nensi gangele

nensi gangele

dear nensi..(riki)

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

कि राम जैसे बेटे, राम जैसे पति फिर भी पुण्य से मिल जायेगे, पर समाज का नुकसान तो यहां हुआ है , की राम जैसे राजा समाज में नही मिल पाएंगे, पिता को वचनबद्ध देखकर, वो राज पाट भी छोड़ गय, कल सजना था मस्तक पर मुकुट जिसे, आज वो साधारण सा भेष धरे बनवास की ओर चल पड़े, प्रजा के कल्याण मे एक राजा सब कुछ खो रहे थे, स्वम को भूल प्रजा के सदा हो रहे थे , अभी अभी तो प्रजा की सुनकर, लेनी पड़ी थी अग्निपरीक्षा, केसे दिल पर पत्थर रखकर, अपने जीवनसाथी से कटु कटु वचन कहे थे, अभी भी लोग कहा रुकने वाले थे, अपनी राजरानी को राजाराम से अलग करने वाले थे, आज समस्या यह है कि सत्ता में बैठे लोग लालच नही छोड़ते वहा राजा अपनी रानी सीता का त्याग कर जाते है , उन महारानी का जिन्हे रावण के राज्य से लाने मे सागर भी लांघ गय, महादेव के भक्त रावण से भी भिड़ गय, इन मुस्किलो बाद प्रजा हित में कैसे साहस जगाया होगा, साहस देखो एक राजा की पत्नी राजा की बेटी राजा की बहु का , रानी का कर्तव्य निभाने पति का प्यार से वंचित होना भी स्वीकारा था ले आज्ञा पति से एक रानी ने राज धर्म कर्तव्य निभाने वचनबद्ध पति को करके निस्पक्ष फैसले का अनुरोध किया कि राज पर आंच हमे स्वीकार नही, राज धर्म मे करे फैसले, भले मेरा त्याग अवश्य कर डाले, राज कुल , राज पद पर कलंक असहनीय रहेंगे, समाज हित आपके साथ का वनवास आपके बिना वनवास , त्याग वो भी सही त्याग यह भी सही। समाज ©nensi gangele

#भगवान #राजा #WoSadak  कि राम जैसे बेटे, राम जैसे पति फिर भी 
पुण्य से मिल जायेगे,
पर समाज का नुकसान तो यहां हुआ है ,
की राम जैसे राजा समाज में नही मिल पाएंगे,
पिता को वचनबद्ध देखकर,
वो राज पाट भी छोड़ गय,
कल सजना था मस्तक पर मुकुट जिसे,
आज वो साधारण सा भेष धरे बनवास की ओर चल पड़े,
प्रजा के कल्याण मे एक राजा सब कुछ खो रहे थे,
स्वम को भूल प्रजा के सदा हो रहे थे ,
अभी अभी तो प्रजा की सुनकर,
लेनी पड़ी थी अग्निपरीक्षा,
केसे दिल पर पत्थर रखकर,
अपने जीवनसाथी से कटु कटु वचन कहे थे,
अभी भी लोग कहा रुकने वाले थे,
अपनी राजरानी को राजाराम से अलग करने वाले थे,
आज समस्या यह है कि सत्ता में बैठे लोग 
लालच नही छोड़ते वहा राजा अपनी रानी सीता
का त्याग कर जाते है ,
उन महारानी का जिन्हे रावण के राज्य से 
लाने मे सागर भी लांघ गय,
महादेव के भक्त रावण से भी भिड़ गय,
इन मुस्किलो बाद प्रजा हित में कैसे साहस
जगाया होगा,
साहस देखो एक राजा की पत्नी राजा की बेटी
राजा की बहु का ,
रानी का कर्तव्य निभाने पति का प्यार से वंचित
होना भी स्वीकारा था ले आज्ञा पति से एक रानी
ने राज धर्म कर्तव्य निभाने वचनबद्ध पति
को करके निस्पक्ष फैसले का अनुरोध किया 
कि 
राज पर आंच हमे स्वीकार नही,
राज धर्म मे करे फैसले,
  भले मेरा त्याग अवश्य कर डाले,
राज कुल , राज पद पर कलंक असहनीय रहेंगे,
समाज हित आपके साथ का वनवास
आपके बिना वनवास , त्याग  वो  भी सही 
त्याग यह भी सही।




समाज

©nensi gangele

#राजा#भगवान श्री राम #WoSadak

12 Love

आगे की यात्रा में मेरे निर्णय क्या होंगे पता नही , पर आज तो अपनी यात्रा मे न्यूट्रल हूं , तो आज अभी न किसी की जिंदगी में जाने का मन है न मन किसी को स्वीकार करने के लिए तैयार , मुझे लगता है मेरे अंदर किसी बात का कोई उत्साह अभी तो नही है यह उत्साह क्यू नही है कभी यही सवाल मेरा दोस्त मुझसे कर बैठे तो शायद मे जवाब दूगी, यार मेरे बस की बात नही है निभाना, और न ही मेरे साथ कोई निभा सकता है , एक रिश्ते मे बहुत कुछ सुनना सहना, सह कर चुप रहना होता है , मेरा तो बर्ताव ही अलग है थोड़ी सी बात और कब मेरा माथा गुस्से से फटने लगे मुझे भी नहीं पता, तुम एक की बात करो मैं कब तुम्हे हज़ार सुनादू ए तुम्हे नही भूल सकता, तुम्हारा थोड़ा सा जज करना मेरे सर के ऊपर से पानी निकल सकता है , सच्ची हू निश्चल निडर हू बहादुर स्वाभिमानी हूं सब कुछ अच्छा है मुझमें पर एक कमी जो मैं सबसे दूर रहती हूं तो भाई सहनशीलता की कमी है मुझमें, जान छिड़कते दोस्त है मेरे , वो इसलिए क्युकी वो सहते है मुझे , मेरे नखरे, मेरे गुस्से मेरी बेवकूफी उन्होंने सब कुछ अपना कर रखा है खासियत से भरे हम नही दोस्त कोहिनूर से है परममित्र कम मेरे दोस्त /सहेली मेरा घर ज्यादा है , अब मिलेंगे कभी जिससे कायनात मिला देगी ,may be जिससे vives match कर जाय और मेरे से ज्यादा सामने वाले का मन हो जाय खैर ए वक्त वक्त की बाते है देखते है .... ©nensi gangele

#ख़ामोश #tereliye  आगे की यात्रा में मेरे  निर्णय क्या होंगे पता नही ,
पर आज तो अपनी यात्रा मे न्यूट्रल   हूं ,

तो आज अभी न किसी की जिंदगी में जाने का मन है 
न मन किसी को स्वीकार करने के लिए तैयार ,
मुझे लगता है मेरे अंदर किसी बात का कोई उत्साह अभी तो नही है 
यह उत्साह क्यू नही है कभी यही सवाल मेरा दोस्त मुझसे कर बैठे तो 
शायद मे जवाब दूगी,

यार मेरे बस की बात नही है निभाना,
और न ही मेरे साथ कोई निभा सकता है ,
एक रिश्ते मे बहुत कुछ सुनना सहना, सह कर चुप रहना होता है ,
मेरा तो बर्ताव ही अलग है
थोड़ी सी बात और कब मेरा माथा गुस्से से फटने लगे मुझे भी  नहीं पता,
तुम एक की बात करो मैं कब तुम्हे हज़ार सुनादू ए तुम्हे नही भूल सकता,
तुम्हारा थोड़ा सा जज करना मेरे सर के ऊपर से पानी निकल सकता है ,
सच्ची हू निश्चल निडर हू बहादुर स्वाभिमानी हूं
सब कुछ अच्छा है मुझमें पर एक कमी जो मैं सबसे दूर रहती हूं 
 तो भाई सहनशीलता की कमी है मुझमें,
जान छिड़कते दोस्त है मेरे ,
वो इसलिए क्युकी वो सहते है मुझे ,
मेरे नखरे, मेरे गुस्से मेरी बेवकूफी
उन्होंने सब कुछ अपना कर रखा है
खासियत से भरे हम नही दोस्त कोहिनूर से है 
परममित्र कम  मेरे दोस्त /सहेली मेरा घर ज्यादा है ,
अब मिलेंगे कभी जिससे कायनात मिला देगी ,may be 
जिससे vives match कर जाय और मेरे से ज्यादा
सामने वाले का मन हो जाय
खैर ए वक्त वक्त की बाते है देखते है ....

©nensi gangele

बहुत बड़ी बड़ी बातो में पड़ने की ज़रूरत नहीं है , वैसे मसला तो यहां कुछ भी नहीं है , छोटा सा शब्द ही गागर में सागर का काम कर रहा है , लोगो के दिमाग़ का दही कर रहा है , प्यार एक जीवन जीने की परिभाषा है , मेरी नज़र से प्यार का दूसरा नाम परवाह है , अब मां बाप की प्रार्थना में बच्चो की ख़ुशी होना , तो हम बच्चों की इबादत में भी मा पापा की ख़ुशी होना, मेरे लिए तो यही प्यार है ,💕 मॉडर्न मॉडर्न होने के नाम पर समाज के ताने सुनते सहते रहना, पर हकीकत में अपने मम्मी पापा की पदचिन्हों पर चलते रहना, मेरे लिए तो यही संस्कार है ,💞 हर एक बात को मन में दबा के रखना , कि मेरी छोटी सी कामयाबी समाज की बोलती बन्द कर देगी, मुझे मुस्कुराते देख , मेरे मम्मी पापा की चिंतित आंखे फ़िर मुस्कुराएगी , मेरे लिए ए विश्वास प्यार है ,💞 कभी कभी मम्मी पापा की डांट लोहे पर हथौड़े की मार जैसी होती है , इस डांट में छुपी परवाह हम बच्चो के मज़बूत भविष्य का कारण बनेगी ; जो जितना गुस्सा दिखाता है असल में उतना ही ज्यादा लाढ़ करता है, मेरे लिए ए परवाह प्यार है।💞🔱💞💕 ©nensi gangele

#brokenlove #Quotes  बहुत बड़ी बड़ी बातो में पड़ने की ज़रूरत नहीं है ,
वैसे मसला तो यहां कुछ भी नहीं है ,

छोटा सा शब्द ही गागर में सागर का काम कर रहा है ,
लोगो के दिमाग़ का दही कर रहा है ,

प्यार एक जीवन जीने की परिभाषा है ,
मेरी नज़र से प्यार  का दूसरा नाम परवाह है ,

अब मां बाप की प्रार्थना में बच्चो की ख़ुशी होना ,
 तो हम बच्चों की इबादत में भी मा पापा की ख़ुशी होना,

मेरे लिए तो यही प्यार है ,💕

मॉडर्न मॉडर्न होने के नाम पर समाज के ताने सुनते सहते  रहना,
पर हकीकत में अपने मम्मी पापा की पदचिन्हों पर चलते रहना,

मेरे लिए तो यही संस्कार है ,💞

हर एक बात को मन में दबा के रखना ,
कि मेरी छोटी सी कामयाबी समाज की बोलती बन्द कर देगी,
 मुझे मुस्कुराते देख ,
मेरे मम्मी पापा की चिंतित आंखे फ़िर मुस्कुराएगी ,

मेरे लिए ए विश्वास प्यार है ,💞
कभी कभी  मम्मी पापा  की डांट 
लोहे पर हथौड़े की मार जैसी होती है ,
इस डांट में छुपी परवाह हम बच्चो के
मज़बूत  भविष्य   का कारण बनेगी ;
जो जितना गुस्सा दिखाता है असल 
में उतना ही ज्यादा लाढ़ करता है,
मेरे लिए ए परवाह प्यार है।💞🔱💞💕

©nensi gangele

#Quotes#love #brokenlove

12 Love

कभी कम तो कभी ज्यादा तो कभी बहुत ज्यादा , मेरे अंदर के भोलेपन को छला गया है , मन बेवजह थोड़े ही लोगो से दूर हो गया है 😐 ©nensi gangele

#BookLife #मन  कभी कम तो कभी ज्यादा तो कभी बहुत ज्यादा ,
मेरे  अंदर के भोलेपन को छला गया है ,
मन बेवजह थोड़े ही लोगो से दूर हो गया है 😐

©nensi gangele

कितना प्यारा होता है ना बच्चा होना, और उससे भी प्यारा उनका सच्चा होना, बदलते वक़्त के साथ उनके शौक़ का बदलना, प्यारा है ना उनकी अदाओं का वही वहीं रह जाना, माखन मिश्री दूध मलाई खाना उनकी मनमर्ज़ी होना चॉकलेट कुरकुरे आइसक्रीम से उनका खाश रिश्ता होना, पर फ़िर भी कितना प्यारा है ना , चोरी छुपे किसी का मिट्टी खाते पकड़ा जाना, अच्छा होता है उनका कान्हा सा रह जाना , अपनी मासूमियत भरी बातों से सबका लाडला होना, उनकी हर एक बात का मिश्री सा हो जाना , सच में कितना प्यारा है ना बच्चा होना बड़ी बड़ी शैतानी को हस के टाल देना, नटखट सा कह कर एक बार फ़िर उन्हें कान्हा से जोड़ देना कितना प्यारा है ना एक बच्चा होना, बड़ी से बड़ी डिमांड पर एक हसीं हमें भी आ जाना, और कितना प्यारा है ना , चांद तारे मांगते हुए उन्हें भगवान राम से जोड़ देना, चंद मिनटों में उनका ख्याव बदल जाना, पर प्यारा है उनका छोटी छोटी खुशियों में खुश होना , कितना प्यारा है ना एक बच्चा होना और उससे भी अच्छा उनका सच्चा होना, बदलते वक़्त के साथ बहुत कुछ बदलना , पर उनका भोलापन मासूमियत वहीं रह जाना, मोबाइल की दुनियां में कैद बच्चो का , किस्मत से कहीं धूल मिट्टी में खेलते मिल जाना, कितना प्यारा है ना द्वारकाधीश के अंदर कृष्ण का रह जाना, श्री राम में राम का मिल जाना सच में कितना प्यारा है ना बच्चा होना, उससे भी प्यारा उनका सच्चा होना 💕🔱💕 ©nensi gangele

#बच्चे #Childhood #bachapan #writer #Bachhe  कितना प्यारा होता है ना बच्चा होना,
और उससे भी प्यारा उनका सच्चा होना,

बदलते वक़्त के साथ उनके शौक़ का बदलना,
प्यारा है ना उनकी अदाओं का वही वहीं रह जाना,
माखन मिश्री दूध मलाई खाना उनकी मनमर्ज़ी होना 
चॉकलेट कुरकुरे आइसक्रीम से उनका खाश रिश्ता होना,
पर फ़िर भी कितना प्यारा है ना ,
चोरी छुपे किसी का मिट्टी खाते पकड़ा जाना,
अच्छा होता है उनका कान्हा सा रह जाना ,


अपनी मासूमियत भरी बातों से सबका लाडला होना,
उनकी हर एक बात का मिश्री सा हो जाना ,
सच में कितना प्यारा है ना बच्चा होना 

बड़ी बड़ी शैतानी को हस के टाल देना,
नटखट सा कह कर एक बार फ़िर उन्हें कान्हा से जोड़ देना 
कितना प्यारा है ना एक बच्चा होना,
बड़ी से  बड़ी डिमांड पर एक हसीं हमें भी आ जाना,
और कितना प्यारा है ना ,
चांद तारे मांगते हुए उन्हें भगवान  राम से  जोड़ देना,
चंद मिनटों में उनका ख्याव बदल जाना,
पर प्यारा है उनका छोटी छोटी खुशियों में खुश होना ,
कितना प्यारा है ना एक बच्चा होना 
और उससे भी अच्छा उनका सच्चा होना,

बदलते वक़्त के साथ बहुत कुछ बदलना ,
पर उनका भोलापन मासूमियत वहीं रह जाना,

मोबाइल की दुनियां में कैद बच्चो का ,
किस्मत से कहीं धूल मिट्टी में खेलते मिल जाना,
कितना प्यारा है ना द्वारकाधीश के अंदर कृष्ण का रह जाना,
श्री राम में राम का मिल जाना 
सच में कितना प्यारा है ना बच्चा होना,
उससे भी प्यारा उनका सच्चा होना 💕🔱💕

©nensi gangele

बड़ी बड़ी बातें ,वादे कसमें , चांद सितारे ओर भी ना जाने क्या क्या .. मसलों से बंधन में बंधे लोग जब अलग हुए .. किसी के हाथ था अहम तो किसी के हाथ स्वाभिमान , पर जो भी हो , रिश्ता तो हार ही गया था .. तब शायद हम दोस्त ख़ामोश होकर यही सोच रहे थे हमसे दोस्त नहीं बदलते लोग हमसफ़र केसे बदल लेते है .. हमारी मासूम आंखों ने देखे टूटे रिश्ते टूटी दोस्ती तब मन में सवाल आया हमारी दोस्तियां लंबी कैसे टिकी , उसी मतलबी जमाने में .... तब शायद एक ही आवाज जो हमें सुनाई दी .. वो थी सादगी... रिश्ते वहीं कामयाब होते है जिसमें सादगी है , विश्वास है सच्चाई नेक इरादे सच्चा मन है । एक ने भरोसा आंख बंद करके किया , तो दूसरे ने उसको कायम रखा, एक रूठा तो ,तो दूसरे किसी ने तब तक आवाज़ लगाई जब तक उसने सुन नहीं लिया ... बड़ी बड़ी बातें नहीं छोटी छोटी एहसासों और समझ से भरी थी ना ही वक़्त की कमी से भी रिश्ते कमज़ोर नहीं हुए, क्यूकी एक वक्त पर वक्त से इतना सींच दिया उन्हें की वो मुरझा नहीं सकते ... दिखावटी पन से जुड़े लोगों को ईश्वर भी दूर कर देते, पर वही जब नेक इरादे विश्वास पूरे मन से बने रिश्तों को भगवान भी दुआए देते है .... नींव और एक बजह यही रही सादगी ... जब रिस्तो में सादगी मिलती है , वहा इगो एटिट्यूड नाराजगी नहीं टिकती , ऎसे रिश्ते को देख भगवान खुद मुस्कुराते है क्यूकी वो ना इरादे और नियत पर खाश ध्यान देते है । #दोस्ती #प्यार #रिश्ते #इरादे ©nensi gangele

#रिश्ते #दोस्ती #प्यार #हिंदी #इरादे #राइटर  बड़ी बड़ी बातें ,वादे कसमें ,
चांद सितारे ओर भी ना जाने क्या क्या .. मसलों  से 
बंधन में बंधे लोग जब अलग हुए ..

किसी के हाथ था अहम 
तो किसी के हाथ स्वाभिमान ,
पर जो भी हो , रिश्ता तो हार ही गया था ..

तब शायद हम दोस्त ख़ामोश होकर यही 
सोच रहे थे हमसे दोस्त नहीं बदलते लोग
हमसफ़र केसे बदल लेते है ..
 हमारी मासूम आंखों ने देखे टूटे रिश्ते टूटी दोस्ती
तब मन में सवाल आया हमारी   दोस्तियां लंबी कैसे टिकी ,
उसी मतलबी जमाने में ....

तब शायद एक ही आवाज जो हमें सुनाई दी ..
वो थी सादगी...

रिश्ते वहीं कामयाब होते है जिसमें सादगी है ,
विश्वास है सच्चाई नेक इरादे सच्चा मन है ।

एक ने भरोसा आंख बंद करके किया ,
तो दूसरे ने उसको कायम रखा,
एक रूठा तो ,तो दूसरे किसी ने तब 
तक आवाज़ लगाई जब तक उसने 
सुन नहीं लिया ...
बड़ी बड़ी बातें नहीं 
छोटी छोटी एहसासों  और समझ से भरी थी 
ना ही  वक़्त की कमी से भी रिश्ते कमज़ोर नहीं हुए,
क्यूकी एक वक्त पर वक्त से इतना सींच दिया उन्हें 
की वो मुरझा नहीं सकते ...
दिखावटी पन से जुड़े लोगों को ईश्वर भी दूर कर देते,
पर वही जब नेक इरादे विश्वास पूरे मन से बने 
रिश्तों को भगवान भी दुआए देते है ....
नींव और 
एक बजह यही रही सादगी ...

जब रिस्तो में सादगी मिलती है ,
वहा इगो एटिट्यूड नाराजगी नहीं टिकती ,
ऎसे रिश्ते को देख भगवान खुद मुस्कुराते है क्यूकी
वो ना  इरादे और नियत पर खाश ध्यान देते है ।

#दोस्ती
#प्यार 
#रिश्ते 
#इरादे

©nensi gangele
Trending Topic