Anshu Singh

Anshu Singh

  • Latest
  • Popular
  • Video

इश्क इक नशा है और इससे ज्यादा कुछ भी नही। मेरे दिल में तुम हो , तुम्हारे सिवा कुछ भी नही। फूल और भवरे सा रिश्ता है हमारा मेरे बिना वो , उसके बिना मैं , कुछ भी नही। सजने संवरने का शौक है उसे पर बिंदी के सिवा लगाती वो कुछ भी नही। मैं दुनिया के चंद अमीर लोग में आता हूं पर मेरी दौलत में प्यार के सिवा कुछ भी नही। किसी लड़की ने tag कर दी मुझे अपनी story मेरे दोस्त इसमें गुस्सा होने वाली बात कुछ भी नही मेरा कमरा देखना चाहती हो तुम मेरे कमरे में , मेरे अरमानों के सिवा कुछ भी नहीं। तुम कहती थी , यहां ये है - यहां वो है तुम्हारे शहर में मेरे ग्वालियर जैसा कुछ भी नही। ©Anshu Singh

#Olympic2021 #Popular #gazal  इश्क इक नशा है और इससे ज्यादा कुछ भी नही।
मेरे दिल में तुम हो , तुम्हारे सिवा कुछ भी नही।
फूल और भवरे सा रिश्ता है हमारा
मेरे बिना वो , उसके बिना मैं , कुछ भी नही।
सजने संवरने का शौक है उसे 
पर बिंदी के सिवा लगाती वो कुछ भी नही।
मैं दुनिया के चंद अमीर लोग में आता हूं
पर मेरी दौलत में प्यार के सिवा कुछ भी नही।
किसी लड़की ने tag कर दी मुझे अपनी story
मेरे दोस्त इसमें गुस्सा होने वाली बात कुछ भी नही
मेरा कमरा देखना चाहती हो तुम
मेरे कमरे में , मेरे अरमानों के सिवा कुछ भी नहीं।
तुम कहती थी , यहां ये है - यहां वो है
तुम्हारे शहर में मेरे ग्वालियर जैसा कुछ भी नही।

©Anshu Singh

जिंदगी गुजर रही है आहिस्ता आहिस्ता हम तेरे जैसे हो रहे है आहिस्ता आहिस्ता तेरा हाथ थाम के ,लंबे सफर पर हम चल रहे है आहिस्ता आहिस्ता इश्क की एक ही शर्त है शायर खुद को उसमे घोल देना है आहिस्ता आहिस्ता ©Anshu Singh

#shayri  जिंदगी गुजर रही है आहिस्ता आहिस्ता 
हम तेरे जैसे हो रहे है आहिस्ता आहिस्ता
तेरा हाथ थाम के ,लंबे सफर पर
हम चल रहे है आहिस्ता आहिस्ता
इश्क की एक ही शर्त है शायर
खुद को उसमे घोल देना है आहिस्ता आहिस्ता

©Anshu Singh

#shayri

7 Love

कभी अपना , कभी पराया सा लगता है पर जैसा भी है तू मुझे अच्छा लगता है सुनो मैं तो तुम्हे अपना बना चुका हूं ये बताओ तुम्हे इस मसले पर क्या लगता है ©Anshu Singh

#Olympic2021 #shayri #gazal  कभी अपना , कभी पराया सा लगता है
पर जैसा भी है तू मुझे अच्छा लगता है
सुनो मैं तो तुम्हे अपना बना चुका हूं
ये बताओ तुम्हे इस मसले पर क्या लगता है

©Anshu Singh

तेरी बड़ी बड़ी आंखें और ये गोल सा चेहरा चांद भी शरमा जाए देखकर तेरा चेहरा तुझे झूठ बोलना नही आता तो मत बोलकर तेरे दिल का हाल बता देता है तेरा चेहरा किताबें बहुत सी नही पढ़ी हमने मगर हमसे बेहतर कोई नही पढ़ पायेगा तेरा चेहरा सारी कायनात बहुत खूबसूरत बनाई है उसने पर उसकी सबसे बेहतरीन कलाकारी है तेरा चेहरा पता है मै तुम्हे हर बात गुस्सा क्यों दिलाता है क्योंकि गुस्सा में और भी हसीन लगता है तेरा चेहरा हम जैसे के कत्ल के लिए, दो चीज़े काफी है तेरे गाल पर बने तिल और तेरा चेहरा ©Anshu Singh

#NationalSimplicityDay  तेरी बड़ी बड़ी आंखें और ये गोल सा चेहरा
चांद भी शरमा जाए देखकर तेरा चेहरा
तुझे झूठ बोलना नही आता तो मत बोलकर 
तेरे दिल का हाल बता देता है तेरा चेहरा
किताबें बहुत सी नही पढ़ी हमने मगर 
हमसे बेहतर कोई नही पढ़ पायेगा तेरा चेहरा
सारी कायनात बहुत खूबसूरत बनाई है उसने
पर उसकी सबसे बेहतरीन कलाकारी है तेरा चेहरा
पता है मै तुम्हे हर बात गुस्सा क्यों दिलाता है
क्योंकि गुस्सा में और भी हसीन लगता है तेरा चेहरा
हम जैसे के कत्ल के लिए, दो चीज़े काफी है
तेरे गाल पर बने तिल और तेरा चेहरा

©Anshu Singh

तेरी खुशबू फिजा में बिखेर दी है मैने फूलों को भी तेरी दस्ताने सुनाई है मैने तुम , मेरे घर आने की इज्जत मांग रही हो तुम्हे तो दिल में जगह दी है मैने लोग जरा सी अंगूठी से किसी को अपना बना लेते है तुम्हे तो फिर भी पायल पहनाई है मैने वो लड़की मेरी पहली मोहब्बत थी रातभर उसकी तस्वीरें zoom करके देखी है मैने ये कभी नही सोचा कि हम दोनो एक हो जाए राधा कृष्ण की कहानी सुनी है मैने ©Anshu Singh

#krishna_flute #shayri #jindgi  तेरी खुशबू फिजा में बिखेर दी है मैने
फूलों को भी तेरी दस्ताने सुनाई है मैने 
तुम , मेरे घर आने की इज्जत मांग रही हो
तुम्हे तो दिल में जगह दी है मैने
लोग जरा सी अंगूठी से किसी को अपना बना लेते है
तुम्हे तो फिर भी पायल पहनाई है मैने
वो लड़की मेरी पहली मोहब्बत थी
रातभर उसकी तस्वीरें zoom करके देखी है मैने
 ये कभी नही सोचा कि हम दोनो एक हो जाए
राधा कृष्ण की कहानी सुनी है मैने

©Anshu Singh
#romanticshayari #lovebeat #Couple
Trending Topic