Pulkit Goel

Pulkit Goel

  • Latest
  • Popular
  • Video

#Stories #Quotes #poem #ishq

जब मेरे फोन की घंटी बजती है, और नंबर अपरिचित होता है, उस वक़्त मेरे ज़हन में बस एक ही ख्याल होता है, कि कहीं ये फोन उसका तो नही, उत्सुकता से प्रफुल्लित हो जब मै हरे बटन को दबाता हूँ, दिल की धड़कन बढ़ जाती है, और आँखे बंद हो जाती हैं, कान उस वक़्त तरस जाते है बस उसकी हेलो सुनने को, दिल मेरा मचल जाता है, उसकी आवाज़ सुनने को, जब मेरे फोन फोन की घंटी बजती है,

3 Love

#Stories #Quotes #poem #ishq

मै तू और चाय, अगर एक साथ कहीं मिल जाएं, तो गजब ही हो जाए, बस एक ही चाय का ग्लास हो, पहले तू उससे चाय की चुस्की ले, और फिर बाद में ठीक वहीं से जहाँ से तूने चाय पी है, मै भी वहीं से चाय को पीते हुए तेरी होंठो की लिपिस्टिक को चूम लूँ, काश ऐसा हो जाए, मै तू और चाय, कहीं एक साथ मिल जाए,

6 Love

#mohabbat #Stories #Quotes #shayri #poems

है अगर हिम्मत मेरे आँसू देखने की, तो ध्यान से देख हर मुस्कान के पीछे, एक बूँद मिलेगी हँसते हुए, वो हंसती है रोज़ मुझपर, मुझे तेरी याद में यूँ तड़पता देखकर, एक बार तो बोल पड़ी थी मुझसे, करता है अगर इतना इश्क़ तो बोलदे उससे, जैसे ही वो बेकसूर बूँद मुझसे ये बात बोल गई,

4 Love

#Stories #Quotes #shairy #poem
#Stories #Quotes #poem
#Stories #Quotes #poem
Trending Topic