Anirudh Katwa

Anirudh Katwa Lives in Indore, Madhya Pradesh, India

《🎬AK PROJECTS 🎬》

  • Latest
  • Popular
  • Video
#nojota  उन आंखों के अभ तक चल रहे मेरे दिल पर खंजर हैं,
अभ तक उसकी यादें मेरे ज़ेहन के अंदर हैं,
मुद्दतों बाद मुलाकात होगी उनसे मेरी आज,
एक कमरे में बंद हम दोनों और ऊपर से यह सर्द दिसंबर है...।

©Anirudh Katwa

#Love #nojota

135 View

#ArabianNight #nojotaquotes #nojohindi #Anirudh #Google  माना सब कुछ मेने तुमको..
क्या तुम भी मुझको अपना मानोगे,

तुम आसमां हो मेरा मेने माना..
क्या तुम जमीन मुझे अपनी मानोगे,

मानू चांद सा तुमको मैं हर रोज..
क्या तुम मुझे अपना तारा मानोगे,

मैं तुम्हें अपना सब कुछ ही मानता हूं..
क्या तुम भी मुझे अपना मानोगे,

मैं खुशियां रख दूं तुम्हारे पैरों में..
क्या तुम खुशियों से मानोगे,

प्रेम की भाषा में सब कुछ कहूं..
तो क्या तुम जिंदगी मुझे मानोगे,

सीता सी प्यारी मैंने तुमको माना..
क्या राम सा तुम भी मुझे मानोगे,

श्री कृष्णा सा प्रेमी मैं तुम्हारा हूं माना..
क्या तुम खुद को मेरी राधा मानोगे,

मैंने माना सब कुछ ही तुम्हें..
क्या तुम भी मुझे अपना मानोगे,

प्रेम बया कर पाना मुश्किल हैं माना..
अब कैसे तुम मुझसे अपनी कीमत जानोगे,

मैं अपना सब कुछ तुम्हे मानता हूं..
क्या तुम भी मुझे अपना मानोगे,
क्या तुम भी मुझे अपना मानोगे...।

©Anirudh Katwa

वह लड़का है जनाब सब कुछ सह लेगा, यह बात जमाना कब तक कह लेगा, रह लेता वह अकेला तो अकेले में रोता नहीं, वो लड़का भी आजकल रातों में चैन से सोता नहीं. घर की जिम्मेदारी उसे बहुत सताती है, बहन की शादी माँ की फिकर उससे बड़ा रुलाती है. आज तक पापा को गले कभी मैंने लगाया नहीं, दिल में क्या चल रहा था वो भी कभी किसी को बताया नहीं. अक्सर ताने मिलते हैं तू बाप बनेगा तो पता चलेगा, क्या मेरा बेटा मेरी खुशी के लिए झूठ कहेगा. बिल्कुल मेरी तरह लड़कों की जिंदगी में कुछ आम नहीं होता, मुसीबतें ना होती तो शायद हाथों में उसके जाम नहीं होता. लड़का होना आसान नहीं होता दुख, दर्द, मासूमियत, बहुत होती है लड़कों में, इसीलिए वो लड़का किसी के सामने नहीं रोता. जमाना उसे बहुत कुछ कहेगा तो कहने दो, जमाना भी कब तक कह लेगा, वो लड़का हैं जनाब खुशी-खुशी हंसकर सब कुछ सह लेगा...।😊 ©Anirudh Katwa

#storytelling #wordporn #writer #Quote  वह लड़का है जनाब सब कुछ सह लेगा,

यह बात जमाना कब तक कह लेगा,

रह लेता वह अकेला तो अकेले में रोता नहीं,
वो लड़का भी आजकल रातों में चैन से सोता नहीं.

घर की जिम्मेदारी उसे बहुत सताती है,
बहन की शादी माँ की फिकर उससे बड़ा रुलाती है.

आज तक पापा को गले कभी मैंने लगाया नहीं,
दिल में क्या चल रहा था वो भी कभी किसी को बताया नहीं.

अक्सर ताने मिलते हैं

तू बाप बनेगा तो पता चलेगा,
क्या मेरा बेटा मेरी खुशी के लिए झूठ कहेगा.

बिल्कुल मेरी तरह

लड़कों की जिंदगी में कुछ आम नहीं होता,
मुसीबतें ना होती तो शायद हाथों में उसके जाम नहीं होता.

लड़का होना आसान नहीं होता
दुख, दर्द, मासूमियत, बहुत होती है लड़कों में,
इसीलिए वो लड़का किसी के सामने नहीं रोता.

जमाना उसे बहुत कुछ कहेगा तो कहने दो,
जमाना भी कब तक कह लेगा,

वो लड़का हैं जनाब खुशी-खुशी हंसकर सब कुछ सह लेगा...।😊

©Anirudh Katwa

#writer #Nojoto #Love #shayari #wordporn #Thoughts #Quote #Hindi #storytelling

4 Love

प्यार में ही ताकत होती हैं दुनिया को झुकने की, वरना क्या जरूरत थी राम जी को झूठे बेर खाने की...। ©Anirudh Katwa

#WritersSpecial #Quotes  प्यार में ही ताकत होती हैं दुनिया को झुकने की,
वरना क्या जरूरत थी राम जी को झूठे बेर खाने की...।

©Anirudh Katwa

उसके चहरे की चमक के सामने सब कुछ सदा लगा, आसमान में चांद पूरा था मगर आदा लगा...। ©Anirudh Katwa

#fullmoon #Quotes  उसके चहरे की चमक के सामने सब कुछ सदा लगा,
आसमान में चांद पूरा था मगर आदा लगा...।

©Anirudh Katwa

#fullmoon

0 Love

वो जिसमें मुझे खुदा नजर आता है, मुझे घर बुलाकर वह शख्स मुकर क्यों जाता है, उसे तो पसंद नहीं था मेरे सिवा कोई और तो फिर हर रोज ये बिस्तर किसके लिए बदला जाता है...। ©Anirudh Katwa

#Happiness #fullmoon #filling #Anirudh  वो जिसमें मुझे खुदा नजर आता है,
मुझे घर बुलाकर वह शख्स मुकर क्यों जाता है,
उसे तो पसंद नहीं था मेरे सिवा कोई और तो फिर हर रोज ये बिस्तर किसके लिए बदला जाता है...।

©Anirudh Katwa
Trending Topic