Vinita Sharma

Vinita Sharma

  • Latest
  • Popular
  • Video

White उदासियों में गूंजी एक आवाज कहीं अधूरी तो नहीं पर खोई है शाम कहीं सोई हुई ख्वाहिशों की आगाज़ कहीं अपने लिए जीने की चाह कहीं । फंस जाती है ये जिंदगी दो किनारो में जीवन से मृत्यु तक के सफर की धारों में चोट लगेगी पत्थरों से इन राहों में संभालना है अपने आप को इन बहावों में । अथाह सागर में मिलने के लिए बहना तो होगा चलना है जब तक खुश रहना तो होगा बहते -बहते कभी शांत कभी शोर करते चलो अपने होने का एहसास कराते चलो ।। ✍️✍️सोना vinita sharma ©Vinita Sharma

#जिंदगी_का_सफर #कविता  White उदासियों में गूंजी एक आवाज कहीं 
अधूरी तो नहीं पर खोई है शाम कहीं 
सोई हुई ख्वाहिशों की आगाज़ कहीं 
अपने लिए जीने की चाह कहीं ।

फंस जाती है ये जिंदगी दो किनारो में
जीवन से मृत्यु तक के सफर की धारों में 
चोट लगेगी पत्थरों से इन राहों में 
संभालना है अपने आप को इन बहावों में  ।

अथाह सागर में मिलने के लिए बहना तो होगा 
चलना है जब तक खुश रहना तो होगा 
बहते -बहते कभी शांत कभी शोर करते चलो 
अपने होने का एहसास कराते चलो   ।।
✍️✍️सोना 
vinita sharma

©Vinita Sharma
#विचार #दिल

#दिल की बात

144 View

heart मेरा मन अजीब सा रिश्ता है यह तेरा मेरा मेरे खयालों पर है तेरा पहरा सुनता है हर बात तसल्ली से बड़े करता है वही जो अच्छा तुझे लगे। चेहरा तो नहीं पर आईना मुझे दिखाता है मेरी हर गलती पर तू मचल जाता है छोटी-छोटी बातों पर तू घबराता है पर हर मुश्किल हंँसकर झेल जाता है शरारतों और नादानियों पर तू इतराता है कहीं-कहीं पर फिसल भी जाता है पर टूट कर जुड़ना भी तुझे आता है तू मेरा हौंसला बन जाता है। सही गलत कुछ समझ नहीं आता है तू जो करता है वही सच बन जाता है हर रंग जिंदगी के सजाता है पर खुद होकर भी कहीं खो जाता है। अजीब सा रिश्ता है यह तेरा मेरा तेरे साथ रहता है यह साया मेरा कभी देखा नहीं तेरा चेहरा मेरे खयालों पर है तेरा पहरा। Sona स्वरचित (Vinita Sharma) ©Vinita Sharma

#कविता #man_ki_baat  heart मेरा मन

अजीब सा रिश्ता है यह तेरा मेरा
मेरे खयालों पर है तेरा पहरा
सुनता है हर बात तसल्ली से बड़े
करता है वही जो अच्छा तुझे लगे।

चेहरा तो नहीं पर आईना मुझे दिखाता है
मेरी हर गलती पर तू मचल जाता है
छोटी-छोटी बातों पर तू घबराता है
पर हर मुश्किल हंँसकर झेल जाता है

शरारतों और नादानियों पर तू इतराता  है
कहीं-कहीं पर फिसल भी जाता है
पर टूट कर जुड़ना भी तुझे आता है
तू मेरा हौंसला बन जाता है।

सही गलत कुछ समझ नहीं आता है
तू जो करता है वही सच बन जाता है
हर रंग जिंदगी के सजाता है
पर खुद होकर भी कहीं खो जाता है।

अजीब सा रिश्ता है यह तेरा मेरा
तेरे साथ रहता है यह साया मेरा
कभी देखा नहीं तेरा चेहरा
मेरे खयालों पर है तेरा पहरा।

Sona
 स्वरचित (Vinita Sharma)

©Vinita Sharma

#man_ki_baat

15 Love

sunset nature आप जैसे हो वैसे ही रहो लोगों का दोगलापन मुझे समझ नहीं आता। सोच अच्छी हो यह ज्यादा जरूरी है विचारों में कड़वापन मुझे समझ नहीं आता। कुछ बुरा लगे तो कह दो पर बरसों तक उसे याद रखे रहना मुझे समझ नहीं आता। रोने से हल्का लगे तो रो लो पर रोने वाले को कमजोर कहना मुझे समझ नहीं आता। जो आप खुद कर सकते हो वही कहो दूसरों को बेवजह ज्ञान देना मुझे समझ नहीं आता।। ✍️✍️Sona Vinita Sharma (07.06.2021) ©Vinita Sharma

#विचार #sunsetnature  sunset nature आप जैसे हो वैसे ही रहो
लोगों का दोगलापन मुझे समझ नहीं आता।
सोच अच्छी हो यह ज्यादा जरूरी है
विचारों में कड़वापन मुझे समझ नहीं आता।
कुछ बुरा लगे तो कह दो
पर बरसों तक उसे याद रखे रहना मुझे समझ नहीं आता।
रोने से हल्का लगे तो रो लो
पर रोने वाले को कमजोर कहना मुझे समझ नहीं आता।
जो आप खुद कर सकते हो वही कहो
दूसरों को बेवजह ज्ञान देना मुझे समझ नहीं आता।।

✍️✍️Sona
Vinita Sharma (07.06.2021)

©Vinita Sharma

Jai shree ram राममय हुआ यह जग सारा राम ही जाने राम की माया राम ही सच है राम ही शक्ति भक्त ही जाने राम की भक्ति । राम कृपा की बात निराली राम छवि मोहित अति प्यारी साथ कृपा हनुमंत की पाए जीवन के सब दुःख विसराऐ । राम को समझो राम को जानो उनके आदर्शों को पहचानो राम नाम से जीवन तारो अपने अंदर के रावण को मारो । ✍️✍️ जय श्री राम ©Vinita Sharma

#कविता #JaiShreeRam  Jai shree ram राममय हुआ यह जग सारा
राम ही जाने राम की माया
राम ही सच है राम ही शक्ति
भक्त ही जाने राम की भक्ति ।

राम कृपा की बात निराली
राम छवि मोहित अति प्यारी
साथ कृपा हनुमंत की पाए
जीवन के सब दुःख विसराऐ ।

राम को समझो राम को जानो
उनके आदर्शों को पहचानो
राम नाम से जीवन तारो
अपने अंदर के रावण को मारो ।
✍️✍️ जय श्री राम

©Vinita Sharma

#JaiShreeRam

13 Love

"मर्द" सारी दुनिया से लड़ लेते है पर अपनों के आगे झुक जाते है बाहर की बातों को छेल लेते है और घर की खुशियों में जुट जाते है । जिम्मेदारियां बहुत रहती है, फिर भी शांत रहते है परेशान भी हो तो, अपने आप को समझा लेते है बहुत सख्त दिखते है, पर पत्थर दिल नहीं है आँखों में आंसू तो होते हैं, पर बहते नहीं है। हर रिश्ते को दिल से निभाते है दर्द में भी मुस्कुराते है सबको खूब हँसाते है पर अकेले में चुप हो जाते है । परवाह, सम्मान, संस्कार और प्यार से मिलकर बनता है एक अच्छा इंसान मर्द से पहले एक अच्छा इंसान बनना मर्दानगी नहीं, अपने अंदर इंसानियत रखना । ✍️✍️सोना Vinita Sharma ©Vinita Sharma

#कविता #emotionsofmens  "मर्द"

सारी दुनिया से लड़ लेते है 
पर अपनों के आगे झुक जाते है 
बाहर की बातों को छेल लेते है 
और घर की खुशियों में जुट जाते है ।

जिम्मेदारियां बहुत रहती है, फिर भी शांत रहते है 
परेशान भी हो तो, अपने आप को समझा लेते है 
बहुत सख्त दिखते है, पर पत्थर दिल नहीं है 
आँखों में आंसू तो होते हैं, पर बहते नहीं है।

हर रिश्ते को दिल से निभाते है 
दर्द में भी मुस्कुराते है 
सबको खूब हँसाते है 
पर अकेले में चुप हो जाते है ।

परवाह, सम्मान, संस्कार और प्यार से 
मिलकर बनता है एक अच्छा इंसान 
मर्द से पहले एक अच्छा इंसान बनना 
मर्दानगी नहीं, अपने अंदर इंसानियत रखना । 

✍️✍️सोना
Vinita Sharma

©Vinita Sharma
Trending Topic