Jyotsana yadav

Jyotsana yadav Lives in Allahabad, Uttar Pradesh, India

मेरी कलम मेरी सोच

https://www.facebook.com/jyotsana.yadav.12979

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White उसकी अच्छाई याद रखूं या या गुस्सा देख दूर हो जाऊ समझ नहीं आ रहा अब किससे बात करूं और कौन समझेगा किसे बताऊ ©Jyotsana yadav

#विचार #lonely_quotes  White उसकी अच्छाई याद रखूं या 
या गुस्सा देख दूर हो जाऊ 
समझ नहीं आ रहा अब किससे 
बात करूं और कौन समझेगा किसे बताऊ

©Jyotsana yadav
#दोस्ती❤️से #विचार  दोस्त जब खास हो 
दिल के बहुत पास हो 
उसको खोने का एहसास हो 
कितना भी न बाटना हो आपको 
फिर भी वो बट जाए 
बुरा तो लगता है 
फिर भी दिल यही कहता है 
कोई न वो खुश हैं न 
इतना बहुत है

©Jyotsana yadav
#कविता #सुकून   कभी कभी ख़ुद को समझना मुश्किल हो जाता है
चेहरे पे मुस्कान और दिल में दर्द रह जाता है 
कहे किससे सबका हाल एक सा है 
जुबां पे कुछ और दिल में कुछ दबा बैठा है 
हम खुद सुकून की खोज में हैं 
घिरे हैं लोगों से फिर भी सुकून ढूंढते हर रोज हैं ।।

©Jyotsana yadav

#सुकून की तलाश

153 View

ये चंचल मन अशांत सा रहता है, विचारों के अंबार लगाए रहता है। कभी ये सूरज की रोशनी की तरह, विचारों की ज्वालामुखी लाए रहता है तो कभी इस चांद की तरह शीतल सा रहता है।। ©Jyotsana yadav

#चंचल  ये चंचल मन अशांत सा रहता है,
विचारों के अंबार लगाए रहता है।
कभी ये सूरज की रोशनी की तरह,
विचारों की ज्वालामुखी लाए रहता है
तो कभी इस चांद की तरह 
शीतल सा रहता है।।

©Jyotsana yadav

#चंचल मन

15 Love

ख्यालों में गुम हो जो बैठे थे समय बीतते चला गया निष्कर्ष कुछ नहीं निकला जब ख्यालों से हकीक़त में आए तो फ़िर से सब कुछ पहले सा मिला ©Jyotsana yadav

#ख्यालों  ख्यालों में गुम हो जो बैठे थे
समय बीतते चला गया
निष्कर्ष कुछ नहीं निकला
जब ख्यालों से हकीक़त 
में आए
तो फ़िर से सब कुछ पहले सा मिला

©Jyotsana yadav

#ख्यालों की दुनिया

14 Love

किताबों की समझ वही समझ पाया जिसने अपने जीवन में किताबों को अपनाया ज्ञान मिला जब इससे तब अच्छे बुरे का समझ आया ©Jyotsana yadav

#kitaabein #Quotes  किताबों की समझ वही समझ पाया
जिसने अपने जीवन में किताबों को अपनाया
ज्ञान मिला जब इससे
तब अच्छे बुरे का समझ आया

©Jyotsana yadav

#kitaabein

15 Love

Trending Topic