Vivek Mishra

Vivek Mishra

part time "शायर"

  • Latest
  • Popular
  • Video

गर हो कोई मुश्किल तो खुद संभाल लेता है, खुद भूखा हो कर भी बच्चो को पाल लेता है, देखा है मैने रोड पर पड़ी जिंदा लाश को भी, मज़दूर है मजूबरियों में खुद को ढाल लेता है। ©Vivek Mishra

#फुटपाथ #मजदूर #मजबूर #Labourday #फूट  गर हो कोई मुश्किल तो खुद संभाल लेता है,
खुद भूखा हो कर भी बच्चो को पाल लेता है,
देखा है मैने रोड पर पड़ी जिंदा लाश को भी,
मज़दूर है मजूबरियों में खुद को ढाल लेता है।

©Vivek Mishra

सुबह उठकर वो नास्ता बनाती है खुद खाने की फिक्र न कर, मुझे डॉट कर खिलाती है वो मां है इसलिए ये सब कर पाती है चोट मुझे जो लगता है वो महसूस कर जाती है, फिर वो हँसकर हमे उस दर्द से लड़ना सिखाती है वो माँ है इसलिए ये सब कर पाती है कोई बोले उसे तो वो सह जाती है मेरी तरफ उंगली उठ जाए किसी की, वो खुदा तक से लड़ जाती है वो माँ है इसलिए ये सब कर पाती है खुद भूखा सो कर भी, हमे भर पेट खिलाती है, वो माँ है इसलिए ये सब कर पाती है हमे नींद न आये जब रातों में वो खुद जग कर हमें सुलाती है, बैठे बैठ वो खुद सो जाती है, वो माँ है इसलिए ये सब कर पाती है। ©abhinay sahu

#ममता #MothersDay #माँ #Mom  सुबह उठकर वो नास्ता बनाती है
खुद  खाने की फिक्र न कर,
मुझे डॉट कर खिलाती है
वो मां है इसलिए ये सब कर पाती है

चोट मुझे जो लगता है
वो महसूस कर जाती है,
फिर  वो हँसकर हमे उस
दर्द से लड़ना सिखाती है
वो माँ है इसलिए ये सब कर पाती है

 कोई बोले उसे तो वो सह जाती है
मेरी तरफ उंगली उठ जाए किसी की,
वो खुदा तक से लड़ जाती है
वो माँ है इसलिए ये सब कर पाती है

खुद भूखा सो कर भी,
हमे भर पेट खिलाती है,
वो माँ है इसलिए ये सब कर पाती है

हमे नींद न आये जब रातों में
वो खुद जग कर हमें सुलाती है, 
बैठे बैठ वो खुद सो जाती है,
वो माँ है इसलिए ये सब कर पाती है।

©abhinay sahu
#meresapne

#meresapne

207 View

#कविता #ilovemymom #mymother #Mom
Trending Topic