VIJAY_SHARMA

VIJAY_SHARMA

शायर नही हूँ मैं बस कुछ शब्दों का हिसाब रखता हूँ अपने कोरे कागज पर मेरी कलम के जज्बात रखता हूँ लबों पे अपनी हंसी चेहरे पर लोगो के मुस्कराहट रखता हूँ शा-यरी में टूटे शब्द है मेरे लेकिन शायराना मिजाज रखता हूँ

https://www.instagram.com/p/Cc6yLD3JT0g/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Latest
  • Popular
  • Video

तेरे सादगी भरे हुश्न की तारीफ क्या ही करू तेरे सादगी भरे हुश्न की तारीफ क्या  ही करू तेरा प्यार लाखो में एक है मेरी मोटो इस प्यार की तारीफ भला मैं क्या ही करू ।। ©VIJAY_SHARMA

#hindi_poetry #UskeHaath #shayri #लव #Hindi  तेरे सादगी भरे हुश्न की तारीफ क्या ही करू
तेरे सादगी भरे हुश्न की तारीफ क्या  ही करू
तेरा प्यार लाखो में एक है मेरी मोटो 
इस प्यार की तारीफ भला मैं क्या ही करू ।।

©VIJAY_SHARMA
#happybirthdaykrishna #vijaysharmapoetry #शायरी #krishna_flute #lordkrishna #janmashtami  बंशी की धुन में सारा संसार बसता है
मेरे कान्हा सबके दिल मे बसता है 

बंशी जिनके अधर  साजे है
माथे पे मोर मुकट विराजे है
स्वागत में मैंने फूल बरसाये है
आज देवकी घर मेरे कान्हा आये हैं ।।


फूलो की खुशबू ने न जाने कौनसा इत्र बिखेरा है ,
आज मेरे श्याम बाबा का दरबार जोरो से महक रहा है ।।

©VIJAY_SHARMA

💞👏🏻 मूर्ति में तुझे क्या देखूं ; तू नूर बनकर नैनो👁 में समाया है💞 💞अब जिधर देखता हूँ प्यारे; उधर तूने अपना रूप बनाया है….💞 इस आशिकी को कौन समझे; जगने बहुत ठुकराया है… पर गम नहीं किसी के रूठ जाने का;😔🙏 क्योंकी मेरे श्याम ने मुझे अपनाया है!😊💞 💞 🙏🏻🙏🏻जय श्री श्याम प्रभु जी🙏🏻🙏🏻💞 ©VIJAY_SHARMA

#शायरी #jayshreekrishna #krishna_flute #nojohindi #Shayar  💞👏🏻 मूर्ति में तुझे क्या देखूं ;
तू नूर बनकर नैनो👁 में समाया है💞
💞अब जिधर देखता हूँ प्यारे;
उधर तूने अपना रूप बनाया है….💞
इस आशिकी को कौन समझे;
जगने बहुत ठुकराया है…
पर गम नहीं किसी के रूठ जाने का;😔🙏
 क्योंकी मेरे श्याम ने मुझे अपनाया है!😊💞

💞 🙏🏻🙏🏻जय श्री श्याम प्रभु जी🙏🏻🙏🏻💞

©VIJAY_SHARMA

🙏💕 राधे कृष्णा 💕🙏 प्रेमी मेरे कृष्णा से बडा ना कोई, सखा मेरे कृष्णा से बडा ना कोई l हर दिल में प्रेम बनकर धड़कता है वो, छलिया मेरे कृष्ण से बड़ा ना कोई l 🙏💕राधे_श्याम 💕🙏 ©VIJAY_SHARMA

#vijaysharmapoetry #शायरी #jayshreekrishna #lordkrishna #vijaysharma  🙏💕 राधे कृष्णा 💕🙏

प्रेमी मेरे कृष्णा से बडा ना कोई,
सखा मेरे कृष्णा से बडा ना कोई l
हर दिल में प्रेम बनकर धड़कता है वो,
छलिया मेरे कृष्ण से बड़ा ना कोई l
🙏💕राधे_श्याम 💕🙏

©VIJAY_SHARMA
#vijaysharmapoetry #शायरी #loveyoupapa #vijaysharma #FathersDay #FatherLove  तेरा बेटा हूँ बापू यू न हिम्मत हारूँगा 
दिया जो होंसला तुमने उससे अपनी जिंदगी तारूँगा
सच तो है ईश्वर अल्लाह सब है पिता समान
पर एक तू ही नही तो फिर कहा है मेरा भगवान ।।

©VIJAY_SHARMA
#vijaysharmapoetry #शायरी #vijaysharma #Instagram #nojohindi #Problems  ये प्यार है साहिबा , इसमें प्यार की झोपड़ी भी किसी महल से कम नही होती है ।।
"प्यार की नजर"

©VIJAY_SHARMA
Trending Topic