थे यूं लगा मुझे दो आदमी जैसे मेरे पास आ रहे थे अंधेरी रात में डर भी लग रहा था सो रही थी दुनिया सारी बस मैं ही जग रहा था पड़ते थे जब पैर ज़मीं में धप धप की आवाज़ आती थी अनजाना सा शोर दिल में मेरे वो जगाती थी चल रहे थे हम सफर में मन में भी डर था पहुंच गए थे गांव अपने कुछ ही दूर मेरा घर था पहुंचे अपने घर में डर से बचते बचते हम संतोष हुआ दिल में मेरे आ गए घर कम से कम ©Ravi Prakash

 अमावस्या की काली अंधेरी रात को हम शहर से अपने घर को जा रहे थे

यूं लगा मुझे दो आदमी जैसे मेरे पास आ रहे थे
अंधेरी रात में डर भी लग रहा था
सो रही थी दुनिया सारी
बस मैं ही जग रहा था

पड़ते थे जब पैर ज़मीं में धप धप की आवाज़ आती थी
अनजाना सा शोर दिल में मेरे वो जगाती थी
चल रहे थे हम सफर में मन में भी डर था

पहुंच गए थे गांव अपने कुछ ही दूर मेरा घर था
पहुंचे अपने घर में डर से बचते बचते हम
संतोष हुआ दिल में मेरे आ गए घर कम से कम

©Ravi Prakash

अमावस्या की रात

7 Love

Trending Topic